Connect with us

BOLLYWOOD

2 साल पहले हुआ था सुशांत सिंह राजपूत का निधन, अभी तक नहीं सुलझी है गुत्थी

Published

on

14 जून 2020 का दिन भूले नहीं भूलाया जा सकता। आज से ठीक दो साल पहले ये दिन बॉलीवुड की दुनियां के लिए काला दिन साबित हुआ था। आज सुशांत सिंह राजपूत के निधन को पूरे 2 साल हो गए है। सुशांत सिंह राजपूत के परिवार और उनके लाखों फैन्स आज तक उनके निधन के सदमें से बाहर नहीं आ पाए हैं।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत किसी रहस्य से कम नहीं, जिससे आजतक पर्दा नहीं उठ सका है। हांलाकि उनके परिवार और चाहनेवाले आज भी न्याय की आस लगाए हुए हैं। सुशांत के निधन से इंडस्ट्री को काफी बड़ा नुकसान हुआ था। एक्टर के निधन ने सभी को हिलाकर रख दिया था। 14 जून 2020 को सुशांत अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। उनकी मौत आत्महत्या बताई गई थी। एम्स की जांच में भी आत्महत्या की पुष्टि हुई। लेकिन उनके परिवार और चाहने वालों को लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकते।

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत के निधन की जांच में सबसे पहले शक के घेरे उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती आईं। एक्टर की मौत का केस देखते ही देखते ड्रग्स की ओर मुड़ गया। जहां बॉलीवुड के कई बड़े सितारे इसकी चपेट में आए।

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने 29 जुलाई 2020 को पटना के राजीव नगर थाने में बेटे की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती सहित छह लोगों के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने व पैसे के लेन-देन की एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद 29 जुलाई को पटना पुलिस की टीम जांच के लिए मुंबई गई।

Advertisement

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

हालांकि, पटना की पुलिस टीम को महाराष्ट्र पुलिस से का साथ नहीं मिला। लेकिन कदम-कदम पर मुश्किलें जरूर मिली। दोनों राज्यों की सरकारें भी आमने-समाने नजर आईं। सुशांत की हत्या की जांच के लिए मुंबई गई बिहार पुलिस की टीम ने इसमें ईडी की मदद की। इसी दौरान ईडी को रिया च्रक्रवर्ती सहित कई अन्य के ड्रग सिंडिकेट से संबंधों का पता चला। फिर ईडी के कहने पर इस मामले में एनएसबी ने 26 अगस्त को एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। 04 सितंबर 2020 को एनसीबी ने रिया व उनके भाई शौविक तथा सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया।

nps-builders

लगभग एक महीने की पूछताछ के बाद ईडी के सूत्रों ने कहा था कि रिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं कि उन्होंने कोई मनी लॉन्ड्रिंग की है। इस बात के भी कोई सबूत नहीं हैं कि वह सुशांत के पैसे में हेराफेरी कर रही थीं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई, एनसीबी और ईडी तीनों केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं। अभिनेता की मौत का मामला आत्महत्या और फिर हत्या से होता हुआ मामला ड्रग्स एंगल पर चला गया। इस केस में कई नाम जुड़े लेकिन अभी तक सुशांत के निधन की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है।

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की बरसी पर रिया ने पोस्ट की अनदेखी तस्वीरे, कहा- हर दिन याद आते हो

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी मेहनत और टैलेंट के दम बदौलत एक मुकाम बनाते हैं। इन्हीं में से एक थे सुशांत सिंह राजपूत। जिन्होंने अपने दम पर फिल्मी दुनिया पर राज किया। दर्शकों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई थी। आज सुशांत सिंह राजपूत की दूसरी पुण्यतिथि है। फैन्स उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं।

Advertisement

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty)

Advertisement

जहां फैंस और कई सेलेब्स दिवगंत एक्टर को याद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सुशांत की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने भी एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की है। पिक्चर्स में देखा जा सकता है कि रिया और सुशांत किसी वेकेशन ट्रिप पर हैं। जहां एक पिक्चर में रिया सुशांत को किस कर रही हैं तो दूसरी तस्वीर में एक्टर उनके साथ रोमांटिक पोज दे रहे हैं।

Advertisement

इन तस्वीरों के साथ रिया ने लिखा है कि, ‘Miss you every day’। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुशांत और रिया की लव स्टोरी की शुरुआत साल 2018 में हुई थी। ऐसा बताया जाता है कि एक्ट्रेस फिर सुशांत के साथ लिव इन में रहने लगी थी। हालांकि सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले ही रिया उनका फ्लैट छोड़ कर चली गई थीं।

जानकारी के लिए आपको बता दें साल 2020 में 14 जून के दिन ही सुशांत का शव उनके फ्लैट में मिला था। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने आत्महत्या कर ली थी। हालांकि सुशांत ने ऐसा क्यों किया आज तक यह वजह सामने नहीं आई है। फैंस के लिए आज भी सुशांत की मौत एक पहेली बनी हुई है।

Advertisement

Source : E24Bollywood & India TV

Genius-Classes

Advertisement
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BOLLYWOOD

60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी

Published

on

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेता आशीष विद्यार्थी का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है. गुरुवार को हिन्दी फिल्मों के ये फेवरेट विलेन सोशल मीडिया पर सुर्खियों हैं, इसका कारण कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनकी शादी है. आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में असम रहने वाली रूपाली बरूआ के साथ शादी रचाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूपाली एक फैशन सेक्टर से जुड़ी हुई हैं, कोलकाता में उनका एक अपस्केल फैशन स्टोर है. दोनों की नेटवर्थ करोड़ों में है.

करोड़ों के मालिक हैं अभिनेता

Advertisement

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता आशीष विद्यार्थी न केवल बॉलीवुड, बल्कि तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम फिल्मों में अभिनय के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता की नेटवर्थ लगभग 10 मिलियन डॉलर या करीब 82 करोड़ रुपये है. अभिनेता की मंथली इनकम की बात करें तो ये करीब 10 लाख रुपये से ज्यादा है. एक फिल्म में अभिनय करने के लिए वे 25 लाख से 1 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. उन्होंने अब तक 11 विभिन्न भाषाओं में लगभग 300 फिल्मों में काम किया है.

आशीष विद्यार्थी की पहली शादी गुजरे जमाने की अभिनेत्री शकुंतला बरुआ की बेटी राजोशी बरुआ से हुई थी. अब 60 की उम्र में दूसरी शादी करने के बाद उन्होंने कहा कि जिंदगी के इस पड़ाव पर, रुपाली से शादी करना एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी फीलिंग है. ये शादी एक सादा समारोह में 25 मई गुरुवार को हुई, जिसमें कुछ करीबी लोग मौजूद रहे.

Advertisement

रूपाली के पास इतनी संपत्ति

रुपाली बरूआ उम्र में आशीष विद्यार्थी के काफी छोटी हैं, वे 33 साल की हैं. इसके साथ ही संपत्ति की बात करें तो इसमें भी बड़ा अंतर है. रिपोर्ट्स की मानें तो रूपाली बरुआ की कुल संपत्ति लगभग 1 मिलियन डॉलर या तकरीबन 8 करोड़ रुपये है. रूपाली की आय मुख्य रूप से उनके मॉडलिंग असाइनमेंट, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया के जरिए होती है. वे एक फेमस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं.

Advertisement

आशीष विद्यार्थी, जो बॉलीवुड में अपनी खलनायक की भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय हैं, उनका जन्म 19 जून, 1962 को दिल्ली में हुआ था. 1986 में शुरू हुए करियर में, आशीष विद्यार्थी कई हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, अंग्रेजी, ओडिया, मराठी और बंगाली फिल्मों में दिखाई दिए. हाल ही में एक्‍टर अम‍िताभ बच्‍चन और रश्मिका मंदाना स्‍टारर फिल्‍म गुडबाय में भी नजर आए हैं. प‍िछले कुछ समय से एक्‍टर सोशल मीड‍िया काफी एक्‍ट‍िव हैं और फूड ब्‍लॉग‍िंग भी करते हैं.

Source : Aaj Tak

Advertisement

nps-builders

Continue Reading

BOLLYWOOD

वकील के दमदार रोल में मनोज बाजपेयी का जलवा, सच्ची घटना से प्रेरित है फिल्म

Published

on

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी खुद को अलग-अलग किरदारों में ढालने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है। ऐसे में अब एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ का ट्रेलर रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है।

मनोज बाजपेयी के फिल्म का धांसू ट्रेलर दर्शकों के बीच खूब चर्चा में है। फैंस ने ट्रेलर को खूब प्यार दिया है। ट्रेलर में पावर और विल पावर की लड़ाई देखने को मिल रही है। इसमें एक्टर एक वकील के किरदार में हैं जो ढोंगी बाबा के खिलाफ यौन शोषण का केस लड़ते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में देखा गया कि तमाम मुश्किलों के बीच वकील न्याय और सच की लड़ाई लड़ने के लिए डटा हुआ है। फिल्म की कहानी एक लड़की को न्याय दिलाने के लिए अपनी जी तोड़ कोशिश करते वकील के ईर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी।

Advertisement

Advertisement

फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ कोर्ट रूम ड्रामा से घिरी हुई है। इसमें एक आम और साधारण वकील पॉपुलर बाबा की असलियत का पर्दाफाश करने की जंग लड़ता दिखाई देगा। इसके साथ ही बाबा की असल छवि को उजागर करके लड़की को न्याय दिलाने की कोशिश पूरी फिल्म में दिखाई देगी। मेकर्स का दावा है कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में एक्टर वकील पूनम चंद सोलंकी का रोल अदा कर रहे हैं।

nps-builders

बता दें कि मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ 23 मई को ओटीटी पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है। इसके राइटर दीपक किंगरानी है। दर्शकों को ट्रेलर खूब भा रहा है, इसके साथ ही कमेंट्स में मनोज बाजपेयी के दमदार एक्टिंग की जमकर तारीफ की जा रही है।

Advertisement

Source : R Bharat

Advertisement
Continue Reading

BIHAR

वीडियो : प्यार में भइनी पागल हो… बिहार के अमरजीत ने गाया ‘पसूरी’ का भोजपुरी वर्जन

Published

on

सिंगर अली सेठी और शाए गिल का गाना ‘पसूरी…’ तो हर किसी ने सुना है. इसे खासकर पार्टियों में तो खूब सुना जा रहा है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर ये गाना भोजपुरी में गाया जाए तो कैसा होगा? कई लोग कहेंगे कि ये गाने के साथ गलत छेड़छाड़ होगी लेकिन हाल में इसे जिस तरह गाया वह बेहद खूबसूरत है. कुछ समय पहले ‘दिल दे दिया है..’ गाकर इंटरनेट पर छाए बिहार के अमरजीत जयकर ने इस बार ‘पसूरी’ को भोजपुरी में गाया है.

पसूरी.. भोजपुरी वर्जन वायरल

Advertisement

अमरजीत ने ट्विटर पर खुद इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ‘पसूरी भोजपुरी वर्जन, शायद अच्छा लगेगा, कुछ अलग सा लिखा है और गाया है.’ गुरुवार को ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं. अमरजीत के इस गाने पर ट्विटर पर लोगों ने जमकर प्यार बरसाया है. एक यूजर ने लिखा- बेहद शानदार, आपको इस तेजी से बढ़ता देखकर अच्छा लगा. एक और यूजर ने लिखा- ये लड़का गजब है. देश के कोने- कोने में टैलेंट है.

दिल दे दिया है… गाकर चर्चाओं में आए थे अमरजीत

Advertisement

बीते दिनों बिहार के समस्तीपुर जिले के अमरजीत जयकर हाथ में ब्रश लेकर फिल्म ‘मस्ती’ का गाना “दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे” गाकर चर्चा में आ गए थे. ये गाना गाने के बाद अमरजीत रातोंरात स्टार बन गए. लाखों लोगों को यह गाना लुभा रहा था. इसके बाद अमरजीत ने सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर गांव में ही अपनी सुरीली आवाज में गाने गाकर पोस्ट करना शुरू किया था. धीरे-धीरे अमरजीत के फॉलोअर्स बढ़ने लगे.

सारेगामा रियलिटी शो में दिया ऑडिशन

Advertisement

अमरजीत गांव में ही हिंदी गानों पर अपने गानों को फिल्माकर सोशल मीडिया अकाउंट पर डालना शुरू किया था. इस बीच उन्होंने 11 फरवरी को बॉलीवुड सिंगर और सारेगामा रियलिटी शो की जूरी के सामने ऑनलाइन ऑडिशन भी दिया है, जिसमें जूरी के सदस्यों ने भी अमरजीत के गाने के तरीकों को सराहा. आज की तारीख में अमरजीत जयकर फिल्मी दुनिया के कई स्टार के साथ-साथ सोशल मीडिया पर कई लोगों के दिल जीत रहे हैं.

सोनू सूद की फिल्म में गाने का ऑफर

Advertisement

अपने पहले वीडियो के बाद से ही अमरजीत इतने चर्चित हो गए थे कि एक्टर सोनू सूद ने उनसे बात करके उन्हें अपनी फिल्म में गाना गाने के लिए बुलाया. अमरजीत को सोनू सूद की फिल्म फतेह में गाने का ऑफर मिला है.

बताते चलें कि अमरजीत के हर गानों के पीछे का बैकग्राउंड सुदूर देहाती वाला दर्शया जाता है. ये अंदाज भी सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद आ रहा है. अमरजीत कभी गांव के खेत खलिहानों में तो कभी घर के अंदर तो कभी छोटे छोटे बच्चों के साथ अपने बिहारी अंदाज़ में गाना गाते हुए नजर आता है. यही कारण है कि सिंगर अमरजीत के सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों फॉलोअर्स जुड़ गए हैं.

Advertisement

Source : Aaj Tak

nps-builders

Advertisement
Continue Reading
VIRAL3 hours ago

पिता ने ज्यादा दहेज़ दिया तो महिला ने पति-सास के लिए खाना बनाने से किया इंकार, कहा- नौकरानी रख लो

BIHAR8 hours ago

वौष्णों देवी जा रही बस खाई में गिरी, बिहार के 10 लोगों की मौत, 56 घायल

INDIA1 day ago

नेविगेशन सैटेलाइट एनवीएस-1 का प्रक्षेपण सफल, अब सेना होगी और सशक्त

BIHAR1 day ago

बिहार : घर के कुत्ते ने सुलझाया रेप-मर्डर का ब्लाइंड केस, फिर ऐसे क्रिमिनल तक पहुंची पुलिस

BIHAR1 day ago

राजद के बयान पर सुशील मोदी का पलटवार, बोले- 2024 में RJD-JDU के लिए ताबूत की एडवांस बुकिंग शुरू

SPORTS1 day ago

CSK और GT फैंस के लिए खुशखबरी, आज IPL Final में बारिश नहीं डालेगी खलल; जानें मौसम का हाल

MUZAFFARPUR2 days ago

इंद्रप्रस्थ स्कूल में समर कैंप तथा अंतरराष्ट्रीय विनिमय कार्यक्रम का आयोजन

INDIA2 days ago

हिरासत में लिए गए पहलवान, जंतर-मंतर से दिल्ली पुलिस ने उखाड़े तंबू

BIHAR2 days ago

अब सिग्नल तोड़ने पर ई-चालान के साथ जाएगी वाहन की तस्वीर

BIHAR2 days ago

अब मोबाइल पर मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी, सीएम नीतीश कुमार ने ‘मौसम बिहार’ मोबाइल ऐप किया लॉन्च

BOLLYWOOD5 days ago

60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी

MUZAFFARPUR2 weeks ago

बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम

BIHAR1 week ago

8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्‍कान

INDIA2 weeks ago

बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना

BIHAR3 weeks ago

वैशाली में NH-28 पर भीषण सड़क हादसा, ओवरटेक कर रही कार ट्रक से जा भिड़ी; एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

SPORTS4 weeks ago

गौतम गंभीर से लड़ाई के बाद विराट कोहली का पहला बयान आया सामने

VIRAL2 weeks ago

हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा

BIHAR1 week ago

UPSC में बिहार की बादशाहत कायम … बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया को मिला दूसरा रैंक

AUTOMOBILES2 weeks ago

10 साल की वारंटी और कीमत बेहद कम! हौंडा ने इन राज्यों में स्पेशल प्राइस में लॉन्च की ये सस्ती बाइक

EDUCATION3 weeks ago

CBSE रिजल्ट में इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल ने कायम किया कीर्तिमान, 60 से ज्यादा बच्चों ने पाए 90% से अधिक अंक

Trending