Connect with us

SHOPPING

3 हज़ार से ज़्यादा की छूट पर खरीदें Xiaomi के सस्ते फोन, आज है आखिरी दिन

Published

on

Flipkart Big Shopping Days Sale का आज आखिरी दिन है. इस सेल में ग्राहक स्मार्टफोन के साथ-साथ कई प्रोडक्ट्स को बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं. मगर हम बात कर रहे हैं शियोमी स्मार्टफोन्स की जिन्हें इस सेल में भारी छूट पर खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं Xiaomi में किस फोन पर कितने का फायदा उठाया जा सकता है.

Redmi 6
फ्लिपकार्ट सेल में रेडमी 6 पर 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है. इस फोन के दो वेरिएंट मौजूद हैं, जिसमें 3 जीबी+ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की असल कीमत 7,999 रुपये है, मगर ग्राहक सेल में इस फोन को सिर्फ 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं Redmi 6 का 3 जीबी+ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,499 रुपये के बजाय 7,499 रुपये में घर ला सकते हैं. ख़रीदने के लिए यहाँ क्लिक करे।

Advertisement

 

Redmi Note 6 Pro
रेडमी नोट 6 प्रो के 6 जीबी+64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है. डिस्काउंट के बाद इस फोन को 13,999 रुपये में उपलब्ध कराया ज रहा है. इसके अलावा पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी मिल रहा है. ख़रीदने के लिए यहाँ क्लिक करे।

Advertisement

Mi A2
Mi A2 के दोनों वेरिएंट पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. लेकिन अगर इसके 6 जीबी+ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट खरीदने पर यदि पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. Mi A2 के 4 जीबी+ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट डिस्काउंट के बाद 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. साथ ही पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 1,000 रुपये का कैशबैक भी है.

Poco F1
Poco F1 का 6 जीबी+ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 2,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. वहीं, Poco F1 के 8 जीबी+ 256 जीबी स्टोरेज और इसके केलवर एडिशन पर 3,000 रुपये की छूट मिल रही है. 8 जीबी+ 256 जीबी स्टोरेज की असल कीमत 27,999 रुपये है, लेकिन छूट के बाद यह 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं इसका केलवर एडिशन 28,999 रुपये के बजाय 25,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

Advertisement

Redmi Note 5 Pro
रेडमी नोट 5 प्रो के 4 जीबी+64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी+64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट दोनों ही 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ सेल में उपलब्ध कराए गए हैं. 4 जीबी+64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये के बजाए 10,999 रुपये में और इसके 6 जीबी+64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपये के बजाय 11,999 रुपये में मिल रहा है.

Redmi Y2
इस सेल में The Redmi Y2 (4GB रैम, 64GB स्टोरेज) वेरिएंट को 13,499 रुपये की जगह Rs 9,999 में खरीदा जा सकता है. Redmi Y2 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Advertisement

Input:News 18

Advertisement

Digital media channel which brings the latest updates from across Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.

SHOPPING

Buy unique products from online – AMAZON

Published

on

Advertisement
Continue Reading

SHOPPING

बिग बाजार और वी मार्ट ने केरीबैग के लिए किया चार्ज, दोनों पर जुर्माना

Published

on

कैरीबैग के अलग से चार्ज करने वाले शोरूम व स्टोर के खिलाफ उपभोक्ता फोरम की ओर से जुर्माना लगाने का सिलसिला जारी है। डोमिनॉज, लाइफस्टाइल, वेस्टसाइड, बाटा समेत कई नामी कंपनियों के खिलाफ फोरम अभी तक फैसला सुना चुका है। कुछ अन्य मामलों में भी फोरम ने इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित बिग बाजार और वी मार्ट पर कैरीबैग लेने के लिए जुर्माना लगाया है।

चंडीगढ़ के सेक्टर-22ए में रहने वाले अक्षय राणा ने उपभोक्ता फोरम में इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित एमएस बिग बाजार के खिलाफ शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने अपनी पत्नी के साथ स्टोर से कुछ ग्रासरी आइटम्स खरीदी और पेमेंट के लिए बिलिंग काउंटर पर गया। कैशियर ने उन्हें बताया कि इन सभी चीजों को कैरी करने के लिए उन्हें तीन कैरीबैग के लिए 56 रुपये देने होंगे। जब शिकायतकर्ता ने कहा कि डिस्पले में कहीं भी ये नहीं लिखा है कि कैरीबैग के लिए वह अतिरिक्त रूप से चार्ज करेंगे।

Advertisement

तब उन्हें जवाब मिला कि उनके पास ऑप्शन है कि इन चीजों को वह यहीं छोड़ सकते हैं और बिना कैरीबैग लिए इन्हें ले जा सकते हैं। कैरीबैग खरीदने के अलावा उनके पास और कोई ऑप्शन नहीं था, जिसके चलते उन्होंने इस संबंध में फोरम में शिकायत दी। दूसरे पक्ष ने फोरम में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्होंने सेवा में कोई कोताही नहीं बरती।

बिग बाजार के खिलाफ सुनाए यह आदेश, उपभोक्ता फोरम ने कैरीबैग के लिए 56 रुपये की राशि वापिस करने के दिए निर्देश दिए हैं। मानसिक पीड़ा और उत्पीड़न के लिए 100 रुपये मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही 1100 रुपये मुकदमा खर्च के रूप में भी देने होंगे। इसके अलावा स्टेट कमीशन यूटी चंडीगढ़ के सेक्रेटरी के नाम पर कंज्यूमर लीगल एड अकाउंट में पांच हजार रुपये भी जमा करवाने के लिए कहा है।आदेश की प्रति मिलने पर एक माह के अंदर इन आदेशों का पालन करना होगा।

Advertisement

मनीमाजरा के वी मार्ट के खिलाफ सुनाए यह आदेश
खुड्डा लाहौरा ने सन्नी धीमान ने फोरम में मनीमाजरा के वी मार्ट रिटेल लिमिटेड के खिलाफ शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने शिकायत में बताया कि उन्होंने स्टोर से कुछ चीजें खरीदी और यहां कैरीबैग के लिए उनसे 7 रुपये चार्ज किए गए। जिसके चलते ही फोरम ने राशि रिफंड करने के अलावा 100 रुपये मुआवजा और 1100 रुपये मुकदमा खर्च देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पांच हजार रुपये स्टेट कमीशन यूटी चंडीगढ़ के सेक्रेटरी के नाम पर कंज्यूमर लीगल एड अकाउंट में भी जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। आदेश की प्रति मिलने पर एक माह के अंदर इन आदेश का पालन करना होगा।

Input : Amara Ujala

Advertisement

(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)

Advertisement
Continue Reading

SHOPPING

दीपावली और छठ को लेकर सजने लगे बाजार

Published

on

आज कल उत्सवों में भी आधुनिक जीवन शैली का प्रभाव दिखाई देता है। परंतु परंपरागत वस्तुओं का भी अपना अलग स्थान है। आगामी दीपावली एवं छठ की तैयारी प्रारंभ हो गई है। सामानों की खरीदारी की जाने लगी हैं। वहीं दूसरी ओर इन पर्वों में अहम मिट्टी के दीये एवं हाथी, सहित अन्य जरूरी परंपरागत बर्तनों का निर्माण भी जोरों पर है।

कुंभकार दिन रात इस काम में लगे हैं, इस उम्मीद के साथ इस बार अच्छी खासी बिक्री होगी। बात करें मिट्टी निर्मित दीयों की तो इस पर भी चीन निर्मित दीया का प्रभाव दिख रहा है। बावजूद इसके दीपावली एवं छठ में मिट्टी से बने बर्तनों की मांग होती है।

Advertisement

कनुआनी गांव निवासी बद्री पंडित बताते हैं कि अब सिर्फ पर्व त्योहारों में ही यह पुश्तैनी काम चलता है। बाकी दिनों में मेहनत मजदूरी ही जीविका का साधन है। इस बर्तन निर्माण में खुद का खर्च निकल पाना भी मुश्किल है, परिवार चलाना तो दूर की बात है। दूसरे कि अब मिट्टी भी खरीदनी पड़ती है वहीं उसे चाक तक लाने के लिए विशेष तैयारी करनी पड़ती है। आज की युवा पीढ़ी इस काम में सहयोग नहीं करते।

वहीं राजू पंडित कहते हैं कि आकर्षक एवं कम कीमत पर चाइनीज माल बाजार में आने से स्थानीय मिट्टी के बर्तन एवं खिलौनों की मांग घट गई है। लागत खर्च भी मुश्किल से निकल पाता है। चुंकि पुरखों से यह काम होता आया है इसलिए किसी तरह इसे बरकरार रखने की कोशिश है। यह तय है कि हम लोगों की संतानें इसे नहीं चला पाएंगी।

Advertisement

Input : Dainik Jagran

(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)

Advertisement

Continue Reading
MUZAFFARPUR10 hours ago

मुजफ्फरपुर : दामाद की हत्या में सास को आजीवन कारावास की सजा

INDIA10 hours ago

‘हादसा विचलित करने वाला, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा’, बालासोर में बोले PM मोदी

BIHAR3 days ago

बिहार के 9 जिलों में हीट वेव का अलर्ट, चलेगी गर्म पछुआ हवा

BIHAR3 days ago

नौकरी नहीं मिलने से परेशान युवक ने गला काट कर की आत्महत्या, बेसहारा मां का था एकलौता चिराग

VIRAL3 days ago

मोबाइल के लिए शौहर को छोड़ आई सबा .. सोशल मीडिया चलाने से रोकने पर साले ने तान दी बन्दूक

WORLD4 days ago

देश के मुसलमानों की हालत दलितों जैसी, US में बोले राहुल गांधी; बयान पर फिर मचा बवाल

INDIA4 days ago

साक्षी को 34 चाकू मारने वाले साहिल को नहीं पछतावा, बोला- सिखाया सबक

DHARM4 days ago

साल की सबसे बड़ी निर्जला एकादशी आज, जाने इस तिथि का महत्व

BIHAR4 days ago

पटना: पत्नी प्रेमी के साथ हुई फरार तो गुस्से में आकर पति ने रेल जंक्शन को उड़ाने की दी धमकी

MUZAFFARPUR4 days ago

साहेबगंज विधायक राजू सिंह की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट में दाखिल

BOLLYWOOD1 week ago

60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी

MUZAFFARPUR3 weeks ago

बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम

BIHAR2 weeks ago

8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्‍कान

INDIA3 weeks ago

बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना

BIHAR4 weeks ago

वैशाली में NH-28 पर भीषण सड़क हादसा, ओवरटेक कर रही कार ट्रक से जा भिड़ी; एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

BIHAR5 days ago

वौष्णों देवी जा रही बस खाई में गिरी, बिहार के 10 लोगों की मौत, 56 घायल

BIHAR2 weeks ago

UPSC में बिहार की बादशाहत कायम … बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया को मिला दूसरा रैंक

VIRAL2 weeks ago

हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा

AUTOMOBILES2 weeks ago

10 साल की वारंटी और कीमत बेहद कम! हौंडा ने इन राज्यों में स्पेशल प्राइस में लॉन्च की ये सस्ती बाइक

EDUCATION3 weeks ago

CBSE रिजल्ट में इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल ने कायम किया कीर्तिमान, 60 से ज्यादा बच्चों ने पाए 90% से अधिक अंक

Trending