BIHAR
बिहार के युवा क्रिकेटर सकीबुल को सचिन ने दी बधाई, लिखा-‘कीप इट अप’

रणजी ट्राफी के डेब्यू मैच में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले शहर के अगरवा मोहल्ला निवासी शकीबुल गनी और उनके स्वजनों को बधाई देने का सिलसिला जारी है। बड़ी बात यह कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट कर शकीबुल को बधाई दी है। क्रिकेट के भगवान के ट्वीट से मिली बधाई से शकीबुल के परिवार में खुशियां ज्यादा बढ़ गई हैं। सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट में लिखा है- डेब्यू रणजी ट्राफी मैच में सालिड परफारमेंस के लिए शकीबुल को बधाई, उम्दा प्रदर्शन को जारी रखो। शुक्रवार को डेब्यू मैच में शकीबुल ने शानदार 341 रन बनाकर वल्र्ड रिकार्ड किया।
Congratulations to Sakibul Gani for a solid performance in his debut Ranji Trophy match.
Keep it up. https://t.co/B7C7cF7mwL
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 19, 2022
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर दी बधाई
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर शकीबुल को बधाई दी है। लिखा है कि रणजी ट्राफी में बिहार के लिए ऐतिहासिक पल है। ट्वीट के माध्यम से बीसीसीआई, आरव गौतम ने भी बधाई दी है।
Congratulations to Bihar's Sakibul Gani, who created a world record by becoming the first batsman in the world to score a triple century on first-class debut. #SakibulGani smashed 341 runs from 405 balls in Ranji Trophy against Mizoram.
Historic moment for Bihar in Ranji Trophy. pic.twitter.com/5UmiCptz6w
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 18, 2022
धैर्य के साथ चढ़ता गया सफलता की सीढ़ी
शकीबुल जब भी खेलने उतरते थे तो लक्ष्य होता था छक्के जडऩा। इसमें वे क्रीज पर टिक नहीं पाते थे और निराशा हाथ लगती थी। अब वैसा नहीं है। इनका फोकस अब क्रीज पर टिकना होता है। उनके बड़े भाई व क्रिकेटर सह शकीबुल के प्रशिक्षक फैसल गनी ने बताया कि वह छक्का मारने में आगे रहता था। इसी में जल्दी आउट हो जाता था। प्रशिक्षण के दौरान उसकी कमजोरी को बताया गया। उसने गंभीरता से अमल किया तो ऐतिहासिक सफलता सामने है। खुद को कंट्रोल करना सफलता की सीढ़ी बनी। फैसल केवल बड़े भाई ही नहीं हैं, बल्कि वे छोटे भाई के एक अच्छे कोच भी। शकीबुल की कमी को फैसल बताते थे और उसे खत्म करने का रास्ता भी बताते थे। शकीबुल सात साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं। अभी उम्र 22 हो चुकी है। 15 वर्षों के बीच में क्रिकेट की बारीकियां सीख चुके हैैं। फैसल ने कहा कि जीवन में हमेशा बेहतर करने की शकीबुल का लक्ष्य रहा। कभी समझौता नहीं किया। कोरोना काल में पिछले वर्ष घर के कैंपस में नेट प्रैक्टिस करने की जगह बना दी।
अब लौटने का इंतजार
शकीबुल से उनके पिता मन्नान गनी, माता आजमा खातून और स्वजनों की 16 फरवरी को बात हुई थी। इसके बाद से उनका मोबाइल बंद है। जब बात हुई थी तो समझाया था कि अच्छे से खेलना। हड़बड़ाना नहीं। पिता ने कहा था कि सबकी उम्मीदें हैैं। परिवार के लोग डेब्यू मैच का लाइव प्रसारण तो नहीं देख सके, लेकिन बीसीसीआई की साइट पर अपडेट स्कोर की जानकारी लेते रहे। बीसीसीआई की गाइडलाइन के कारण शकीबुल की परिवार से बात नहीं हो पाई। मोबाइल पर शकीबुल के रन का अपडेट मिल रहा था।
BIHAR
वौष्णों देवी जा रही बस खाई में गिरी, बिहार के 10 लोगों की मौत, 56 घायल

अमृतसर से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रही बस खाई में गिर गई। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि लोग 56 घायल हैं। बता दें कि सभी मृतक बिहार के लखीसराय के रहने वाले थे।
SSP जम्मू चंदन कोहली ने बताया कि बस दुर्घटना में 10 लोगों की मृत्यु हो गई है और करीब 56 लोग घायल हुए हैं। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है। SDRF की टीम भी मौके पर मौजूद है। दरअसल, बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। घटना की जांच की जाएगी।
वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे CRPF अधिकारी अशोक चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही हमें सुबह दुर्घटना की जानकारी मिली। तुरंत हमारी टीम ने यहां पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। शवों को निकाला गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस की टीम भी हमारे साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि बस में बिहार के लोग थे जो कटरा जा रहे थे।
BIHAR
बिहार : घर के कुत्ते ने सुलझाया रेप-मर्डर का ब्लाइंड केस, फिर ऐसे क्रिमिनल तक पहुंची पुलिस

बिहार के अररिया थाना क्षेत्र के कुसियारगांव में अपहरण करने के बाद 5 साल की बच्ची का बलात्कार कर हत्या कर दी गई। मासूम बच्ची की निर्मम हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा आरोपी को मदद करने को लेकर उसकी मां को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी बच्ची के पड़ोस का रहने वाला अमित ऋषिदेव है। इस मामले में उसकी मां भी आरोपी हैं। बता दें कि पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
रविवार को पुलिस ऑफिस में एसपी अशोक सिंह ने जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपी अमित कुमार ऋषिदेव शादीशुदा है और उसके बच्चें भी है। वह नशा करने वाला व्यक्ति है। एसपी ने बताया कि रेप के बाद नाबालिग बच्ची की हत्या मामले में एसडीपीओ राम पुकार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
बता दें कि शनिवार को 5 साल की एक बच्ची का घर के बगल के एक गढ्ढे में शव मिला था। जिसे घर के पालतू कुत्ते ने ढूंढा था। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को हत्या की सूचना दी थी। दरअसल शुक्रवार की रात बच्ची के माता-पिता घर के बगल में हो रहे शादी में गए हुए थे। घर के बरामदे पर बच्ची और दो अन्य बच्चे सो रहे थे। उसी समय बच्ची को अमित ऋषिदेव उठा कर ले गया और उसके साथ रेप किया। शादी में बज रहे डीजे की शोर में किसी को पता नहीं चल पाया। आरोपी ने पहले बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और उसे मार डाला।
बच्ची के परिजन जब शादी अटेंड कर घर पहुंचे तो बच्ची वहां नहीं थी। जिसके बाद सब उसे ढूंढने में लग गए। जिसके बाद घर का पालतू कुत्ता अपने मालिक को उस गड्ढे तक ले गया जहां आरोपी ने शव को गाड़ दिया था। इस दौरान मौके से बच्ची का खून से सना कपड़ा भी बरामद किया गया।
BIHAR
राजद के बयान पर सुशील मोदी का पलटवार, बोले- 2024 में RJD-JDU के लिए ताबूत की एडवांस बुकिंग शुरू

देश को आजाद भारत की सरकार द्वारा बनाया गया नया संसद भवन समर्पित कर दिया गया है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दलों के बीच जमकर विवाद- प्रतिवाद हुआ। विपक्षी आरजेडी ने संसद भवन की तुलना ताबूत से कर दी तो हंगामा मच गया। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी अपने सहयोगी राजद के इस स्टैंड पर किनारा कर लिया। बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव की पार्टी राजद की टिप्पणी पर मुंहतोड़ जवाब दिया है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने 21वीं सदी के भारत को आधुनिक सुविधायुक्त भव्य संसद भवन समर्पित करने के लिए बिहार की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कि राजद-जदयू सहित जिन दलों ने भी इस शुभ अवसर पर ईर्ष्या-द्वेष की नकारात्मकता दिखायी, उन्होंने 2024 में अपने लिए ताबूत की एडवांस बुकिंग कर ली।
बयान जारी कर सुशील कुमार मोदी कहा कि नया संसद भवन उदीयमान भारत का भविष्य है और जो आज इससे दूर रहे, वे भविष्य में लोकतंत्र के इस पवित्र मंदिर में प्रवेश के लिए भी तरस जाएंगे। लालू प्रसाद जन्म से हिंदू हैं, लेकिन उनकी पार्टी को अभी से ताबूत का ख्याल आ रहा है। नए संसद भवन में जहां सम्राट के राजचिह्न अशोक स्तम्भ का प्रतिरूप है, वहीं दक्षिण के चोल राजवंश का राजदंड सेंगोल स्थापित है। यह भवन भारत की विविधता, सांस्कृतिक विरासत और आधुनिकता का संगम है।
इससे पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने ताबूत वाले ट्वीट को लेकर राजद पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश नया संसद भवन पाकर उत्सव मना रहा है तो राजद को इस शुभ अवसर पर ताबूत की याद आ रही है। 2024 में लोकसभा और 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव है। बिहार की जनता राजद को इसी ताबूत में बंद करके समाप्त कर देगी। बीजेपी के कई अन्य नेताओं ने भी आरजेडी की ईस टिप्पणी पर आलोचना की। एआईएमआईएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने भी संसद को ताबूत बताने पर लालू और नीतीश दोनों को हड़काया। उन्होंने नये संसद भवन की आवश्यकता भी जताई।
Source : Hindustan
-
BOLLYWOOD5 days ago
60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी
-
MUZAFFARPUR2 weeks ago
बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम
-
BIHAR1 week ago
8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्कान
-
INDIA2 weeks ago
बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना
-
BIHAR3 weeks ago
वैशाली में NH-28 पर भीषण सड़क हादसा, ओवरटेक कर रही कार ट्रक से जा भिड़ी; एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
-
SPORTS4 weeks ago
गौतम गंभीर से लड़ाई के बाद विराट कोहली का पहला बयान आया सामने
-
VIRAL2 weeks ago
हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा
-
BIHAR1 week ago
UPSC में बिहार की बादशाहत कायम … बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया को मिला दूसरा रैंक