VIRAL
एक्टर पुनीत राजकुमार के शव के सामने फूट-फूट कर रोईं पत्नी और बेटी, इमोशनल वीडियो वायरल

कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार के निधन की खबर ने इंडस्ट्री, फैंस और परिवार को हिलाकर रख दिया है। कई लोग तो आज तक 46 की उम्र में उनके दुनिया से चले जाने की खबर पर .यकीन नहीं कर पा रहे हैं। उनका निधन हार्ट अटैक का कारण हुआ था। वहीं, उनके अंतिम संस्कार का एक बेहद इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में पुनीत की पत्नी और बेटी फूट-फूट कर रोती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखने वालों की आंखें भी नम हो गई हैं।
#PuneethRajkumar Daughter 💔 pic.twitter.com/hmlEjVjhFF
— 🟣 Basheer Ahamed (@KombaiBasheer) October 30, 2021
फूट-फूट कर रोईं बेटी
पुनीत राजकुमार के अंतिम संस्कार के दौरान फैंस और सेलेब्रिटीज का सैलाब देखने को मिला। कई लोग उनके अंतिम दर्शन पर पहुंचे थे। इस दौरान पुनीत की पत्नी और बेटी पहुंचीं तो शव के सामने दोनों के आंसू छलक पड़े, दोनों फूट-फूट कर रोईं। उन्हें देखकर वहां पर मौजूद कई लोग भी आंसू नहीं रोक पाए। सोशल मीडिया पर भी जब ये वीडियो सामने आया तो हर कोई इस भावुक लम्हे को देख इमोशनल होता नजर आया। यहां देखें वायरल हो रहा ये वीडियो-
View this post on Instagram
No words can express the pain….
DHRITI, Daughter of Late Puneeth Rajkumar. 😞😢.#PuneethRajkumar #Appu #PowerStar #Shivarajkumar pic.twitter.com/OTm16WWbhH
— aQeel (@aqeeltweet) October 31, 2021
फैंस का भी वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि पुनीत राजकुमार का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए कांतीराव स्टेडियम में रखा गया था। उनकी लाडली बेटी अमेरिका से लौटी थीं। पिता को आखिरी बार देखकर बेटी बुरी तरह टूट गईं उनके आस-पास मौजूद लोगों ने उन्हें किसी तरह संभाला। पुनीत के निधन के बाद कई फैंस का इमोशनल वीडियो वायरल होता देखा गया है। हर कोई ये कहता दिखाई दे रहा है कि पुनीत अपनी फिल्मों और काम के जरिए हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे।
Source : Hindustan
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
VIRAL
मोबाइल के लिए शौहर को छोड़ आई सबा .. सोशल मीडिया चलाने से रोकने पर साले ने तान दी बन्दूक

मोबाइल आज लोगों की जिंदगी में कितना अहम हो गया है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक दुल्हन ने अपने पति को इसलिए छोड़ दिया क्योंकि फ़ोन चलाने के लिए उसे अपने पति का रोक टोक पसंद नहीं आया।
मामला इतना बढ़ गया कि बात थाने तक पहुँच गई। लेकिन नई नवेली दुल्हन ने पति के सामने मोबाइल को चुना और पति को छोड़ दिया। घटना हाजीपुर की है। लड़की की शादी के अभी 15 दिन भी नहीं हुए थे। वो हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी। जिस वजह से पति ने टोकना शुरू कर दिया। पति की ये रोक-टोक महिला को नागवार गुजरी। दोनों में लड़ाईयां होने लगी। बस फिर क्या था महिला ने मायके से अपने भाई को बिला लिया।
उसका भाई अपनी बहन के ससुराल पहुंचा कर सीधा अपने जीजा पर बन्दुक तान दिया। मामला थाने में पहुंचा। पुलिस ने भाई को गिरफ्तार कर हथियार जब्त कर लिया है। जबकि दुल्हन अपना ससुराल छोड़कर मायके चली गयी है।
हाजीपुर के लालगंज थाना इलाके में रहने वाले इलियास की शादी वहीँ की सबा खातून के साथ हुआ था। बड़ी धूम धाम से दोनों का निकाह कराया गया था। ससुराल आने के बाद सबा पूरे दिन मोबाइल लेकर बैठी रहती थी। जिसके बाद शौहर इलियास ने उसे पूरे दिन फेसबुक, इंस्टाग्राम चलाने से रोका तो उसने अपने मायके वालों को बुला लिया। सबा ने अब अपने पति को छोड़ दिया है क्योंकि उसके लिए मोबाइल ज्यादा जरुरी है। वहीँ बेचारा शौहर अपनी पत्नी को जाते हुए देखता रहा।
VIRAL
पिता ने ज्यादा दहेज़ दिया तो महिला ने पति-सास के लिए खाना बनाने से किया इंकार, कहा- नौकरानी रख लो

यूपी के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ तो पत्नी ने पति के सामने अजीबोगरीब तर्क रख दिए। मामला इतना बढ़ गया कि परिवार परामर्श केंद्र में कॉउंसलिंग के लिए पहुँच गया। महिला ने काउंसलर के सामने कहा कि वह खाना नहीं बनाएगी क्योंकि उसके पापा ने शादी में दहेज़ दी थी।
महिला ने अपने पति से कहा कि वह दहेज़ में दिए हुए पैसों से नौकरानी रखे ले या फिर खुद बनाकर खाये और उसे भी खिलाए। जबसे यह मामला सामने आया है लोगों को सुनकर हैरानी हो रही है। पत्नी ने काउंसलर को बताया कि उसके पिता ने शादी में बहुत दहेज़ दिया है। उसे खाना बनने नहीं आता है, इस वजह से वह घर का कोई काम नहीं करेगी। इसके अलावा पति और सास को खाना बनाकर नहीं देगी। बताया जा रहा है कि महिला की शादी को तीन साल हो गए हैं लेकिन वह घर का काम नहीं करना चाहती है।
VIRAL
सिर्फ फोन खोजने के लिए फूड इंस्पेक्टर ने बाँध से निकलवाया 21 लाख लीटर पानी, सेल्फी लेते हुए डैम में गिरा था

छत्तीसगढ़ के कांकेर से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है। जहां के अफसर ने अपने मोबाइल को डैम से निकालने के लिए डैम का 21 लाख लीटर पानी बहा दिया। मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। जिसके बाद कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने शुक्रवार को उक्त अफसर को निलंबित कर दिया। इसके अलावा जल संसाधन विभाग के एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करके 24 घंटे में जवाब मांगा गया है।
बता दें कि पूरा मामला 21 मई का है। जब फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने परलकोट डैम गए थे। वहां उनका डेढ़ लाख का मोबाइल पानी में गिर गया। अगले दिन आसपास के लोगों और गोताखोरों को पानी से मोबाइल ढूंढने के लिए लगाया गया लेकिन वह नहीं मिला। जिसके बाद 4 दिनों तक पंप के जरिए डैम का पानी बहाया गया। इसके बाद जाकर मोबाइल फ़ोन मिला।
शिकायत मिलने के बाद सिंचाई अफसर मौके पर पहुंचे और उन्होंने डैम से पानी निकलवाना बंद करवाया। लेकिन तब तक 6 फ़ीट यानी कि लगभग 21 लाख लीटर पानी निकल चुका था। वहीं दूसरी तरफ फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास का कहना है कि उनके मोबाइल फ़ोन में विभागीय जानकारी थी, जिस वजह से उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। पानी में गिरने से उनका फ़ोन बंद हो गया है।
-
BOLLYWOOD7 days ago
60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी
-
MUZAFFARPUR2 weeks ago
बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम
-
BIHAR1 week ago
8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्कान
-
INDIA2 weeks ago
बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना
-
BIHAR4 weeks ago
वैशाली में NH-28 पर भीषण सड़क हादसा, ओवरटेक कर रही कार ट्रक से जा भिड़ी; एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
-
SPORTS4 weeks ago
गौतम गंभीर से लड़ाई के बाद विराट कोहली का पहला बयान आया सामने
-
BIHAR1 week ago
UPSC में बिहार की बादशाहत कायम … बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया को मिला दूसरा रैंक
-
VIRAL2 weeks ago
हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा