BIHAR
बैंक में घुसे बदमाशों ने लूटे 12 लाख, गार्ड की गोली मारकर हत्या, डेढ़ महीने में पांचवीं लूट

बिहार में बदमाश नीतीश कुमार की पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं। बीते कुछ दिनों में एक के बाद एक बैंक लूट की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला छपरा के सोनपुर के बरबट्टा स्थित पंजाब नेशनल बैंक का है। जहां हेलमेट पहनकर आए 5 बदमाशों ने 12 लाख से ज्यादा की लूट को अंजाम दे दिया।
12 लाख लूटे, गार्ड की हत्या
बैंक लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि एक अन्य गार्ड गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। बदमाशों ने बैंक मैनेजर का मोबाइल छीन लिया। औक ग्राहकों को पिस्टल की नोंक पर डराया-धमकाया। कोई भी बदमाशों की लूट का विरोध नहीं कर सके। दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने फायरिंग भी की। और फिर फरार हो गए। 12 लाख से ज्यादा की लूट को बदमाशों ने सरेआम अंजाम दिया। वहीं लूट की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे हैं।
बिहार के छपरा में पीएनबी शाखा में बदमाशों ने 11 लाख की लूट को अंजाम दिया और विरोध करने पर गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी।#Bihar #Bankrobbery #Chapra pic.twitter.com/XANGtvbA61
— Hindustan UP-Bihar (@HindustanUPBH) April 13, 2023
सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश
गार्ड को गोली मारने की घटना बैंक में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। लेकिन सरेआम हुई बैंक लूट की इस घटना ने पुलिस कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
चकिया में हुई थी 49 लाख की लाख
इससे पहले कल 12 अप्रैल को बदमाशों ने पूर्वी चंपारण के चकिया में दोपहर के तीन बजे पिस्टल से लैस पांच अपराधियों ने ICICI बैंक की शाखा से 48 लाख रुपये लूट लिए थे। बदमाशों ने भागते समय एक महिला ग्राहक के कान की बाली, अंगूठी और रुपये भी लूट थे। हालांकि वादरात के वक्त बैंक में कोई भी गार्ड मौजूद नहीं था।
बीते एक महीने में समस्तीपुर में 3 बैंक डैकती
वहीं बीते महीने यानी मार्च में बदमाशों ने दक्षिण बिहार में एक के बाद एक तीन बैंक डकैती को अंजाम दिया था। और डकैती की तीन घटनाएं समस्तीपुर में हुई थी। एक मार्च को उजियारपुर में ग्रामीण बैंक की शाखा से दस लाख की लूट हुई। फिर 15 मार्च को मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर में ग्रामीण बैंक की शाखा से 20 लाख की लूट और तीसरी घटना 24 मार्च को ग्रामीण बैंक में 11 लाख की लूट की घटना हुई।
लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल?
जिस तरह बिहार में बदमाश बैंकों को निशाना बना रहे हैं। उसने बिहार के लॉ एंड ऑर्डर को खुलेआम ललकारा है। करीब 45 दिनों के भीतर 5 बड़ी बैंक डकैती पड़़ चुकी है। जिसमें कई घटनाओं का तो अभी तक खुलासा भी नहीं हुआ है। लगातार लूट की वारदातों से बैंक प्रशासन भी सकते में है।
Source : Hindustan
BIHAR
बिहार के 9 जिलों में हीट वेव का अलर्ट, चलेगी गर्म पछुआ हवा

बिहार में एक बार फिर लोगों को सूरज के तल्ख तेवर झेलनी पड़ेगी। मौसम विभाग द्वारा सूबे के 9 जिलों में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान 12 से 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म पछुआ हवा चलने की संभावना बताई गयी है।
जिन शहरों को लेकर हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है उसमें सीतामढ़ी, नालंदा, पूर्वी चंपारण, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, खगड़िया, मधेपुरा और अररिया शामिल हैं। राज्य के अलग अलग हिस्सों में 4 जून तक हीट वेव का असर देखने को मिलेगा। इस दौरान दिन का तापमान 41 से 43 डिग्री जबकि रात का तापमान 27 डिग्री तक पहुँच सकती है।
BIHAR
नौकरी नहीं मिलने से परेशान युवक ने गला काट कर की आत्महत्या, बेसहारा मां का था एकलौता चिराग

बिहार के भोजपुर में नौकरी नहीं मिलने से व्यथित एक युवक ने गाला काटकर आत्महत्या कर ली। मामला नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी मोहल्ले का बताया गया है। नौकरी में सफलता नहीं मिलने से परेशान होकर युवक ने बुधवार की शाम आत्महत्या कर ली।
जानकारी के मुताबिक 24 वर्षीय पुत्र उत्तम कुमार स्नातक का छात्र था। वह कॉम्पटीशन की तैयारी करता था। लेकिन मेहनत करने के बाद भी उसे सफलता नहीं मिल रही थी जिस वजह से इन दिनों परेशान था। बुधवार को उसकी माँ एकादशी की पूजा करने मंदिर गई हुई थी। तभी उसने बाथरूम में जाकर अपना हाथ और गला काट लिया।
जब उसकी माँ मंदिर से वापस लौटी तो बाथरूम से खून निकल रहा था। अंदर जाकर जब उसने तप चीख पड़ी। परिजनों द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में सन्नाटा छा गया है। मृतक उत्तम कुमार अपनी माँ का एकलौता सहारा था। उसके पिता की 20 वर्ष पहले ही मृत्यु हो गई थी। लेकिन अब उसने भी अपनी जान दे दी। जिसके बाद उसकी माँ के पास कुछ नहीं बचा।
BIHAR
पटना: पत्नी प्रेमी के साथ हुई फरार तो गुस्से में आकर पति ने रेल जंक्शन को उड़ाने की दी धमकी

पटना रेल जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपित राजेश कुमार रंजन को सहरसा से गिरफ्तार किया। दरअसल सोमवार की रात कॉल कर धमकी दी गई थी कि पटना रेल जंक्शन को उड़ा दिया जाएगा। जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आई और उसने आरोपी राजेश रंजन को सहरसा से गिरफ़्तार कर लिया। वहीं अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है।
SP रेल बिहार मृतेंदु शेखर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कल रात पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। स्टेशन पर सर्च जारी है, वहीं फोन करने वाले व्यक्ति राजेश कुमार रंजन को गिरफ़्तार कर लिया गया है। दरअसल राजेश की पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी जिसके बाद से राजेश नाराज था और उसने आवेश में आकर धमकी भरा कॉल किया था। आगे की जांच जारी है।
गौरतलब है कि राजेश रंजन ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी दीपशंकर को फंसाने के लिए तीन अलग अलग नंबरों से पटना जंक्शन के कंट्रोल रूम में धमकी भरा कॉल किया। पत्नी के उसके प्रेमी के साथ फरार होने की वजह से वह गुस्से में था। उसने बदला लेने की नियत से इस घटना को अंजाम दिया। राजेश रंजन पहले सीआरपीएफ में था लेकिन वहां से वह भाग गया था जिसके बाद सहरसा के एक हार्डवेयर की दुकान में काम करता है।
-
BOLLYWOOD1 week ago
60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी
-
MUZAFFARPUR2 weeks ago
बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम
-
BIHAR1 week ago
8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्कान
-
INDIA2 weeks ago
बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना
-
BIHAR4 weeks ago
वैशाली में NH-28 पर भीषण सड़क हादसा, ओवरटेक कर रही कार ट्रक से जा भिड़ी; एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
-
BIHAR3 days ago
वौष्णों देवी जा रही बस खाई में गिरी, बिहार के 10 लोगों की मौत, 56 घायल
-
BIHAR1 week ago
UPSC में बिहार की बादशाहत कायम … बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया को मिला दूसरा रैंक
-
VIRAL2 weeks ago
हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा