BIHAR
बिहार में बिखरा महागठबंधन: तेजस्वी को नेता नहीं मानती कांग्रेस, सभी सीटों पर लड़ेगी उपचुनाव
बिहार में विपक्षी महागठबंधन (Grand Alliance) में बिखराव तय माना जा रहा है। देर शाम प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति (Congress Election Committee) की बैठक में फैसला लिया गया कि पार्टी उपचुनाव (By Election) की सभी पांचों सीटों पर अपने उम्मीदवार (Candidate) देगी। इसके पहले महागठबंधन के प्रमुख घटक राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने चार तो हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) व विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने भी एक-एक सीट पर उम्मीदवार देने की घोषणा की है। खास बात यह भी है कि कांग्रेस ने तेजस्वी यादव (Tehashwi Yadav) को महागठबंधन का नेता मानने से इनकार किया है।
बैठक में उम्मीदवारों के नाम तय
बुधवार को कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रदेश सचिव वीरेंद्र सिंह राठौड़ (Virendra Singh Rarhod) ने बताया कि पार्टी उपचुनाव की सभी सीटों पर उम्मीदवार देगी। इसके लिए नाम तय कर लिए गए हैं। हालांकि, अंतिम फैसला आलाकमान का होगा।
ड्राइविंग सीट पर रहेगी कांग्रेस
राठौड़ ने कहा कि इस देश में दो विचारधाराएं हैं, जिनमें धर्मनिरपेक्ष (Secular) विचारधारा को हमेशा से कांग्रेस नेतृत्व देती रही है। बिहार में महागठबंधन के नेता को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ड्राइविंग सीट पर रहेगी, भले ही कुछ दिनों के लिए दूसरे को ड्राइविंग सीट पर बैठाया गया था। राठौड़ ने किसी का नाम ताे नहीं लिया, लेकिन उनके बयान को आरजेडी नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ माना जा रहा है।
बैठक में गठबंधन पर भी चर्चा
वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बैठक में गठबंधन (Alliance) पर भी चर्चा हुई। हालांकि, इसमें रहने या नहीं रहने को लेकर अंतिम फैसला आलाकमान को करना है।
पहले लगे थे तालमेल के कयास
बता दें कि इसके पहले आरजेडी व कांग्रेस में तालमेल की बात सामने आई थी। कहा जा रहा था कि समस्तीपुर लोकसभा सीट (Samastipur Lok Sabha Seat) और किशनगंज विधानसभा सीट (Kishanganj Assembly Seat) कांग्रेस को दी जाएगी शेष चार विधानसभा सीटों पर आरजेडी के चुनाव लड़ने की चर्चा थी। लेकिन कांग्रेस के फैसले ने तमाम कयासों पर विराम लगा दिया है। उधर, इसके पहले हिंदुस्तानी अवाम माेर्चा व विकासशील इंसान पार्टी ने भी राष्ट्रीय जनता दल से दूरी बना ली है। दोनों दलों ने आरजेडी के बिना भी महागठबंधन के अस्तित्व की बात कही है।
चार सीटों पर उम्मीदवार देगा आरजेडी
उपचुनाव को लेकर आरजेडी ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आरजेडी की तरफ से सुप्रीमो लालू प्रगसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने नाथनगर विधानसभा सीट (Nathnagar Assembly Seat) के लिए रजिया खातून टिकट देने की घोषणा की। हालांकि, नाथनगर सीट पर हम के अध्यक्ष जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने प्रत्याशी उतारने का दावा करते हुए कहा था कि इस बाबत तेजस्वी यादव से बात हो गई है। राबड़ी देवी ने बेलहर से रामदेव यादव तथा सिमरी बख्तियारपुर से जफर आलम को टिकट देने की घोषणा कर दी तथा कहा कि पार्टी दरौंदा सीट पर भी अपना प्रत्याशी देगी।
आरजेडी के खिलाफ साथ आए मांझी व मुकेश
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा व आरजेडी के बीच नाथनगर की सीट को लेकर घमासान मचा है तो वीआइपी ने सिमरी बख्तियारपुर सीट पर उम्मीदवार देने की घोषणा की है। वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने बताया कि सिमरी-बख्तियारपुर से पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन होगा। मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि जहां जीतनराम मांझी की पार्टी का उम्मीदवार होगा, वहां वे आरजेडी को समर्थन नहीं देंगे। इसके पहले जीतन राम मांझी ने आरोप लगाया था कि अारजेडी ने महागठबंधन में बिना किसी के सहमति के अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। मांझी ने नाथनगर सीट से अजय राय को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है।
Input : Dainik Jagran
BIHAR
भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, तोड़ा 11 साल का रिकॉर्ड, 29 जिले लू की चपेट में

बिहार के लोग इस वक़्त भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं। सूबे के 38 में से 29 जिलों को हीट वेव का सामना करना पड़ रहा है। जून के पहले हफ्ते में ही गर्मी ने पिछले 11 सैलून का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। IMD द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पटना, भागलपुर, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सुपौल, अररिया, शेखपुरा, खगड़िया, भोजपुर, जमुई, कटिहार और वैशाली समेत अन्य जिले लू की चपेट में है।
इन जिलों में 13 से 21 किलोमीटर तक की गर्म हवायें चल रही है। इसके अलावा 10 ऐसे जिलें है जिसका तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया है। वहीं बिहार के सभी जिलों में तापमान 41 डिग्री के आसपास देखने को मिल रहा है। आने वाले 3-4 दिनों में गर्मी से कोई राहत मिलने के आसार नहीं नजर रहे है। जबकि 10 और 11 जून को कुछ जिलों में हलकी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
BIHAR
‘नीतीश की हालत अंधों में काना राजा वाली’ प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना

सीएम नीतीश नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने कहा है कि नीतीश कुमार को एकमात्र पढ़े लिखे होने का भ्रम है। ‘नीतीश की हालत अंधों में काना राजा वाली’ है।
प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार देश का सबसे फिसड्डी राज्य है लेकिन नीतीश बाकी प्रदेशों के मुख्यमंत्री से ऐसे मुलकात कर रहे हैं जैसे उन्होंने बिहार को अमेरिका बना दिया हो।
राजनीतिक रणनीतिकार पीके ने आगे कहा कि नीतीश को भ्रम हो गया है कि वो बहुत बड़े विद्वान है, सबकुछ जानते है। लेकिन उन्होंने अपने आसपास ऐसे लोगों को बैठाया है जिन्हें कुछ आता ही नहीं है। अभी बिहार में ऐसे ऐसे नेता है जिन्हें अपना नाम तक लिखने नहीं आता है। वहीं नीतीश कुमार को अपना नाम लिखने आता है तो उन्हें लगता है कि उन्हें सबकुछ आता है। लेकिन सच यहीं है कि वो अंधों में काना राजा हैं।
MUZAFFARPUR
बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप का समापन, विधायक अमर पासवान रहे मौजूद

बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल में 29 तारीख से चल रहा समर कैंप आज समाप्त हो गया। समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोचहा विधायक अमर पासवान उपस्थित थे। विद्यालय के निदेशक सुमन कुमार समेत शिक्षक गण और तमाम समर कैंप के सभी बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक सबसे अमर पासवान का अभिवादन किया। विद्यालय की सबसे छोटी सदस्या प्ले क्लास की निकी ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस मौके पर म्यूजिक टीम पंकज डे और गुरजीत के साथ विद्यालय के बच्चों ने ,”अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम” भजन के साथ माहौल को भावविभोर कर दिया। जिसके बाद विधायक अमर पासवान ने अपने हाथों समर कैंप के सभी बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। साथ ही समर कैंप को सफल करने के पीछे उन से जुड़े विद्यालय के क्रिएटिव टीम के सदस्य पंकज डे, गुरजीत ,धीरज कुमार गुप्ता ,निलेश कुमार ,अंकिता राज ,सोनी विद्यालय की पीआरओ भावना नंदा आदि को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान विद्यालय के निदेशक सुमन कुमार ने मुख्य अतिथि अमर पासवान को मोमेंटो देकर सम्मानित किया । विद्यालय के मंच पर विधायक अमर पासवान ने विद्यालय के सभी व्यवस्थापक शिक्षक और विद्यार्थियों की सराहना की। उन्होंने कहा कोई शक नहीं यह विद्यालय मुजफ्फरपुर के सर्वोच्च विद्यालयों में से एक हैं। जहां बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है, मुझे बहुत खुशी है विद्यालय में मुझे आमंत्रित किया गया और अपने इस समारोह का अभिन्न अंग बनाया।
इसके बाद समर कैंप समापन समारोह के अंतिम चरण में गुब्बारों के गुच्छों के द्वारा निदेशक सुमन और विधायक अमर कुमार पासवान ने समर कैंप की यादों को हवा में फैलाने के लिए उड़ा दिया। विधायक अमर पासवान ने सभी बच्चों से उनके समर कैंप के अनुभवों के बारे में पूछा तो बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ अपने सभी कार्यक्रमों का जिक्र किया।
-
BOLLYWOOD2 weeks ago
60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी
-
MUZAFFARPUR3 weeks ago
बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम
-
BIHAR2 weeks ago
8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्कान
-
INDIA3 weeks ago
बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना
-
BIHAR1 week ago
वौष्णों देवी जा रही बस खाई में गिरी, बिहार के 10 लोगों की मौत, 56 घायल
-
BIHAR2 weeks ago
UPSC में बिहार की बादशाहत कायम … बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया को मिला दूसरा रैंक
-
VIRAL3 weeks ago
हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा
-
AUTOMOBILES3 weeks ago
10 साल की वारंटी और कीमत बेहद कम! हौंडा ने इन राज्यों में स्पेशल प्राइस में लॉन्च की ये सस्ती बाइक