आईपीएल में 1 मई को खेले गए मैच में एलएसजी के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक और आरसीबी के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के बीच काफी ज्यादा लड़ाई हो गई थी। मैच के दौरान शुरू हुई ये लड़ाई मैच के बाद तक चली और इसमें फिर एलएसजी के मेंटॉर गौतम गंभीर भी शामिल हो गए थे। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अब नवीन-उल-हक का बचाव किया है। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच में यह घटना हुई थी। अफरीदी ने इस दौरान नवीन के सपोर्ट में सामने आए हैं। दरअसल अफरीदी और नवीन-उल-हक दोनों ही लंका प्रीमियर लीग में हिस्सा ले चुके हैं। वहां नवीन-उल-हक और अफरीदी के बीच भी ऐसे ही बहसबाजी हुई थी।

अफरीदी ने एक लोकल न्यूज चैनल पर कहा, ‘नवीन तब ही रिऐक्ट करता है, जब कोई बिना मतलब के उसको उकसाता है। मैं उसे गेंदबाजी करते हुए देख चुका हूं। उसकी गेंद की पिटाई भी होती है, तो वह अपनी तरफ से कभी लड़ाई शुरू नहीं करता है। मुझे याद नहीं है कि मैंने उसे कभी इतना ज्यादा एग्रेसिव होते हुए देखा हो।’

अफरीदी ने आगे कहा, ‘हर टीम में कुछ अग्रेसिव खिलाड़ी होते हैं, हमारे पास भी हैं और यह नॉर्मल है, ऐसा होता है, तेज गेंदबाज ऐसे ही कुछ होते हैं।’ नवीन-उल-हक को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना भरना पड़ा। वहीं विराट कोहली और गौतम गंभीर दोनों ने 100 फीसदी मैच फीस का जु्र्माना भरा।

Source : Hindustan

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD