बिहार सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों के लिए तीन जिलों दरभंगा, जहानाबाद व बगहा में आवासीय विद्यालय बनाएगी। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग ने इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली है। पिछले दिनों कैबिनेट ने तीनों जिलों में आवासीय विद्यालय के प्रस्ताव को हरी झंडी दी थी। इसके बाद विभाग ने इसके लिए योजना तैयार की। इनके निर्माण पर 153.43 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। विद्यालय बनवाने का काम भवन निर्माण विभाग को सौंपा गया है।

nps-builders

विभाग के अनुसार राज्य योजना मद से तीन जिलों में डॉ. भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जाना है। दरभंगा के बिरौल, जहानाबाद के मखदुमपुर और पश्चिमी चंपारण के बगहा में निर्माण किया जाना है। बगहा में पहले से जमीन उपलब्ध है। बगहा-2 में डॉ. भीमराव आंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय मेडरौल में विद्यालय भवन का निर्माण किया जाना है। इन तीनों स्थानों पर 720-720 बच्चों के रहने और पढ़ने की व्यवस्था रहेगी। इनसे जुड़ी सारी सुविधाएं उन्हें उपलब्ध करायी जाएगी।

विभाग ने इन जिलों में जमीन की व्यवस्था भी कर ली है। संबंधित जिलाधिकारियों के सहयोग से जमीन उपलब्ध करा दिये गये हैं। विद्यालय लगभग तीन एकड़ में बनेगा। सरकार का लक्ष्य इस साल के अंत तक विद्यालय भवन का निर्माण हर हाल में पूरा कर लेने का है। बगहा में आवासीय विद्यालय पर 61.27 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इनमें पांच वर्षों के रख-रखाव का खर्च भी शामिल है। जबकि, दरभंगा के बिरौल में (मौजा-गौडा), जहानाबाद के मखदुमपुर (मौजा-धराउत) में निर्माण कार्य के लिए 46.08- 46.08 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD