BIHAR
2020 में बहाली निकली, 2022 में भर्ती हुई, सरकारी नौकरी करके भी पहली सैलरी नहीं मिली; जानें मामला

बिहार के स्वास्थ्य विभाग में दिसंबर 2022 को भर्ती हुए फिजियोथेरेपिस्ट अभी तक अपने पहले वेतन का इंतजार कर रहे हैं। दस्तावेजों का सत्यापन न होने के चलते अभी तक पहली सैलरी लटकी है। अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में कुल 126 नियुक्ति के मुकाबले 117 फिजियोथेरेपिस्ट की भर्ती हुई थी। वहीं बीते साल जून में 82 ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट की नियुक्ति हुई। जिसमें से 5 थेरेपिस्ट को अभी तक अपना वेतन नहीं मिला है।
2022 में भर्ती, अभी तक पहले वेतन का इंतजार
आपको बता दें स्नातक और मास्टर डिग्री से संबंधित शैक्षिक दस्तावेजों के सत्यापन के चलते बीते 9 महीनों से वेतन रुका हुआ है। फिजियोथेरेपिस्ट के दो पदों के लिए न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट और साढ़े चार साल की फिजियोथेरेपी की डिग्री अनिवार्य थी। पिछले साल पोस्टिंग ऑर्डर जारी करते हुए, स्वास्थ्य विभाग ने एक शर्त रखी थी कि वेतन जारी करने से पहले संबंधित संस्थान और उसके अधिकारी को नए नियुक्त किए गए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता खुद जांचनी होगी। वहीं मगध विश्वविद्यालय समेत कई संस्थानों ने दस्तावेजों के सत्यापन के अनुरोध का जवाब नहीं दिया है। जिसकी वजह से वेतन में देरी हो रही है।
दस्तावेजों के सत्यापन के चलते वेतन में देरी
मार्च 2020 में विज्ञापित रिक्तियों के खिलाफ बिहार तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से नियुक्त किए गए फिजियोथेरेपिस्ट और व्यावसायिक चिकित्सक अब पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल और लोक नायक, जय प्रकाश नारायण अस्पताल समेत बिहार की विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं में प्रतिनियुक्त हैं। पटना के एलएनजेपी अस्पताल के 10 जनरल ड्यूटी फिजियोथेरेपिस्ट में से किसी को भी अब तक वेतन नहीं मिला है।
इसी तरह, आठ नियमित सामान्य ड्यूटी ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट में से दो को भी अभी तक वेतन नहीं मिला है। एलएनजेपी अस्पताल के 10 फिजियोथेरेपिस्ट में से आठ ने मगध विश्वविद्यालय से संबद्ध निजी संस्थानों से स्नातक या मास्टर डिग्री पूरी की है। दो ने राज्य के बाहर से डिग्री हासिल की है। वहीं इस मामले में एलएनजेपी अस्पताल के निदेशक डॉ सुभाष चंद्रा का कहना है कि हमने पहले ही उनके दस्तावेज उन संस्थानों को सत्यापन के लिए भेज दिए हैं जहां से उन्होंने अपनी स्नातक या मास्टर डिग्री पूरी की है, और हम उनके वेतन का भुगतान करने से पहले सत्यापन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
मीडिया के सामने नहीं आए पीड़ित
नौकरी से जुड़ा मामले होने के चलते कोई भी पीड़ित फिजियोथेरेपिस्ट कुछ भी कहने को तैयार नहीं थे। लेकिन एक कर्मचारी ने कहा, “हम मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं हैं। वहीं इस मामले पर बिहार स्वास्थ्य सेवा के निदेशक डॉ. आरसीएस वर्मा ने कहा, ‘मैं छुट्टी पर हूं और शहर से बाहर हूं। मुझे दस्तावेज़ सत्यापन या डिजिटल भुगतान के चलते, उनका वेतन लंबित होने का सही कारण पता लगाना होगा।जो भी कारण है वो एक-दो दिन में पता पाऊंगा। हालांकि मामले की जांच तेज कर दी जाएगी।
Source : Hindustan
BIHAR
‘नीतीश की हालत अंधों में काना राजा वाली’ प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना

सीएम नीतीश नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने कहा है कि नीतीश कुमार को एकमात्र पढ़े लिखे होने का भ्रम है। ‘नीतीश की हालत अंधों में काना राजा वाली’ है।
प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार देश का सबसे फिसड्डी राज्य है लेकिन नीतीश बाकी प्रदेशों के मुख्यमंत्री से ऐसे मुलकात कर रहे हैं जैसे उन्होंने बिहार को अमेरिका बना दिया हो।
राजनीतिक रणनीतिकार पीके ने आगे कहा कि नीतीश को भ्रम हो गया है कि वो बहुत बड़े विद्वान है, सबकुछ जानते है। लेकिन उन्होंने अपने आसपास ऐसे लोगों को बैठाया है जिन्हें कुछ आता ही नहीं है। अभी बिहार में ऐसे ऐसे नेता है जिन्हें अपना नाम तक लिखने नहीं आता है। वहीं नीतीश कुमार को अपना नाम लिखने आता है तो उन्हें लगता है कि उन्हें सबकुछ आता है। लेकिन सच यहीं है कि वो अंधों में काना राजा हैं।
MUZAFFARPUR
बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप का समापन, विधायक अमर पासवान रहे मौजूद

बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल में 29 तारीख से चल रहा समर कैंप आज समाप्त हो गया। समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोचहा विधायक अमर पासवान उपस्थित थे। विद्यालय के निदेशक सुमन कुमार समेत शिक्षक गण और तमाम समर कैंप के सभी बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक सबसे अमर पासवान का अभिवादन किया। विद्यालय की सबसे छोटी सदस्या प्ले क्लास की निकी ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस मौके पर म्यूजिक टीम पंकज डे और गुरजीत के साथ विद्यालय के बच्चों ने ,”अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम” भजन के साथ माहौल को भावविभोर कर दिया। जिसके बाद विधायक अमर पासवान ने अपने हाथों समर कैंप के सभी बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। साथ ही समर कैंप को सफल करने के पीछे उन से जुड़े विद्यालय के क्रिएटिव टीम के सदस्य पंकज डे, गुरजीत ,धीरज कुमार गुप्ता ,निलेश कुमार ,अंकिता राज ,सोनी विद्यालय की पीआरओ भावना नंदा आदि को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान विद्यालय के निदेशक सुमन कुमार ने मुख्य अतिथि अमर पासवान को मोमेंटो देकर सम्मानित किया । विद्यालय के मंच पर विधायक अमर पासवान ने विद्यालय के सभी व्यवस्थापक शिक्षक और विद्यार्थियों की सराहना की। उन्होंने कहा कोई शक नहीं यह विद्यालय मुजफ्फरपुर के सर्वोच्च विद्यालयों में से एक हैं। जहां बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है, मुझे बहुत खुशी है विद्यालय में मुझे आमंत्रित किया गया और अपने इस समारोह का अभिन्न अंग बनाया।
इसके बाद समर कैंप समापन समारोह के अंतिम चरण में गुब्बारों के गुच्छों के द्वारा निदेशक सुमन और विधायक अमर कुमार पासवान ने समर कैंप की यादों को हवा में फैलाने के लिए उड़ा दिया। विधायक अमर पासवान ने सभी बच्चों से उनके समर कैंप के अनुभवों के बारे में पूछा तो बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ अपने सभी कार्यक्रमों का जिक्र किया।
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर : दामाद की हत्या में सास को आजीवन कारावास की सजा

दामाद की हत्या में दोषी पाई गई सास को एडीजे-13 प्रशांत कुमार झा ने शनिवार को सजा सुनाई। मनियारी थाना के छितरौली निवासी सास अनारकली को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए पांच हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। घटना आठ साल पूर्व की है।
मृतक छुन्नु कुमार सहनी वैशाली जिले के बेलसर ओपी क्षेत्र के नगवां गांव का रहने वाला था। उसकी मां शारदा देवी ने मनियारी थाने में एफआईआर कराई थी। इसमें छितरौली निवासी मृतक की पत्नी माला कुमारी, सास अनारकली देवी, साला राकेश कुमार, सरहज भागीरथी देवी, साढ़ू अमीर सहनी को आरोपित किया था। शारदा ने पुलिस को बताया था कि उनके पुत्र की शादी 2015 में दो जून को माला से हुई थी। शादी के बाद से बेटे और बहू में विवाद चल रहा था। उनकी बहू ससुराल नहीं आना चाहती थी। शारदा ने बेटे छुन्नु को मायके से पत्नी को बुलाकर लाने को कहा। इसके बाद उसने कहा कि उसकी पत्नी का नाजायज संबंध बहनोई से है। 2015 में 15 नवंबर को उनका बेटा ससुराल गया। 20 नवंबर को सभी आरोपित ने उसके बेटे की हत्या कर दी।
Source : Hindustan
-
BOLLYWOOD2 weeks ago
60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी
-
MUZAFFARPUR3 weeks ago
बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम
-
BIHAR2 weeks ago
8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्कान
-
INDIA3 weeks ago
बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना
-
BIHAR1 week ago
वौष्णों देवी जा रही बस खाई में गिरी, बिहार के 10 लोगों की मौत, 56 घायल
-
BIHAR2 weeks ago
UPSC में बिहार की बादशाहत कायम … बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया को मिला दूसरा रैंक
-
VIRAL3 weeks ago
हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा
-
AUTOMOBILES3 weeks ago
10 साल की वारंटी और कीमत बेहद कम! हौंडा ने इन राज्यों में स्पेशल प्राइस में लॉन्च की ये सस्ती बाइक