बागेश्वर धाम के पं धीरेंद्र शास्त्री महाराज का दिव्य दरबार 15 मई को नौबतपुर के तरेत पाली मठ में सजेगा. दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक दरबार में पर्ची निकाले जायेंगे. 13 से 17 मई तक शाम चार से सात बजे तक श्रीहनुमंत कथा का लोग श्रवण करेंगे. पांच दिन तक कथा के साथ-साथ शाम सात बजे के बाद भजन कार्यक्रम चलेगा. सांसद सह अभिनेता मनोज तिवारी 14 मई को शाम में भक्ति गीत की प्रस्तुति देंगे. बागेश्वर बिहार फाउंडेशन के तत्वावधान में बागेश्वर बिहार अभियान की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

फाउंडेशन के अध्यक्ष केके सारस्वत और संरक्षक व रिटायर्ड आइपीएस अधिकारी अरविंद ठाकुर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एक साल से कार्यक्रम आयोजित कराने को लेकर पर्ची डाली गयी थी. कार्यक्रम आयोजित कराने की अनुमति मिली है. उन्होंने कहा कि 12 मई को कलश शोभा यात्रा निकलेगी. इसमें लगभग तीन से पांच हजार महिलाओं के भाग लेने की संभावना है. 13 से 17 मई तक श्रीहनुमंत कथा के साथ भजन संध्या होगी. बाबा बागेश्वर धाम महाराज का दरबार 15 मई को लगेगा.

संरक्षक अरविंद ठाकुर ने कहा कि तरेत पाली मठ में काफी जगह होने से आनेवाले भक्तों को सुविधा मिलेगी. भक्तों के ठहरने के लिए भी इंतजाम रहेगा. वाहन से आनेवाले भक्तों के लिए पार्किंग के लिए काफी जगह है. कथा के शुरुआती दिन से लेकर अंतिम दिन तक लगातार भंडारा चलेगा. कार्यक्रम में यूपी, पश्चिम बंगाल, झारखंड से भी भक्त पहुचेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप खुद बड़े भक्त हैं. बराबर वृंदावन जाते रहते हैं.

गांधी मैदान में पहले से निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव पर कहा कि भक्तों की संख्या को लेकर जगह छोटी है. कई तरह के निर्माण को लेकर लोगों को आने-जाने में दिक्कत होने की वजह से जगह को बदला गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में फाउंडेशन के सचिव राजशेखर सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Source : Prabhat Khabar

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD