आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘आप’ को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ईश्वर उनकी पार्टी को देश का नंबर एक बनाने का काम करना चाहता है। परोक्ष रूप से 2024 लोकसभा चुनाव के लिए संदेश देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘राष्ट्रविरोधी’ ताकतें उनको रोकना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग जेल जाने से डरते हैं वे आम आदमी पार्टी को छोड़ दें। कार्यकर्ताओं को संघर्ष का मंत्र देते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनके खून का कतरा-कतरा देश के काम आएगा। उनके भाषण का यह हिस्सा पूर्व प्रधानमंत्री ‘इंदिरा गांधी’ की बात याद दिलाता है।

अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर जेल में बंद मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को भी याद किया और कहा कि यदि वह होते तो खुशी में चार चांद लग जाते। केजरीवाल ने कहा, ‘वह संघर्ष कर रहे हैं देश के लिए। इस वक्त सारी राष्ट्रविरोधी ताकतें, जो इस देश की तरक्की नहीं चाहती, वह सारी ताकतें मिलकर आम आदम पार्टी का विरोध कर रही है। मनीष सिसोदिया की क्या गलती है। सिसोदिया का कसूर था कि उसने गरीबों के बच्चों को सपने दिखाए। जैन साहब का यह कसूर था कि उनका कहना था कि सबको अच्छा इलाज मिलना चाहिए। उसने सपना देखा था देश के लिए। लेकिन वह बेचारा नहीं भगत सिंह का चेला है। सारी राष्ट्र विरोधी ताकतें आम आदमी पार्टी को रोकना चाहती है। लेकिन ऊपर वाला हमारे साथ है।’

केजरीवाल ने संतोष कोली जैसी नेताओं को याद किया और कहा किइस पूरी यात्रा में बहुत से लोग हैं जिन्होंने बहुत संघर्ष किया और कुर्बानी दी। बहुत से साथियों ने डंडे खाए, जेल गए। बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्होंने बहुत संघर्ष किया। अच्छी नौकरियां छोड़कर आ गए। वे सभी बहुत खुश हैं कि जिस तरह दिल्ली और पंजाब में शासन का मॉडल दिया गया है, उनके सपने पूरे हो रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के तीन स्तंभ कट्टर ईमानदारी, कट्टर देशभक्ति और इंसानियत है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिखा दिया कि ईमानदारी से चुनाव जीता जा सकता है और सरकार चलाई जा सकती है।

2024 के लिए क्या दिया संदेश
अरविंद केजरीवाल ने 2024 या लोकसभा चुनाव का जिक्र किए बिना कहा कि भगवान उन्हीं की पार्टी को भारत को नंबर एक देश बनाने का काम देना चाहता है। उन्होंने कहा, ‘भगवान हमसे कुछ कराना चाह रहा है। हम सबका सपना है कि भारत दुनिया का नंबर एक देश बने। हमारे लोगों में क्षमता है। भगवान भारत को दुनिया का नंबर एक देश हमारे हाथ से ही बनाना चाहता है। देश की राजनीति के अंदर आप ने नई दिशा दी है।’ उन्होंने कहा कि आप की वजह से ही अब सभी पार्टियां शिक्षा, अस्पताल और मुफ्त बिजली की बात करने लगी है।

nps-builders

केजरीवाल ने कहा कि जिन लोगों के मन में पद, पैसे या प्रतिष्ठा की इच्छा हो वे या तो इरादा बदल लें या आम आदमी पार्टी छोड़ दें। उन्होंने यह भी कहा कि सबको जेल जाना पड़ेगा। कम से कम 10 महीने जेल में जाने को तैयार रहना होगा। किसी के मन में डर है तो आम आदमी पार्टी छोड़ देना। केजरीवाल ने कहा, ‘भगवान से प्रार्थना करता हूं कि इस देश की सेवा के लिए यह जान चली जाए तो अपने को सौभाग्यशाली समझूंगा। मेरे शरीर के खून का कतरा-कतरा इस देश के लिए शहीद हो जाए तो अपने को सौभाग्यशाली समझूंगा।’

क्या थी इंदिरा गांधी की बात?
इंदिरा गांधी ने कहा था, ‘मुझे चिंता नहीं कि मैं जीवित रहूं या नहीं रहूं। जब तक मुझ में सांस है तब तक सेवा में ही जाएगी। और जब मेरी जान जाएगी तो मैं कह सकती हूं कि एक एक खून का कतरा जितना मेरा है, वह एक एक खून एक भारतो को जीवित करेगा।’ इंदिरा गांधी ने अपनी हत्या से महज एक दिन पहले अंतिम भाषण में यह बातें कहीं थीं। वह 30 अक्टूबर 1984 को भुवनेश्वर के परेड ग्राउंड में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहीं थीं। इंदिरा के भाषण का यह हिस्सा काफी मशहूर है।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *