Connect with us

ENTERTAINMENT

आ गया पुष्पा, जिसे देखकर शेर भी चले दो कदम पीछे, टीजर में छा गए अल्लू अर्जुन

Published

on

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का फर्स्ट पोस्टर आ गया है। फिल्म के टीजर रिलीज करने के बाद इसका पहला पोस्टर भी लॉन्च किया गया। उन्हें इस बदले रूप में देखकर फैन्स भी हैरान हैं। 8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन का जन्मदिन है। इस मौके पर मेकर्स ने सरप्राइज देते हुए टीजर और पोस्टर रिलीज किया। तेलुगू सुपरस्टार ने अपने सोशल मीडिया पेज पर ब्लॉकबस्टर मूवी का पहला पोस्टर शेयर किया है। अल्लू अर्जुन साड़ी पहने हुए हैं। उन्होंने हैवी मेकअप किया है। साथ ही गोल्ड और फूलों की ज्वैलरी पहनी है। उनके कानों में झुमके, नोज रिंग और कंगन देखे जा सकते हैं।

Advertisement

nps-builders

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

Advertisement

फैन्स लंबे समय से फिल्म के टीजर का इंतजार कर रहे थे। टीजर को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है जिसमें यह जवाब भी मिल गया कि आखिर ‘पुष्पा है कहां?’ जहां टीजर को लेकर उत्सुकता दिखी तो वहीं पोस्टर देखकर फैन्स कन्फ्यूज हो गए हैं कि आखिर अल्लू अर्जुन ने यह लुक क्यों अपना रखा है। कई यूजर्स ने तो उनकी तुलना ‘कांतारा’ फेम ऋषभ शेट्टी से की। कुछ ने यह भी लिखा कि हो सकता है ‘पुष्पा 2’ में एक्टर ने ट्रांसजेंडर का रोल किया है।

Advertisement

‘पुष्पा’ को सुकुमार ने लिखा और डायरेक्ट किया है। पहला पार्ट दिसंबर 2021 में रिलीज किया गया था। ‘पुष्पा 2’ इस साल के आखिर तक आ सकता है। हालांकि बीच में ये खबरें भी आईं कि फिल्म की रिलीज डेट अगले साल तक के लिए टाली जा सकती है क्योंकि सुकुमार कुछ सीन्स से खुश नहीं है। जो सीन शूट भी हुए हैं वह उसमें बदलाव चाहते हैं। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ में साई पल्लवी ने भी उन्हें ज्वॉइन किया है।

ईटाइम्स ने बीते महीने एक रिपोर्ट में बताया था कि सुकुमार चाहते हैं कि बॉलीवुड का कोई बड़ा एक्टर इसमें कैमियो करे। इनमें कोई एक खान एक्टर और अजय देवगन का नाम चर्चा में है। अभी तक मेकर्स की ओर से इस पर जानकारी नहीं आई है।

Advertisement

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ENTERTAINMENT

जब सतीश कौशिक ने प्रेग्नेंट नीना गुप्ता के सामने रख दिया था शादी का प्रस्ताव, दरियादिली देख बिफर कर रो पड़ी थीं एक्ट्रेस

Published

on

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे. 66 साल की उम्र में उन्होंने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्टर के निधन की खबर ने उनके तमाम चाहनेवालों के दिल तोड़ दिए हैं. फिल्मी दुनिया में सन्नाटा छा गया है. सतीश कौशिक का जाना सिनेमा जगत के लिए बड़ा नुकसान है.

Satish Kaushik death actor once wanted to marry pregnant actress neena gupta | जब बिन ब्याही मां बनने वाली थी नीना गुप्ता, Satish Kaushik ने दिया था ऐसा ऑफर, चौंक गईं एक्ट्रेस |

फैंस के दिल में बसते हैं सतीश कौशिक

Advertisement

सतीश कौशिक ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी. उनके कई किरदार आज भी लोगों के दिल में बसते हैं. एक्टिंग के साथ डायरेक्शन में भी उन्होंने खूब नाम कमाया. सतीश कौशिक ने फिल्मों में कॉमेडियन और बतौर सपोर्टिंग आर्टिस्ट भी काम किया. उनकी कॉमिक टाइमिंग शानदार थी. वो हर किरदार में जान फूंक देते थे.

नीना गुप्ता से क्यों करना चाहते थे शादी?

Advertisement

फिल्मों के साथ सतीश कौशिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे. सतीश कौशिक की शादी शशि से साल 1985 में हुई थी. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उनके दिल में बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता बसती थीं. सतीश कौशिक ने नीना गुप्ता को शादी के लिए प्रपोज किया था, और वो भी उस वक्त जब वो प्रेग्नेंट थीं.

 

Advertisement

नीना गुप्ता ने अपनी किताब ‘सच कहूं तो’ में इस बात का खुलासा किया था. नीना गुप्ता ने अपनी किताब में बताया था कि सतीश कौशिक उनसे शादी करके मसाबा गुप्ता के पिता बनना चाहते थे. सतीश कौशिक ने नीना गुप्ता से कुछ ऐसा कहा था, जिसने उनका दिल जीत लिया था. सतीश कौशिक ने कहा था- ‘चिंता मत करो, अगर बच्चा डार्क स्किन का पैदा होता है तो बोल देना कि यह मेरा है और हम शादी कर लेंगे. किसी को किसी बात पर शक नहीं होगा.’

Neena Gupta bids adieu to 'Kaushikan' Satish Kaushik, says 'it's very scary' - India Today

नीना गुप्ता ने जब ये खुलासा किया था, तो सतीश कौशिक का भी इसपर रिएक्शन आया था. सतीश कौशिक ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में नीता गुप्ता की काफी तारीफ की थी. सतीश कौशिक ने कहा था कि वो नीना गुप्ता के साथ एक सच्चे दोस्त की तरह खड़े होना चाहते थे. वो जिस तरह बिना शादी के बच्चे की अकेले ही परवरिश करती हैं उसकी भी सतीश कौशिक ने काफी सराहना की थी.

Advertisement

सच्चे दोस्त बनकर नीना गुप्ता का सहारा बनना चाहते थे सतीश

सतीश कौशिक ने कहा था- एक सच्चे दोस्त की तरह मैं उनके साथ खड़ा होना चाहता था. मैंने उन्हें आत्मविश्वास दिलाना चाहा था कि मैं उनके साथ हूं. मैं उन्हें उस दौरान अकेला महसूस नहीं कराना चाहता था. दिन के आखिर में दोस्त ही सही के लिए खड़े होते हैं. शादी के लिए जब मैंने नीना को प्रपोज किया था तो मेरे अंदर काफी मिक्स्ड इमोशन्स थे. ह्यूमर के साथ इज्जत थी. बतौर बेस्टफ्रेंड सपोर्ट करना चाहता था, जब उन्हें एक व्यक्ति की सबसे ज्यादा जरूरत थी तो मैंने उन्हें कहा था कि मैं हूं न, तू चिंता क्यों करती है?

Advertisement

उस समय नीना काफी इमोशनल हो गई थीं. नीना गुप्ता ने अपनी किताब में लिखा- यह बहुत ही दोस्ताना जैस्चर था. मेरी आंखों से आंसू आ गए कि देखो, मेरे कैसे फ्रेंड हैं, जिनके दिल में यह बात आई और उन्होंने मुझसे ऐसा कहा. मैं बहुत प्रभावित हो गई, मैं बहुत टच्ड थी. मैंने कहा- थैंक्यू वेरी मच. लेकिन मुझे नहीं लगता इसकी जरूरत पड़ेगी.

खास थी नीना गुप्ता से सतीश कौशिक की दोस्ती

Advertisement

सतीश कौशिक और नीना गुप्ता की शादी तो नहीं हो पाई, लेकिन दोनों साल 1975 से अभी तक एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त थे. नीना गुप्ता जब प्रेग्नेंट थी, तब से दोनों दोस्ती बरकरार थी. नीना गुप्ता के मुश्किल समय में सतीश कौशिक ने अपनी दोस्त से शादी करके उनका सहारा बनना चाहा था. तभी से दोनों की दोस्ती मजबूत होती चली गई. लेकिन अब सतीश कौशिक अपनी प्यारी दोस्त नीना गुप्ता को हमेशा के लिए छोड़कर चले गए हैं.

She Made Society Accept Her': Satish Kaushik Lauds Neena Gupta For Living On Her Own Terms

सतीश कौशिक के निधन से पूरा सिनेमा जगत सदमे में है. हर किसी का दिल भारी है. सतीश कौशिक तो चले गए, लेकिन अपने पीछे वो कई खूबसूरत यादें छोड़ गए हैं. उनके तमाम चाहने वाले उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं.

Advertisement

Source : Aaj Tak

nps-builders

Genius-Classes

Advertisement
Continue Reading

ENTERTAINMENT

होली में भोजपुरी गाने पर किली पॉल ने मचाया तहलका, इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो

Published

on

सोशल मीडिया स्टार किली पॉल ने भोजपुरी गाने पर डांस करके तहलका मचा दिया है. आपको बता दें कि होली का मौका है, ऐसे में लोग गाने सुनना खुब पसंद करते है. वहीं भोजपुरी गानों के करोड़ों फैंस है. लोग किली पॉल का यह गित काफी पसंद कर रहे है. वहीं किली पॉल और उनकी बहन नीमा अक्सर इंटरनेट पर अपनी वीडियोज को लोकर सुर्खियों में बने रहते हैं. दरअसल, किली पॉल को भारत से बहुत प्यार है. उनके हिन्दी गानों से लेकर भोजपुरी के गाने खुब पसंद है. उनके फैंस भी उनके गानों को काफी पसंद करते है. साथ ही उनका डांस और इनके चेहरे के भाव भी लोगों को बहुत पसंद है.

Advertisement

टुनटुन यादव के गाने पर किया डांस

भोजपुरी गानों के दर्शक दुनियाभर में है. दूसरी भाषा को बोलने वाले लोग भी भोजपुरी गानों को खुब पसंद करते है. दर्शक इन गानों को काफी सुनते है. वहीं किली पॉल, जोकि तंजानिया के रहने वाले है. उनके भी करोड़ों प्रशंसक है. लोग उनके वीडियो को देखना खुब पसंद करते है. साथ ही जमकर लाइक और कमेंट भी करते है. होली से पहले अपने भोजपुरी दर्शकों के लिए किली पॉल ने अकेले ही टुनटुन यादव के गाने ‘हमार जिला सीधा ठोकेला’ पर डांस किया है. उनके इस नए वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है. हालांकि, इस बार उनकी बहन इस गाने के वीडियो में उसके साथ नहीं हैं. लेकिन इसके बावजूद भी लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे है.

Advertisement

‘ठीक है’ गाना पर रील

गौरतलब है कि किली पॉल और नीमा पॉल भारतीय भाषा के गानों पर जमकर लिप सिंक करते आए हैं. उनके वीडियो को दर्शकों का प्यार भी मिलता है. वहीं इससे पहले किली पॉल और नीमा ने खेसारी लाल यादव के गाने को चुना था. उस गाने को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. उन्होंने ‘ठीक है’ गाना पर रील बनाया था. जिसे लोगों का खूब प्यार मिला था.

Advertisement

nps-builders

Genius-Classes

Continue Reading

ENTERTAINMENT

यशपाल शर्मा ले कर आ रहें छिपकली,17 मार्च को होगी देशभर में रिलीज

Published

on

प्रसिद्ध लेखक विनोद घोसाल की किताब छायाजपॉन पर आधारित फिल्म छिपकली अब बन कर पूरी तरह से तैयार है और खबर आ रही है इसे 17 मार्च को देशभर के थियेटरों में रिलीज की जाएगी। स्टूडियोग्राफी इंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स व सुआन सिल्वर स्क्रीन द्वारा निर्मित इस फ़िल्म के एक्टर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता यशपाल शर्मा, योगेश भारद्वाज व तनिष्ठा विश्वास हैं। यशपाल शर्मा ने एक इंटरव्यू में छिपकली को अपने करियर की सबसे यादगार फ़िल्म तक कह डाला है। फ़िल्म से जुड़ी विस्तृत जानकारी व इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही कि जाएगी।

फ़िल्म के निर्माता मीमो व सर्वेश कश्यप हैं। फ़िल्म के विषय मे निर्माता मीमो कहते हैं। छिपकली एक फिलॉसॉफिकल थ्रीलर ड्रामा जॉनर की फ़िल्म है। फ़िल्म के जरिये ये बताने की कोशिश की गई है कि समाज में कई ऐसे लोग होते हैं,जो समझते हैं वे कुछ भी करें,किसी को कुछ पता नही चलेगा, लेकिन असलियत में ऐसा होता नहीं है। बल्कि कोई ना कोई हर एक घटनाओं को बारीकी से देख रहा होता है। इस फ़िल्म के ज़रिये हमने ऐसे ही लोगों को सचेत करने की कोशिश की है।

Advertisement

निर्माता सर्वेश कश्यप के अनुसार फ़िल्म की कहानी ही फ़िल्म का हीरो है,जो परत दर परत खुलती है। स्क्रिप्ट काफी काम्प्लेक्स है जिसे देख हर दर्शक रोमांचित होंगे। फ़िल्म देख आप को महसूस होगा बॉलीवुड वाकई बदल रहा है।

फ़िल्म के निर्देशक कौशिक कर हैं। जो बंगाली फ़िल्म व थिएटरों के निर्देशन और अभिनय के क्षेत्र में अपनी खास पहचान रखते हैं। मीमो इस फिल्म के संगीतकार भी है उन्हें संगीत के क्षेत्र में कई प्रतिष्ठित अवार्ड्स मिल चुके हैं। इस फिल्म के बिजनेसहेड प्रसून बक्शी हैं।

Advertisement
Continue Reading
INDIA2 days ago

ओडिशा रेल हादसे की जांच करेगी CBI, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान

MUZAFFARPUR2 days ago

बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप का समापन, विधायक अमर पासवान रहे मौजूद

MUZAFFARPUR3 days ago

मुजफ्फरपुर : दामाद की हत्या में सास को आजीवन कारावास की सजा

INDIA3 days ago

‘हादसा विचलित करने वाला, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा’, बालासोर में बोले PM मोदी

BIHAR6 days ago

बिहार के 9 जिलों में हीट वेव का अलर्ट, चलेगी गर्म पछुआ हवा

BIHAR6 days ago

नौकरी नहीं मिलने से परेशान युवक ने गला काट कर की आत्महत्या, बेसहारा मां का था एकलौता चिराग

VIRAL6 days ago

मोबाइल के लिए शौहर को छोड़ आई सबा .. सोशल मीडिया चलाने से रोकने पर साले ने तान दी बन्दूक

WORLD7 days ago

देश के मुसलमानों की हालत दलितों जैसी, US में बोले राहुल गांधी; बयान पर फिर मचा बवाल

INDIA7 days ago

साक्षी को 34 चाकू मारने वाले साहिल को नहीं पछतावा, बोला- सिखाया सबक

DHARM7 days ago

साल की सबसे बड़ी निर्जला एकादशी आज, जाने इस तिथि का महत्व

BOLLYWOOD2 weeks ago

60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी

MUZAFFARPUR3 weeks ago

बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम

BIHAR2 weeks ago

8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्‍कान

INDIA3 weeks ago

बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना

BIHAR1 week ago

वौष्णों देवी जा रही बस खाई में गिरी, बिहार के 10 लोगों की मौत, 56 घायल

BIHAR2 weeks ago

UPSC में बिहार की बादशाहत कायम … बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया को मिला दूसरा रैंक

VIRAL3 weeks ago

हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा

AUTOMOBILES3 weeks ago

10 साल की वारंटी और कीमत बेहद कम! हौंडा ने इन राज्यों में स्पेशल प्राइस में लॉन्च की ये सस्ती बाइक

BIHAR2 weeks ago

कुंवारा बताकर कुंवारी लड़की से शादी कर लिया 2 बच्चों का बाप, जानिए क्या हुआ जब खुला राज

EDUCATION4 weeks ago

CBSE रिजल्ट में इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल ने कायम किया कीर्तिमान, 60 से ज्यादा बच्चों ने पाए 90% से अधिक अंक

Trending