प्रियंका ने 26 फरवरी को ही रात करीब 11.24 बजे ‘जय हिंद’ ट्वीट किया जिसके बाद से ही उन्हें काफी ट्रोल किया गया और अब उनके खिलाफ ऑनलाइन याचिका भी दाखिल की गई है.

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के एक ट्वीट पर पाकिस्तान की ओर से मांग की गई है कि संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) के गुडविल एंबेसडर से हटा दिया जाये. प्रियंका यु​नाइटेड नेशंस चिल्ड्रेन्स फंड्स फॉर चाइल्ड राइट्स की गुडविल एम्बेसडर हैं.

https://www.instagram.com/p/BjCogFUjjff/?utm_source=ig_embed

प्रियंका के खिलाफ एक ऑनलाइन पिटिशन चलाया जा रहा है कि जिसमें मांग की जा रही है उन्हें इस मानद पद से हटाया जाए. दरअसल, 25-26 फरवरी की दरम्यानी रात भारत की ओर से पाकिस्तान स्थित बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक की थी.

प्रियंका ने 26 फरवरी को ही रात करीब 11.24 बजे ‘जय हिंद’ ट्वीट किया. इसके बाद से ही मांग की जा रही है कि प्रियंका को इस पद से हटाया जाये. दावा किया जा रहा है कि प्रियंका ‘युद्ध के लिए खुश हैं’ ऐसे में UNICEF उन्हें इस पद पर न रखे.

Avaaz.org पर शुरू की गई इस ऑनलाइन पिटिशिन में कहा गया है- ‘दो परमाणु शक्तियों के बीच युद्ध केवल विनाश और मौत का कारण बन सकता है. यूनिसेफ की सद्भावना राजदूत के रूप में, प्रियंका चोपड़ा तटस्थ और शांतिपूर्ण रहना था, लेकिन उनके आक्रमण के बाद पाकिस्तान हवाई क्षेत्र में भारतीय सेना के पक्ष में उनका ट्वीट दिखाता है कि वह इस पद के लायक नहीं है.’

 

https://www.instagram.com/p/BjCogFUjjff/?utm_source=ig_embed

पुलवामा आतंकी हमले के 12 दिन बाद, 26 फरवरी को, भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) के प्रशिक्षण शिविर के पर एयर स्ट्राइक की थी.

Input : News18

 

 

 

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.