MUZAFFARPUR
मोदी जी आपके नाम पर लोकतंत्र की ह’त्या हम क्यों करे?
मोदी जी हम आपके छवि पर वोट तो दे दे मगर आपका अगर सांसद प्रत्याशी राहुल गांधी जैसा हो, जो हमे पसंद नही तो,हम क्या करे? क्या आपके नाम पर लोकतंत्र की हत्या कर दे। अगर आप ही के नाम पर वोट देना है, तो फिर ये सांसद वाला पद ही हटा दिया जाए, जो […]
मोदी जी हम आपके छवि पर वोट तो दे दे मगर आपका अगर सांसद प्रत्याशी राहुल गांधी जैसा हो, जो हमे पसंद नही तो,हम क्या करे?
क्या आपके नाम पर लोकतंत्र की हत्या कर दे। अगर आप ही के नाम पर वोट देना है, तो फिर ये सांसद वाला पद ही हटा दिया जाए, जो जनता के पैसो से लाखों का वेतन सिर्फ दुकान उद्घाटन के लिए पाता हो।
ऐसे भी ये आपके बकलोल सांसद अपने स्तर से करते क्या है। आपके द्वारा लागु योजना का गीत गाते है और ऐसे भी आपके योजना का कार्यान्वन तो कार्यपालिका ही करती है।
कभी इनसे पूछिये की आपके योजना का गीत गाने के अलावा अपने स्तर से क्या किया है इन्होंने। गीत भी तो ये लोग सही से नही ही गा पाते है।
अगर हमारी जिम्मेदारी आप जैसे लोगो के नाम पर वोट देना है तो आपकी भी जिम्मेदारी बनती है कि 90 करोड़ वोटर में से या 10 करोड़ बीजेपी कार्यकर्त्ता में से ऐसे उम्मीदवार को टिकट दे जो आपकी तरह ही खुद सशक्त और संसद में लोगो की आवाज उठा सके।
क्या इन सांसदों को पता भी होता है कि उनका काम क्या है।क्या ये 5 साल अपने कितनी समस्याओं को आपके पास या संसद में रख पाते है। आखिर संविधान इन पदों का प्रावधान क्यो है पूछिये इनसे कभी टिकट देने से पहले।ये आपकी ही जिमेवारी है मोदी जी।
नहीं तो हटाइये ऐसे लोगों को, बहुत लोग खड़े है लाइन में इन सवालो का जबाब देने के लिये।
अगर आप ढूढेंगे तो जरूर मिलेगा।आपके पास 10 करोड़ कार्यकर्ता है, जिसमे हजारों ऐसे लोग है जो शिक्षित भी है, समाजसेवी भी है और योगी जैसे समर्पित युवा भी, जो देश के लिए अपना तन, मन, और धन देकर जीवन कुर्बान कर सकते है। क्यों नही आप वैसे लोगो को टिकट दे।
क्यों नही वैसे लोगो को मौका देते है मोदी जी। आखिर लोगो ने इस गन्दी राजनीति का सुधार करने के लिए ही न आप पर भरोशा जताया था। आखिर कब होगा ये सब, आखिर कब?
मोदी जी सुन लीजिये अगर आपने इस बार सही उम्मीदवार का चयन कर अपनी लोकतान्त्रिक जिम्मेवारी को नहीं निभाये तो, हमें बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाने आता है।
इस बार आपके नाम पर हम ऐरू गैरु नत्थू खैरू को वोट देकर अपने लोकतंत्र की हत्या नही करेंगे।
अगर हमें आप पर भरोशा है तो आपकी भी जिम्मेवारी बनती है कि उस भीड़ से उम्मीदवार का चयन करे, जहाँ प्रतिभाशाली लोग इंतेजार में खड़े है।
एक मोदी और एक राहुल से देश का भाग्य तय नही होता मोदी जी। फर्क पड़ता है 543 मोदी और राहुल से।
आपने बड़े बड़े फैसले लिये है, क्यों न एक बार आप अपने उम्मीदवार के चयन में बड़ा फैसला ले। ताकि जनता इस असमंजस में न पड़े की व्यक्ति को वोट दे या पार्टी को।
अंत में इतना ही की हमारे हाथों लोकतंत्र की हत्या न हो। इससे बचा लीजिए मोदी जी हमको।
साभार : संत राज बिहारी
MUZAFFARPUR
इंद्रप्रस्थ स्कूल में समर कैंप तथा अंतरराष्ट्रीय विनिमय कार्यक्रम का आयोजन

इंद्रप्रस्थ स्कूल में दिनांक 29 मई से 4 जून तक बच्चों के लिए “समर कैंप “तथा “अंतर्राष्ट्रीय विनिमय कार्यक्रम”का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बच्चों के लिए तरह-तरह के पाठ सहगामी गतिविधियों का समावेश किया जाएगा जिसमें आर्ट एंड क्राफ्ट, गायन, नृत्य, इंग्लिश स्पोकन, पर्सनालिटी डेवलपमेंट ,सेल्फ डिफेंस, मोटिवेशनल एंड इंस्पिरेशनल टूर जैसी क्रियाएं शामिल होंगी। समर कैंप का उद्देश्य बच्चों के कलात्मक पक्ष को निखारना है । “अंतर्राष्ट्रीय विनिमय कार्यक्रम ” के अंतर्गत विदेशी विशेषज्ञ होंगे जो बच्चों की पर्सनालिटी डेवलपमेंट तथा लैंग्वेज डेवलपमेंट जैसे क्रियाओं पर काम करेंगे। यह सेमिनार मुख्यतः कक्षा तीन से कक्षा 12 तक के बच्चों के लिए होंगी। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती दिव्या तथा” हबरी सॉफ्टवेयर” की मुख्य श्रीमती प्रज्ञा होंगी।
BIHAR
अब सिग्नल तोड़ने पर ई-चालान के साथ जाएगी वाहन की तस्वीर

MUZAFFARPUR : रेड सिग्नल पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को अब ई-चालान के साथ गाड़ी की तस्वीर भी भेजी जाएगी। शनिवार से यह व्यवस्था शुरू कर दी गई है। नई बाजार के एक व्यवसायी को उनकी कार की तस्वीर भेजी गई। पटना में यह पहले से लागू है।
ट्रैफिक थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रैफिक सिग्नल व नियम तोड़ने वाले वाहन मालिकों को ई-चालान का मैसेज भेजा जा रहा था। ऑनलाइन चालान जमा कराने के लिए लिंक भी दिया जा रहा था। चालान मिलने पर कई लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई। दावा किया कि उनकी गाड़ी ने ट्रैफिक सिग्नल या अन्य नियम नहीं तोड़ी। आपत्तियों की संख्या अधिक देखते हुए ई-चालान के साथ तस्वीर भेजने का निर्णय लिया गया।
चार माह में 1.96 करोड़ का जुर्माना ट्रैफिक थानेदार ने बतया कि जनवरी से अप्रैल तक में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर 1.96 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। 21 लाख आठ हजार रुपये नगद वसूल किए गए। एक करोड़ 74 लाख 67 हजार रुपये का ई-चालान वाहन मालिकों के मोबाइल व ई-मेल पर भेजा गया है। हाईवे पर कांटी से मोतीपुर के बीच जनवरी में ओवरस्पीडिंग के लिए 17 लाख 41 हजार 500 रुपये का ई-चालान भेजा गया। फरवरी में ओवर स्पीडिंग के मामले बढ़ गए। इसमें 28 लाख 82 हजार रुपये का ई-चालान काटा गया। मार्च में शहरी इलाके में ट्रैफिक सिग्नल शुरू हो गया। मार्च में हाईवे व शहरी इलाके में सिग्नल तोड़ने व ओवरस्पीडिंग के लिए 53 लाख 34 हजार का चालान कटा। अप्रैल में 75 लाख 45 हजार का ई-चालान कटा।
ट्रैफिक थानेदार ने बताया कि बीते 17 मई को नई बाजार के व्यवसायी रवि मोटानी की कार पक्कीसराय में सिग्नल को गलत दिशा से पार करते हुए कैमरे में दिखी। उनका पांच हजार रुपये का ई-चालान कटा। मैसेज मिलने के बाद व्यवसायी की ओर से आपत्ति की गई। आपत्ति में बताया गया था कि उनकी कार घर से बाहर नहीं निकली थी। ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए उनकी कार की तस्वीर व्यवसायी को भेजी गई है।
Source : Hindustan
BIHAR
मुजफ्फरपुर : ऑनलाइन डेटिंग एप से चैटिंग के बाद महिला गायब

सिकंदरपुर इलाके से ऑनलाइन डेटिंग एप से चैटिंग करने वाली महिला गायब हो गई है। उसके पति ने एफआईआर कराई है। इसमें यूपी की एक महिला व युवक को आरोपी बनाया है।
पुलिस को बताया है कि बीते 18 मई को वह अपने काम से बाजार गया था। इसके बाद वापस आया तो पत्नी नहीं थी। उसके मोबाइल पर कॉल किया तो बंद मिला। सगे-संबंधियों से जानकारी लेने पर पता चला कि एक एप से वह दोनों आरोपितों के संपर्क में थी। दोनों ने मिलकर पत्नी को बहला कर ब्रेन वाश कर अपने साथ यूपी ले गया है। पति ने बताया कि पत्नी का जीमेल आईडी खंगालने पर पता चला कि वह यूपी के मेरठ में सक्रिय है। ओपी अध्यक्ष देवव्रत कुमार ने बताया कि महिला की यह दूसरी शादी है। वैज्ञानिक तरीके से पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।
Source : Hindustan
-
BOLLYWOOD4 days ago
60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी
-
MUZAFFARPUR2 weeks ago
बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम
-
BIHAR6 days ago
8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्कान
-
INDIA2 weeks ago
बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना
-
BIHAR3 weeks ago
वैशाली में NH-28 पर भीषण सड़क हादसा, ओवरटेक कर रही कार ट्रक से जा भिड़ी; एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
-
SPORTS4 weeks ago
गौतम गंभीर से लड़ाई के बाद विराट कोहली का पहला बयान आया सामने
-
VIRAL2 weeks ago
हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा
-
AUTOMOBILES1 week ago
10 साल की वारंटी और कीमत बेहद कम! हौंडा ने इन राज्यों में स्पेशल प्राइस में लॉन्च की ये सस्ती बाइक