पटना. बिहार में पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है. देश के कई राज्यों की तरह बिहार भी पर्यटकों का हब बनता जा रहा है. देसी-विदेशी पर्यटकों की संख्या बिहार में कई राज्यों से ज्यादा है. विदेशी पर्यटकों की बात करें तो गोवा से भी अधिक विदेशी पर्यटक बिहार आने लगे हैं. बता दें कि 2020 में गोवा में कुल विदेशी पर्यटक 3 लाख 2 हजार 751 आए थे, जबकि बिहार में विदेशी पर्यटकों का आंकड़ा 3 लाख 80 हजार 80 था.

clat

कहा जा सकता है कि देश के पिछड़े राज्यों में शुमार होने के बावजदू पर्यटकों को बिहार काफी पसंद आ रहा है. कोरोना काल को छोड़ दें तो उससे पहले के कुछ वर्षों में बिहार में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ी हुई दिखती है. बिहार में शराबबंदी कानून का असर पर्यटकों पर नहीं पड़ा था. शराब नहीं मिलने के बावजूद पर्यटकों को बिहार खूब भाता रहा है. देश भर में मौज मस्ती के लिए सबसे अधिक लोग गोवा जाते थे. लेकिन कोरोना काल में हालात ऐसे रहे कि लोगों को गोवा से अधिक पसंद बिहार आया. विदेशी पर्यटकों की संख्या पिछले वर्ष गोवा से अधिक बिहार में रही.

prashnat-automobiles-pvt-ltd

केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, विदेशी पर्यटकों को पसंद आने वाले राज्यों में बिहार देश के 10 राज्यों में शामिल है. सबसे अधिक विदेशी पर्यटक महाराष्ट्र में आ रहे हैं. भारत में आए कुल विदेशी पर्यटकों में महाराष्ट्र आने वालों की संख्या 17.6 फीसदी है. महाराष्ट्र के बाद नंबर तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश का आता है. तमिलनाडु में 17.1% तो उत्तर प्रदेश में 12.4% विदेशी पर्यटक आ रहे हैं. देश के 10 राज्यों में बिहार का नंबर 9वां है, जबकि गोवा 10वें नंबर पर है. बिहार में विदेशी पर्यटकों के आने का प्रतिशत 4.3 है, जबकि गोवा का 4.2 है. बिहार में बढ़ते विदेशी पर्यटकों की संख्या से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी काफी प्रभावित हैं और कहते हैं कि बिहार में कुल पर्यटकों की संख्या सालाना 2 करोड़ से भी अधिक हो गई है.

बिहार में शराबबंदी कानून सख्ती से लागू होने के बावजूद विदेशों पर्यटकों के आने की संख्या में बढ़ी है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण बिहार में हुए बुद्ध सर्किट का निर्माण है. बोधगया, राजगीर और वैशाली में हर साल लाखों पर्यटक आते हैं. इसके अलावा बिहार में वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व, गया, पटना, पटना साहिब गुरुद्वारा, बांका में मंदार पर्वत और रोहतास समेत कई महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल हैं.

2020 में विदेशी पर्यटकों के 10 राज्यों की सूची

महाराष्ट्र – 1262409

तमिलनाडु – 1228323

यूपी – 890932

दिल्ली – 681230

पश्चिम बंगाल – 463285

राजस्थान – 446457

पंजाब – 3591114

केरल – 340755

बिहार – 308080

गोवा – 302751

अन्य राज्यों में – 888433

भारत में आए कुल विदेशी पर्यटक – 7171769

विदेशी पर्यटक जो बिहार आए

वर्ष – विदेशी पर्यटक

2017 – 10827059

2018 – 1087971

2019 – 1093141

2020 – 308080

Source : News18

chhotulal-royal-taste

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *