Connect with us

BIHAR

पटना साहिब में हैट्रिक लगाएंगे शॉटगन या होगा रविशंकर का डेब्यू?

Published

on

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में बिहार के पटना साहिब में दिलचस्प मुकाबला है। गत दो चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर विजयी रहे शत्रुघ्न सिन्हा इस बार कांग्रेस के टिकट पर यहां से जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश में हैं। दूसरी ओर भाजपा से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ताल ठोक रहे हैं। रविशंकर प्रसाद राज्यसभा के सदस्य  है। अगर वे जीतते हैं तो लोकसभा में उनकी पहली एंट्री होगी।

पटना साहिब सीट पर पूरे देश की नजर

Advertisement

बिहार के पटना साहिब सीट पर इस बार पूरे देश की नजर है। इस हाई प्रोफाइल सीट पर केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद तथा हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्‍वाइन करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा आमने-सामने हैं। शत्रुघ्‍न सिन्‍हा पटना साहिब सीट पर दो चुनाव से विजयी होते आए हैं। जबकि, रविशंकर प्रसाद अभी तक राज्‍यसभा सांसद बनते रहे हैं। दोनों नेताओं की यह प्रतिष्ठा की लड़ाई है।

अमित शाह व राहुल गांधी ने किए रोड शो 

Advertisement

पटना साहिब सीट के महत्‍व का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के बड़े आलोचक रहे शत्रुघ्‍न सिन्‍हा का मुकाबला मोदी कैबिनेट के कद्दावर मंत्रियों में से एक रविशंकर प्रसाद से है। रविशंकर प्रसाद के लिए भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने रोड शो किया तो शत्रुघ्‍न सिन्‍हा के लिए रोड शो करने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी आए।

निर्णायक हैसियत में कायस्‍थ वोटर

Advertisement

पटना साहिब  के पांच विधानसभा क्षेत्रों (दीघा, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा और बख्तियारपुर) में करीब 20.51 लाख मतदाता हैं। जातिगत समीकरणों की बात करें तो पटना साहिब क्षेत्र में करीब पांच लाख कायस्थ वोटर निर्णायक हैसियत रखते हैं। रविशंकर प्रसाद व शत्रुघ्‍न सिन्‍हा, दोनों कायस्‍थ जाति से हैं। ऐसे में दोनों ओर से कायस्‍थ वोटों की गोलबंदी की कोशिश अंतिम समय तक जारी रही।
हालांकि, भाजपा खेमे में भितरघात की आशंका भी व्‍यक्‍त की जाती रही। पटना साहिब सीट पर भाजपा के राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा या उनके बेटे ऋतुराज सिन्हा को टिकट नहीं मिलने से एक तबका नाराज बताया गया। इससे रविशंकर प्रसाद की मुश्किलें बढ़ सकतीं हैं।

एकमत नहीं कायस्‍थ महासभा के प्रमुख नेता

Advertisement

दिलचस्‍प तथ्‍य यह भी है कि कायस्‍थों के प्रमुख संगठन ‘अखिल भारतीय कायस्थ महासभा’ में भी प्रत्‍याशियों को लेकर अलग-अलग राय रही। संगठन के एक धड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के पक्ष में रहे तो राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड (जदयू) जदयू के नेता राजीव रंजन प्रसाद भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद का समर्थन कर रहे थे। बकौल राजीव रंजन प्रसाद, वे जदयू कार्यकर्ता की हैसियत से भाजपा उम्मीदवार का समर्थन कर रहे थे।

कायस्थ महासभा का एक और गुट रविनंदन सहाय को राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा सांसद आरके सिन्हा को अंतरराष्‍ट्रीय प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बताता है। रविनंदन सहाय की कांग्रेस की पृष्‍ठभूमि से आते हैं तो आरके सिन्हा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हैं। रविनंदन सहाय गुट ने प्रत्‍याशियों के नाम की घोषणा के पहले आरके सिन्हा को प्रत्याशी बनाने की मांग रखी थी। उनकी इस मांग का विरोध सुबोध कांत सहाय के गुट ने किया था।

Advertisement

प्रत्याशियों को ले बंटा है कायस्थ समाज

पटना साहिब क्षेत्र के निवासी बैंक अधिकारी राजीव श्रीवास्‍तव कहते हैं कि कायस्‍थ बौद्धिक समाज है। इसमें शिक्षित लोगों की प्रमुखता है। कायस्‍थ कोई जातिगत वोट बैंक नहीं हैं। डॉ. सुभद्रा कहतीं हैं कि जातिगत आग्रह से इनकार नहीं, लेकिन कायस्‍थ समाज अपने-अपने मुद्दों के आधार पर वोट करता है।

Advertisement

परंपरागत कैडर वोटों पर नजर

व्‍यवसायी जीतेंद्र प्रसाद होे या मेडिकल छात्रा अनन्‍या सिन्‍हा, से बातचीत में पटना साहिब के आम कायस्‍थ मतदाता किसी एक तरफ गोलबेंद नहीं दिखे। स्‍पष्‍ट है कि प्रत्‍याशियों काे लेकर कायस्‍थ समाज एकमत नहीं दिखा। ऐसे में मामला राजग व महागठबंधन के परंपरागत कैडर वोटों पर जा टिका नजर आया।

Advertisement

दोनों प्रत्‍याशियों में कांटे की टक्‍कर

भाजपा के गढ़ रहे इस क्षेत्र में रविशंकर प्रसाद भाजपा के परंपरागत वोटों के आधार पर मजबूत माने जा सकते हैं। लेकिन पटना साहिब से दो बार सांसद रहे शत्रुघ्‍न सिन्‍हा की स्‍टार छवि है। दलगत आधार से हटकर उनकी अपनी लोकप्रियता भी है। ऐसे में लड़ाई कांटे की है।

Advertisement

Input : Dainik Jagran

Advertisement
Advertisement

MUZAFFARPUR

मुजफ्फरपुर : दामाद की हत्या में सास को आजीवन कारावास की सजा

Published

on

दामाद की हत्या में दोषी पाई गई सास को एडीजे-13 प्रशांत कुमार झा ने शनिवार को सजा सुनाई। मनियारी थाना के छितरौली निवासी सास अनारकली को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए पांच हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। घटना आठ साल पूर्व की है।

मृतक छुन्नु कुमार सहनी वैशाली जिले के बेलसर ओपी क्षेत्र के नगवां गांव का रहने वाला था। उसकी मां शारदा देवी ने मनियारी थाने में एफआईआर कराई थी। इसमें छितरौली निवासी मृतक की पत्नी माला कुमारी, सास अनारकली देवी, साला राकेश कुमार, सरहज भागीरथी देवी, साढ़ू अमीर सहनी को आरोपित किया था। शारदा ने पुलिस को बताया था कि उनके पुत्र की शादी 2015 में दो जून को माला से हुई थी। शादी के बाद से बेटे और बहू में विवाद चल रहा था। उनकी बहू ससुराल नहीं आना चाहती थी। शारदा ने बेटे छुन्नु को मायके से पत्नी को बुलाकर लाने को कहा। इसके बाद उसने कहा कि उसकी पत्नी का नाजायज संबंध बहनोई से है। 2015 में 15 नवंबर को उनका बेटा ससुराल गया। 20 नवंबर को सभी आरोपित ने उसके बेटे की हत्या कर दी।

Advertisement

Source : Hindustan

nps-builders

Advertisement
Continue Reading

BIHAR

बिहार के 9 जिलों में हीट वेव का अलर्ट, चलेगी गर्म पछुआ हवा

Published

on

By

बिहार में एक बार फिर लोगों को सूरज के तल्ख तेवर झेलनी पड़ेगी। मौसम विभाग द्वारा सूबे के 9 जिलों में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान 12 से 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म पछुआ हवा चलने की संभावना बताई गयी है।

जिन शहरों को लेकर हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है उसमें सीतामढ़ी, नालंदा, पूर्वी चंपारण, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, खगड़िया, मधेपुरा और अररिया शामिल हैं। राज्य के अलग अलग हिस्सों में 4 जून तक हीट वेव का असर देखने को मिलेगा। इस दौरान दिन का तापमान 41 से 43 डिग्री जबकि रात का तापमान 27 डिग्री तक पहुँच सकती है।

Advertisement

nps-builders

Continue Reading

BIHAR

नौकरी नहीं मिलने से परेशान युवक ने गला काट कर की आत्महत्या, बेसहारा मां का था एकलौता चिराग

Published

on

By

बिहार के भोजपुर में नौकरी नहीं मिलने से व्यथित एक युवक ने गाला काटकर आत्महत्या कर ली। मामला नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी मोहल्ले का बताया गया है। नौकरी में सफलता नहीं मिलने से परेशान होकर युवक ने बुधवार की शाम आत्महत्या कर ली।

जानकारी के मुताबिक 24 वर्षीय पुत्र उत्तम कुमार स्नातक का छात्र था। वह कॉम्पटीशन की तैयारी करता था। लेकिन मेहनत करने के बाद भी उसे सफलता नहीं मिल रही थी जिस वजह से इन दिनों परेशान था। बुधवार को उसकी माँ एकादशी की पूजा करने मंदिर गई हुई थी। तभी उसने बाथरूम में जाकर अपना हाथ और गला काट लिया।

Advertisement

जब उसकी माँ मंदिर से वापस लौटी तो बाथरूम से खून निकल रहा था। अंदर जाकर जब उसने तप चीख पड़ी। परिजनों द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में सन्नाटा छा गया है। मृतक उत्तम कुमार अपनी माँ का एकलौता सहारा था। उसके पिता की 20 वर्ष पहले ही मृत्यु हो गई थी। लेकिन अब उसने भी अपनी जान दे दी। जिसके बाद उसकी माँ के पास कुछ नहीं बचा।

nps-builders

Advertisement
Continue Reading
MUZAFFARPUR14 hours ago

मुजफ्फरपुर : दामाद की हत्या में सास को आजीवन कारावास की सजा

INDIA14 hours ago

‘हादसा विचलित करने वाला, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा’, बालासोर में बोले PM मोदी

BIHAR3 days ago

बिहार के 9 जिलों में हीट वेव का अलर्ट, चलेगी गर्म पछुआ हवा

BIHAR3 days ago

नौकरी नहीं मिलने से परेशान युवक ने गला काट कर की आत्महत्या, बेसहारा मां का था एकलौता चिराग

VIRAL3 days ago

मोबाइल के लिए शौहर को छोड़ आई सबा .. सोशल मीडिया चलाने से रोकने पर साले ने तान दी बन्दूक

WORLD4 days ago

देश के मुसलमानों की हालत दलितों जैसी, US में बोले राहुल गांधी; बयान पर फिर मचा बवाल

INDIA4 days ago

साक्षी को 34 चाकू मारने वाले साहिल को नहीं पछतावा, बोला- सिखाया सबक

DHARM4 days ago

साल की सबसे बड़ी निर्जला एकादशी आज, जाने इस तिथि का महत्व

BIHAR4 days ago

पटना: पत्नी प्रेमी के साथ हुई फरार तो गुस्से में आकर पति ने रेल जंक्शन को उड़ाने की दी धमकी

MUZAFFARPUR5 days ago

साहेबगंज विधायक राजू सिंह की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट में दाखिल

BOLLYWOOD1 week ago

60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी

MUZAFFARPUR3 weeks ago

बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम

BIHAR2 weeks ago

8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्‍कान

INDIA3 weeks ago

बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना

BIHAR4 weeks ago

वैशाली में NH-28 पर भीषण सड़क हादसा, ओवरटेक कर रही कार ट्रक से जा भिड़ी; एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

BIHAR5 days ago

वौष्णों देवी जा रही बस खाई में गिरी, बिहार के 10 लोगों की मौत, 56 घायल

BIHAR2 weeks ago

UPSC में बिहार की बादशाहत कायम … बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया को मिला दूसरा रैंक

VIRAL2 weeks ago

हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा

AUTOMOBILES2 weeks ago

10 साल की वारंटी और कीमत बेहद कम! हौंडा ने इन राज्यों में स्पेशल प्राइस में लॉन्च की ये सस्ती बाइक

EDUCATION3 weeks ago

CBSE रिजल्ट में इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल ने कायम किया कीर्तिमान, 60 से ज्यादा बच्चों ने पाए 90% से अधिक अंक

Trending