आईपीएल के 43वें मुकाबले में विराट कोहली के साथ हुई झड़प के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटोर और बीजेपी सांसद ट्विटर पर पत्रकार रजत शर्मा से भिड़ गए हैं। हाल ही में विराट कोहली के साथ हुए गंभीर के विवाद पर रजत शर्मा आरसीबी के स्टार बल्लेबाज को सपोर्ट करते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद गंभीर ने ट्वीट करते हुए इस पत्रकार का नाम लिए बिना जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। अब रजत शर्मा ने गंभीर के इस ट्वीट का जवाब दिया है। उनका कहना है कि हिम्मत है तो मेरा नाम लेकर बोलो।

रजत शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘लॉकडाउन के दौरान चुनाव क्षेत्र से भागा हुआ आदमी एक नायक के रूप में दिखने के लिए बहुत उत्सुक है, जो वह अपने खेल के दिनों में नहीं कर सका। तुम ही थे जो क्रिकेट से भागे और अब दूसरों को कायर कह रहे हो। हिम्मत है तो मेरा नाम लेकर बोलो।’

रजत शर्मा के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर माहौल गर्मा गया है। फैंस इस मुद्दे पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

गौरतलब है, विराट कोहली के सपोर्ट में रजत शर्मा का वीडियो वायरल होने के बाद गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा था ‘जो शख्स दिल्ली क्रिकेट से भाग गया, वो ‘दबाव’ का हवाला दे रहा है। ऐसा लगता है कि वह क्रिकेट की चिंता के नाम पर पेड पीआर को को बेचने के लिए बहुत उत्सुक है! यही कलयुग है जहां ‘भगोड़े’ अपनी ‘अदालत’ चलाते हैं।’

रजत शर्मा ने कार्यक्रम में कहा था कि सांसद बनने के बाद गंभीर का अहंकार बढ़ गया है। उन्हें विराट की लोकप्रियत कितना परेशान करती है, यह मैदान पर दिख गया। विराट ऐसे प्लेयर हैं, जो हमेशा अग्रेसिव रहते हैं। वह किसी भी तरह की नॉनसेंस को बर्दाश्त नहीं करते। इसलिए उन्होंने गंभीर को बराबर का जवाब दिया। कुल मिलाकर गंभीर ने जो किया, वो स्पोर्ट्समैन स्पिरिट के खिलाफ है। ना ही यह एक पूर्व खिलाड़ी और ना ही एक सांसद को शोभा देता है। ऐसी घटनाओं से क्रिकेट का नुकसान होता है और यह नहीं होना चाहिए था।

Source : Hindustan

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD