वैशाली जिले के हाजीपुर के जढ़ुआ से बेगूसराय जिला स्थित बछवाड़ा तक एनएच 122 बी सड़क के दस मीटर चौड़ीकरण करने का रास्ता साफ हो गया है। पहले चरण में इस एनएच के महनार के पास से बछवाड़ा तक 42 किलोमीटर तक की सड़क चौड़ी की जाएगी। इसके लिए निर्माण एजेंसी पहले से चयनित है। लेकिन, केंद्रीय वन पर्यवरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की अनुमति को लेकर कार्य शुरू नहीं हो रहा था।

अब मंत्रालय ने इसकी सहमति दे दी है। इसका विधिवत आदेश इसी माह जारी होगा। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। लंबे समय से राज्य को इस अनुमति का इंतजार था। एनएच 122 बी की कुल लंबाई 72.38 किलोमीटर है। पहले चरण में 42 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण होगा। इस एनएच के शेष हिस्से जो हाजीपुर से जढुआ से शुरू होता है, इसके चौड़ीकरण की अनुमति केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से ली जा रही है। इसका प्रस्ताव केंद्र को भेज दिया गया है। एनएच 122 बी के चौड़ीकरण कार्य में 2542 पेड़ को काटे जाने हैं और 7600 पेड़ को कहीं और ले जाकर लगाना है। इसकी अनुमति केंद्रीय वन पर्यवरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से ली गई है। उक्त 42 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण कार्य में 18 माह का समय लगेगा। इसके निर्माण में 266 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जढ़ुआ से बछवाड़ा के बीच दो लेन की 10 मीटर चौड़ी सड़क दो चरणों में बननी है।

वर्तमान में यह सड़क पांच मीटर ही चौड़ी है। जिस कारण छोटे-बड़े वाहनों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क का चौड़ीकरण होने के बाद से लोगों को आवागमन करने में काफी सहूलियत होगी।

वैशाली, समस्तीपुर व बेगूसराय के लोगों को होगा लाभ

यह सड़क वैशाली, समस्तीपुर और बेगूसराय जिले से गुजरती है। इसी कारण सड़क बन जाने से इन तीनों जिलों को सबसे अधिक लाभ होगा। साथ ही आसपास के जिले के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा। दूसरी ओर हाजीपुर से राजधानी पटना नजदीक में है। इस तरह सड़क के चौड़ीकरण हो जाने से पटना से बेगूसराय तक आने-जाने का रास्ता सुगम होगा।

Source: Hindustan

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *