मुजफ्फरपुर : चैत्र रामनवमी की शहर से लेकर गांव तक विशेष तैयारी की गई है। मंदिर से लेकर चौक- चौराहे पर दो दिन पूर्व से ही पूरा शहर महावीरी झंडा से पट गया है। शहर में विभिन्न संगठनों की ओर से गुरुवार को छोटी बड़ी 18 शोभायात्रा निकालने की तैयारी है।

nps-builders

सबसे बड़ी शोभायात्रा सरैयागंज धोबियागली स्थित हनुमान मंदिर से निकालने की तैयारी है। रामनवमी शोभायात्रा के पूर्व सरैयागंज घोबिया गली स्थित सार्वजनिक हनुमान मंदिर परिषद को रंगीन बल्ब, झालर और बैलून से सजाया गया है। कमेटी के अध्यक्ष रविनाथ ने बताया कि मंदिर परिषद में 24 घंटे का अष्टयाम चल रहा है। शोभायात्रा की सफलता को लेकर बीते दो दिनों से प्रभात फेरी निकाली गई। इधर, श्री बालाजी हनुमान मंदिर काली वाली रोड तीन पोखरिया के प्रांगण में भव्य रामनवमी महोत्सव का आयोजन किया गया है। बुधवार को आचार्य उपेंद्र मिश्र मुख्य यजमान गौतम कुमार व पत्नी रेखा देवी ने दूध, घी व शक्कर से भगवान को स्नान करा नए वस्त्रत्त् धारण कराया।

उसके बाद फूलो से महाशृंगार किया गया। उसके बाद 24 घंटे का अखंड राम धुन की संकल्प लिया गया। मौके पर मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जय किशोर गुप्ता, महासचिव सुनील कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष राजकुमार राजपाल, नागेश्वर प्रसाद, प्रमोद कुमार सिंह, मिथिलेश पंडित, संरक्षक बैजनाथ प्रसाद साहू, आचार्य संजय शर्मा, राजीव कुमार झा, मनोज कुमार सिंह, अजय अजय कुमार मौजूद रहें। बालाजी परिवार के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि बालाजी हनुमान मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह जुलूस पूरे श्रद्धा और निष्ठा से निकाला जाता है। शोभायात्रा महावीर मंदिर से हनुमान मंदिर का मिलान करते हुए पूरा जुलूस मंदिर पर समाप्त होगी। वहीं, संध्या में महाप्रसाद का आयोजन किया गया है।

रामनवमी में शहर में 18 रूट पर जुलूस निकलेगा। इसके मद्देनजर शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर गुरुवार को रोक लगा दी गई है। नगर डीएसपी राघव दयाल ने बुधवार को आदेश जारी किया है। सुबह 10 से रात आठ बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।

अहियापुर, सदर, मिठनपुरा और बेला थाना को अपने क्षेत्र से बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश राकेंगे। केवल सरकारी बसें शहर में प्रवेश करेंगी। अहियापुर थानेदार अरुण कुमार जीरोमाइल गोलंबर चौक की ओर से बड़े वाहनों का प्रवेश रोकेंगे। बेला थानेदार नीरू कुमारी को बेला इमली चौक और शेरपुर चौक से शहर की ओर बड़े वाहनों को प्रवेश नहीं होने देने का निर्देश दिया गया है। मिठनपुरा थानेदार श्रीकांत सिन्हा को बीएमपी-6 चौक व लेप्रोसी मिशन चौक की ओर से बड़े वाहनों का प्रवेश रोकेंगे। सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र को कच्ची पक्की और रामदयालु नगर चौक से बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए कहा गया है।

इस रूट पर भी निकलेगा रामनवमी जुलूस

सिकंदरपुर सीढ़ीघाट से निकलकर सिकंदरपुर चौक, करबला, सरैयागंज टॉवर चौक छाता बाजार, माखन साह चौक, पुरानी बाजार चौक, प्रभात सिनेमा चौक, छोटी कल्याणी चौक, हरिसभा चौक, कल्याणी चौक, मोतीझील रोड, संतोष माता मंदिर, लक्ष्मीनारायण रोड, सरैयागंज टॉवर, सिकंदरपुर चौक से सीढ़ीघाट वापस।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *