दुनिया का पहला स्पेस होटल केवल पांच सालों में मेहमानों के लिए खुल जाएगा यानी कि ये 2027 में लोगों का स्वागत करेगा. कंपनी ने इसका ऐलान किया है. लक्जरी क्रूज शिप स्टाइल स्टेशन एक घूमने वाली संरचना होगी. इसके घूमने के जरिए गुरुत्वाकर्षण को नियंत्रित किया जाएगा.

a close look at a hotel in space

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, ये स्पेस होटल पृथ्वी के वातावरण के ऊपर होगा. मेहमानों को लो-ग्रेविटी में ढेर सारी एक्टिविटी करने का मौका मिलेगा, जो पृथ्वी की सतह पर संभव नहीं है.

two people in hotel room

स्पेस होटल की संरचना 24 मॉड्यूल से बनी होगी, जो लिफ्ट शाफ्ट के माध्यम से एक साथ जुड़ी होगी. 2022 में खुलने वाला स्पेस स्टेशन एक पहिया जैसा होगा. कंपनी गेटवे फाउंडेशन परियोजना का हिस्सा है. ये 2019 में शुरू हुई थी. परियोजना को वॉन ब्रौन स्टेशन कहा गया.

people sitting in a bar

फ्यूचरिस्टिक होटल का नाम वोयाजर स्टेशन रखा गया है और इसे ऑर्बिटल असेंबली कॉर्पोरेशन द्वारा बनाया जा रहा है. इस होटल को कुछ सालों में लोगों के लिए खोलने की योजना बनाई जा रही है.

people sitting in a bar

गेटवे फाउंडेशन के वरिष्ठ डिजाइन आर्किटेक्ट टिम अलातोरे ने सीएनएन को बताया कि ये स्टेशन घूमने वाला है. अलातोरे ने कहा कि कंपनी पृथ्वी पर होने के एहसास को स्पेस में लाने की उम्मीद कर रही है.

people sitting in a bar

कंपनी के पूर्व पायलट जॉन ब्लिंको ने बताया कि अभी अंतरिक्ष यात्रा के लिए एक महत्वपूर्ण समय है. हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि होटल में ठहरने का किराया कितना होगा, लेकिन ये सस्ता तो नहीं होने वाला है.

Space-hotel-voyager-station (6)

Space-hotel-voyager-station (1)

All renderings are courtesy of the Orbital Assembly Corporation

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *