बाहुबली आनंद मोहन की जेल से रिहाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को नोटिस भेजकर दो हफ्ते में जवाब मांगा है। आनंद मोहन को भी नोटिस भेजा गया है। डीएम जी. कृष्णैया की पत्नी ने रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।

nps-builders

नीतीश कुमार सरकार ने पूर्व एमपी आनंद मोहन की रिहाई का आदेश दिया था। आनंंद मोहन बिहार के डीएम जी कृष्णैया की हत्या के दोषी पाए गए थे। आनंद मोहन 27 अप्रैल को जेल से रिहा हुए थे। दलित आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया ने बिहार सरकार के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।

सुप्रीम कोर्ट अब बिहार सरकार और आनंद मोहन का पक्ष सुनेगा। यह तय होगा कि इस तरह रिहाई की जा सकती है या नहीं। यदि रिहाई गलत पाई गई तो आनंद मोहन को फिर से जेल जाना पड़ सकता है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD