VIRAL
गूगल पर सर्च किया ये नंबर और कॉल मिलाते ही अकाउंट से उड़ गए 8 लाख रुपये, आप न करें ये गलती

स्मार्टफोन और इंटरनेट के उपयोग ने हमारी जिंदगी को काफी आसान बनाया है लेकिन इसी के साथ ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। ताजा मामला नोएडा का है जहां ऑनलाइन फ्रॉड के चलते कस्टमर को लाखों का नुकसान हो गया। शख्स की गलती बस इतनी थी कि उसने एक जानकारी के लिए गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया था और इसके बाद बैंक अकाउंट से 8 लाख से ज्यादा रुपये उड़ गए।
कई बार ऐसा होता है जब भी हमें किसी बैंक या कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर चाहिए होता है तो हम गूगल पर सर्च करते हैं और जो नंबर मिलता है बिना सोचे समझे उस पर कॉल कर देते हैं। नोएडा में भी शख्स से यही गलती हुई। दरअसल ठगी का शिकार हुआ पीड़ित एक सीनियर सिटिजन है। वह अपने डिशवाशर के लिए गूगल में कस्टमर केयर का नंबर तलाश रहे थे। पीड़ित कपल नोएडा सेक्टर 133 का निवासी है। ठगी का यह पूरा मामला 22 जनवरी 2023 का है।
इस कंपनी का नंबर तालश रहे थे पीड़ित
ठगी के बाद पीड़ित ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। FIR में दर्ज जानकारी के मुताबितक अमरजीत सिंह और उनकी पत्नी IFB डिशवॉशर की सर्विस के लिए कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च कर रहे थे। ऑनलाइन सर्च में उनकी पत्नी को 1800258821 नंबर मिला । यह नंबर IFB कस्टमर केयर के नाम से मौजूद था।
स्कैमर्स ने डाउनलोड कराया ये ऐप
हालांकि ठगी के मामले के बाद जब इसे दोबारा चेक किया गया तो यह अब बंधन बैंक के कस्टमर केयर के तौर पर दिख रहा है। पीड़ित ने जानकारी दी कि जब उनकी पत्नी ने इस नंबर पर कॉल किया तो एक महिला ने फोन रिसीव किया और उसने अपने सीनियर से कॉल कनेक्ट करने की बात कही। इसके बाद सीनियर ने उनकी पत्नी से फोन पर AnyDesK ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा।
10 रुपये का ट्रांजेक्शन करने को कहा
ऐप डाउनलोड होने के बाद स्कैमर्स ने महिला से कुछ डिटेल्स मांगी और फिर 10 रुपये का ट्रांजेक्शन करने को कहा। स्कैमर्स ने कहा कि इस ट्रांजेक्शन के बाद आपकी कंप्लेंट दर्ज हो जाएगी। इस पूरे प्रॉसेस के समय स्कैमर्स ने कई बार कॉल काटी और पर्सनल नंबर से पीड़िता को काल की। इसी दिन पीड़ित को मैसेज आया कि उनके अकाउंट से 2.25 लाख का ट्रांजेक्शन हुआ है। इसके अगले दिन सुबह एक मैसेज और आया कि खाते से 5.99 लाख का ट्रांजेक्शन हुआ है।
अकाउंट से पैसे निकलने के बाद पीड़ित ने इस मामले की जानकारी पुलिस और बैंक को दी। इसके बाद उन्होंने अपने ज्वाइंट अकाउंड को फ्रीज कर दिया। हालांकि अब तक बहुत ज्यादा देर हो गई थी और उनके अकाउंट से काफी पैसे निकल गए थे। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Source : India TV
VIRAL
मोबाइल के लिए शौहर को छोड़ आई सबा .. सोशल मीडिया चलाने से रोकने पर साले ने तान दी बन्दूक

मोबाइल आज लोगों की जिंदगी में कितना अहम हो गया है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक दुल्हन ने अपने पति को इसलिए छोड़ दिया क्योंकि फ़ोन चलाने के लिए उसे अपने पति का रोक टोक पसंद नहीं आया।
मामला इतना बढ़ गया कि बात थाने तक पहुँच गई। लेकिन नई नवेली दुल्हन ने पति के सामने मोबाइल को चुना और पति को छोड़ दिया। घटना हाजीपुर की है। लड़की की शादी के अभी 15 दिन भी नहीं हुए थे। वो हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी। जिस वजह से पति ने टोकना शुरू कर दिया। पति की ये रोक-टोक महिला को नागवार गुजरी। दोनों में लड़ाईयां होने लगी। बस फिर क्या था महिला ने मायके से अपने भाई को बिला लिया।
उसका भाई अपनी बहन के ससुराल पहुंचा कर सीधा अपने जीजा पर बन्दुक तान दिया। मामला थाने में पहुंचा। पुलिस ने भाई को गिरफ्तार कर हथियार जब्त कर लिया है। जबकि दुल्हन अपना ससुराल छोड़कर मायके चली गयी है।
हाजीपुर के लालगंज थाना इलाके में रहने वाले इलियास की शादी वहीँ की सबा खातून के साथ हुआ था। बड़ी धूम धाम से दोनों का निकाह कराया गया था। ससुराल आने के बाद सबा पूरे दिन मोबाइल लेकर बैठी रहती थी। जिसके बाद शौहर इलियास ने उसे पूरे दिन फेसबुक, इंस्टाग्राम चलाने से रोका तो उसने अपने मायके वालों को बुला लिया। सबा ने अब अपने पति को छोड़ दिया है क्योंकि उसके लिए मोबाइल ज्यादा जरुरी है। वहीँ बेचारा शौहर अपनी पत्नी को जाते हुए देखता रहा।
VIRAL
पिता ने ज्यादा दहेज़ दिया तो महिला ने पति-सास के लिए खाना बनाने से किया इंकार, कहा- नौकरानी रख लो

यूपी के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ तो पत्नी ने पति के सामने अजीबोगरीब तर्क रख दिए। मामला इतना बढ़ गया कि परिवार परामर्श केंद्र में कॉउंसलिंग के लिए पहुँच गया। महिला ने काउंसलर के सामने कहा कि वह खाना नहीं बनाएगी क्योंकि उसके पापा ने शादी में दहेज़ दी थी।
महिला ने अपने पति से कहा कि वह दहेज़ में दिए हुए पैसों से नौकरानी रखे ले या फिर खुद बनाकर खाये और उसे भी खिलाए। जबसे यह मामला सामने आया है लोगों को सुनकर हैरानी हो रही है। पत्नी ने काउंसलर को बताया कि उसके पिता ने शादी में बहुत दहेज़ दिया है। उसे खाना बनने नहीं आता है, इस वजह से वह घर का कोई काम नहीं करेगी। इसके अलावा पति और सास को खाना बनाकर नहीं देगी। बताया जा रहा है कि महिला की शादी को तीन साल हो गए हैं लेकिन वह घर का काम नहीं करना चाहती है।
VIRAL
सिर्फ फोन खोजने के लिए फूड इंस्पेक्टर ने बाँध से निकलवाया 21 लाख लीटर पानी, सेल्फी लेते हुए डैम में गिरा था

छत्तीसगढ़ के कांकेर से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है। जहां के अफसर ने अपने मोबाइल को डैम से निकालने के लिए डैम का 21 लाख लीटर पानी बहा दिया। मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। जिसके बाद कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने शुक्रवार को उक्त अफसर को निलंबित कर दिया। इसके अलावा जल संसाधन विभाग के एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करके 24 घंटे में जवाब मांगा गया है।
बता दें कि पूरा मामला 21 मई का है। जब फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने परलकोट डैम गए थे। वहां उनका डेढ़ लाख का मोबाइल पानी में गिर गया। अगले दिन आसपास के लोगों और गोताखोरों को पानी से मोबाइल ढूंढने के लिए लगाया गया लेकिन वह नहीं मिला। जिसके बाद 4 दिनों तक पंप के जरिए डैम का पानी बहाया गया। इसके बाद जाकर मोबाइल फ़ोन मिला।
शिकायत मिलने के बाद सिंचाई अफसर मौके पर पहुंचे और उन्होंने डैम से पानी निकलवाना बंद करवाया। लेकिन तब तक 6 फ़ीट यानी कि लगभग 21 लाख लीटर पानी निकल चुका था। वहीं दूसरी तरफ फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास का कहना है कि उनके मोबाइल फ़ोन में विभागीय जानकारी थी, जिस वजह से उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। पानी में गिरने से उनका फ़ोन बंद हो गया है।
-
BOLLYWOOD2 weeks ago
60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी
-
MUZAFFARPUR3 weeks ago
बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम
-
BIHAR2 weeks ago
8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्कान
-
INDIA3 weeks ago
बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना
-
BIHAR1 week ago
वौष्णों देवी जा रही बस खाई में गिरी, बिहार के 10 लोगों की मौत, 56 घायल
-
BIHAR2 weeks ago
UPSC में बिहार की बादशाहत कायम … बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया को मिला दूसरा रैंक
-
VIRAL3 weeks ago
हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा
-
AUTOMOBILES3 weeks ago
10 साल की वारंटी और कीमत बेहद कम! हौंडा ने इन राज्यों में स्पेशल प्राइस में लॉन्च की ये सस्ती बाइक