JOBS
अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, अब 20 मार्च तक खुले रहेंगे पोर्टल

अग्निवीर योजना के तहत सेना भर्ती रैली (पुरुषों के लिए) सेना भर्ती कार्यालय, मुजफ्फरपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी 8 जिलों पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर के अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी गई है। www.joinindianarmy.nic.in पर पूर्व निर्धारित रजिस्ट्रेशन के आखिरी डेट 15 मार्च 2023 को बढ़ा कर 20 मार्च 2023 कर दिया गया हैं। पहले यह रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक किया जाना था। यह बदलाव अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय हो रही परेशानी को देखते हुए यह किया गया है।
बता दें कि इस बार अग्निवीर योजना के अंतर्गत साढ़े 17 से 21 साल के युवा भर्ती-प्रक्रिया में भाग ले सकते है। इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क / SKT, अग्निवीर टेक्नीकल एंव अग्निवीर ट्रेड्समैन की भर्ती होंगी। इस बार Online CEE की परीक्षा पहले होगा। Online CEE के सेंटर के लिये कैंडिडेट को पांच सेंटर सिलेक्ट करने होंगे। यह एग्जाम अप्रैल में होगा। जो कैंडिडेट ऑनलाइन सीईई में पास होंगे और मेरिट में आएंगे, उन्हें रैली के लिए बुलाया जायेगा। जिसकी डेट बाद मे तय की जायेगी। इस बार रजिस्ट्रेशन योग्यता और बोनस मार्क्स में काफी बदलाव किए गए है। इसलिए कैंडिडेट को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े । अग्निवीर योजना के अंतर्गत शुरुआत में चार साल का अनुबंध होगा जिसके पश्चात अग्निवीरों की उनकी चार साल के कार्यकाल के दौरान प्रदर्शन के आधार पर 25% अग्निवीरों को सेलेक्ट किया जायेगा। जिन्हें 15 वर्ष और सेवा का मौका मिलेगा। जो अग्निवीर चार साल के बाद वापस आऐंगे उन्हे एक मुस्त सेवा निधी मिलेगा।
नई भर्ती प्रणाली में परिवर्तन
1. उम्मीदवार joinndianarmy.nic.in पर पंजीकरण करें और फिर आवेदन करें।
2. उम्मीदवार को 10वीं/12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों सहित अपना डेटा भरना होगा। कोई भी विसंगति अस्वीकृति के लिए उत्तरदायी है।
3. आवेदन शुल्क 250/- रुपये प्रति उम्मीदवार।
4. ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम नामांकित ऑनलाइन कंप्यूटर केंद्रों पर आयोजित होने वाला पहला कदम होगा।
5. ऑनलाइन परीक्षा के लिए उम्मीदवार केवल रंगीन एडमिट कार्ड लाए।
6. ऑनलाइन परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और सिर्फ मेरिट में आने वाले उम्मीदवारों की रैली के लिए बुलाया जाएगा।
7. अब एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट धारक भी ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होंगे। एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट के भी बोनस अंक होंगे।
8. ऑनलाइन परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षण शारीरिक माप, दस्तावेज़ीकरण और मेडिकल होगा।
9. मेडिकल क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए फिर से मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
BIHAR
बिहार पुलिस में बंपर बहाली, 21 हजार 391 पदों पर भर्ती, 7903 पद महिलाओं के लिए आरक्षित

नौकरी की तलाश में दिन रात मेहनत करने वाले बिहार के युवाओं के लिए खुश खबरी है। जल्द ही बिहार पुलिस में बंपर बहाली होने वाली है। एडीजी जेएस गंगवार ने शुक्रवार (28 अप्रैल) को जानकारी देते हुए बताया कि कुल 21 हजार 391 पदों पर सिपाहियों की नियुक्ति की जाएगी। गृह विभाग की ओर से रोस्टर क्लियर होने के उपरांत केंद्रीय चयन पर्षद को भेज दिया गया है। बता दें कि इतनी बड़ी संख्या में बिहार पुलिस में सिपाहियों की भर्ती नहीं हुई थी।
मालूम हो कि 21 हजार 391 पदों में 7903 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है। प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की ओर ये बहुत बड़ा कदम है। बता दें कि प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने के लिए योग्यता तय की गई है। आइए जानते हैं आवदेन के लिए कौन सी शर्ते रखी गई है।
शैक्षणिक योग्यता- इंटरमीडिएट
सामान्य वर्ग (आयु सीमा)- 18 से 25 वर्ष
अत्यंत पिछड़ा वर्ग(आयु सीमा)-18 से 27 वर्ष
महिला (आयु सीमा)- 18 से 28 वर्ष
अनुसूचित जाति जनजाति(आयु सीमा)-18 से 30 वर्ष
बता दें कि सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा दो चरणों में होगी। लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षण। भर्ती प्रक्रिया बोर्ड द्वारा की जायेगी ,जिसके लिए विज्ञापन निकाला जाएगा।बिहार पुलिस में बंपर बहाली, 21 हजार 391 पदों पर भर्ती, 7903 पद महिलाओं के लिए आरक्षित।
JOBS
सीआरपीएफ में होने वाली है 1.30 लाख कॉन्सटेबल पद पर भर्ती, 10वीं पास कर सकेंगे अप्लाई

सीआरपीएफ में 1.30 लाख सिपाही (जनरल ड्यूटी) की भर्ती होगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को इस बाबत नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि 10 फीसदी सीट अग्निवीरों से भरा जाएगा। हालांकि, अभी आवेदन शुरू होने और खत्म होने की तारीख के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
Ministry of Home Affairs has issued a notification regarding recruitment for around 1.30 lakh posts of constables in CRPF pic.twitter.com/XgyaOzj9GL
— ANI (@ANI) April 6, 2023
मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, सिपाही के कुल 1,29,929 पद पर भर्ती की जाएगी। इनमें से 4,667 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। उम्मीदवारों का मैट्रिक पास होना जरूरी है। उम्र 18 से 23 साल के बीच होना चाहिए। उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा औरमेडिकल जांच के माध्यम से होगा। शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा पास करने के बाद ही अगले चरण की परीक्षा में बैठ पाएंगे।
पूर्व अग्निवीरों को 10 कोटा, शारीरिक परीक्षा से भी छूट
भूतपूर्व अग्निवीरों के पहले बैच के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में पांच वर्ष तक की छूट दी जाएगी। अन्य पूर्व-अग्निवीरों के लिए ऊपरी आयु सीमा में तीन वर्ष तक की छूट दी जाएगी। इसमें कहा गया है कि पूर्व अग्निवीरों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) से छूट दी जाएगी।
BIHAR
बिहार में होगी बंपर बहाली: 26 हजार पदों पर जल्द होगी दारोगा-सिपाही की भर्ती

बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी हैं। बड़े पैमाने पर पुलिस महकमे में बहाली होने वाली हैं। सूबे में जल्द ही 26 हजार पदों पर दारोगा और सिपाही की बहाली की जाएगी। डायल-112 में इनकी तैनाती की जाएगी। जुन से इसकी प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। मिली जानकारी के मुताबिक जून में करीब 2 हजार चालक सिपाही, 2 हजार दारोगा और 22 हजार सिपाही समेत 26 हजार पुलिस कर्मियों की बहाली से संबंधित विज्ञापन जारी करने की तैयारी हो रही है।
बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों से सिपाही- दारोगा समेत अन्य सभी कर्मियों के खाली पड़े पदों की सूची रोस्टर के आधार पर तैयार करके मांगी है। कुछ जिलों ने सूची भेज दिया है। इस महीने के अंत तक बाकी जिले भी सूची तैयार करके भेज देंगे। इसके बाद पुलिस मुख्यालय और गृह विभाग सभी खाली पदों की सूची सामान्य , महिला आरक्षण व अन्य सभी आरक्षण श्रेणियों के आधार पर विभाजित कर लेगी और इसको अंतिम रूप से तैयार कर लिया जाएगा। इसके बाद इस लिस्ट के आधार पर संबंधित चयन पर्षद को भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने के लिए पत्र भेजा जाएगा। सिपाही और दारोगा चयन पर्षद को भर्ती से संबंधित अधियाचना मिलने के 10 दिन बाद विज्ञापन प्रकाशन होने की संभावना है।
-
BOLLYWOOD7 days ago
60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी
-
MUZAFFARPUR2 weeks ago
बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम
-
BIHAR1 week ago
8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्कान
-
INDIA2 weeks ago
बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना
-
BIHAR4 weeks ago
वैशाली में NH-28 पर भीषण सड़क हादसा, ओवरटेक कर रही कार ट्रक से जा भिड़ी; एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
-
SPORTS4 weeks ago
गौतम गंभीर से लड़ाई के बाद विराट कोहली का पहला बयान आया सामने
-
BIHAR1 week ago
UPSC में बिहार की बादशाहत कायम … बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया को मिला दूसरा रैंक
-
VIRAL2 weeks ago
हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा