Connect with us

VIRAL

प्रदीप को मिला सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो रि. लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ का साथ

Published

on

मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है? हौसला हो तो फासला क्या है…एक 19 साल के लड़का आज हम सभी के लिए हीरो बन गया है. सच में रात में भागते हुए इस लड़के को देखकर मोटीवेशन तो आपका भी जागा होगा? भाई, इस वीडियो को देखने के बाद हमारा तो दिन बन गया.

लोग कह रहे हैं कि इस वीडियो को सभी को अपने बच्चों को दिखाना चाहिए ताकि, वे सीख सकें कि जिंदगी में हार न मानना क्या होता है? कहने तो करोड़ों लोग अपनी मंजिल पाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं, लेकिन इस बच्चे की आखों में कुछ तो ऐसी बात है जिसे लोग सैल्यूट कर रहे हैं. मासूम से दिखने वाले चेहरे के इस जोश पर आज सोशल मीडिया फिदा है.

Advertisement

अस्पताल में बीमार मां का इलाज, सुबह रसोई का काम, किसान पिता, गुजारा के लिए रेस्ट्रों में काम, इमारतों के बीच छोटा सा एक कमरा, देश प्रेम से लबरेज दिल, सपने की खातिर सड़कों पर जी तोड़ मेहनत करता हुआ, भागता हुआ लड़का…ऐसा लग रहा है कि किसी फिल्म का दृश्य चल रहा है. ठहरिए ये आपको भी पता है कि यह हकीकत है. एक 19 साल का लड़का बिना दुखड़ा रोए अपनी जिंदगी की खातिर कुछ करने की हिम्मत कर रहा है. उसे अपने सपने पूरे करने है इसलिए वो बस भाग ही रहा है. पहले अपने उत्तराखंड के अल्मोड़ा से और अब नोएडा की सड़कों पर.

हम जिसकी बात कर रहे हैं, उसका नाम प्रदीप मेहरा है. 12वीं के बाद कुछ करने की चाह में प्रदीप नोएडा आ गया. पेट पालने के लिए उसने मैकडॉनल्ड में काम कर लिया. वह सेना में भर्ती होना चाहता है. नौकरी की वजह से समय नहीं मिलता है तो वह रात के समय ही पीठ पर वही नौकरी वाला बैग लिए 10 कीलोमीटर दौड़ लगाकर अपने घर जाता है.

Advertisement

इससे किराया भी बच जाता है और दौड़ की प्रैक्टिस भी हो जाती है. वह अपना सपना पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. मां को टीबी और लिवर संक्रमण है. वह अपनी सैलरी से मां का इलाज करा रहा है. हां उसके ऊपर थोडा-बहुत कर्ज है लेकिन गम नहीं है, क्योंकि उसे खुद पर भरोसा जो है.

Video Of Pradeep Mehra Of Almora Goes Viral. पहाड़ का प्रदीप रातों-रात  स्टार बन गया, सेना भर्ती के लिए लगाई ऐसी दौड़..अफसर कर रहे हैं फोन. Almora Pradeep  Mehra Video ...

प्रदीप का कहना है कि, सेना में जाने का शौक बचपने से था. भर्ती निकलेगी तो जरूर अप्लाई करूंगा. कभी हार नहीं मानूंगा, मेहनत करनी है, चाहे कितनी परेशानी आए, कोई बहाना नहीं ढूंढना है. अपने-अपने अंदर की आग होती है. काश बाकी लोग प्रदीप की इस कहानी से सीख ले सकें कि, लाख पेरशानियों के बाद जिंदगी तो यही है.

Advertisement

वो कहते हैं ना कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती. तभी तो सड़क पर भाग रहे प्रदीप पर फिल्ममेकर विनोद कापरी ने देख लिया. उन्होंने सोचा लड़का ऐसे भाग रहा है, शायद परेशान होगा. उन्होंने उसे लिफ्ट देने की बात बार-बार कही लेकिन उसने मना कर दिया. उसके बाद यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ खुद प्रदीप की मदद के लिए आगे आए हैं. जनरल ने आश्वासन दिया है कि, आर्मी में जाने के सपने को पूरा करने के लिए वे प्रदीप को बेहतर ट्रेनिंग दिलवाएंगे.

अस्पताल में भर्ती हैं प्रदीप की मां, सेना में जाने का है सपना, पढ़िए प्रदीप  की कहानी

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि ‘उनका जोश प्रशंसनीय है. उनकी योग्यता के आधार पर भर्ती परीक्षा पास करने में उनकी मदद करने के लिए, मैंने कुमाऊं रेजिमेंट के कर्नल और पूर्वी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राणा कलिता के साथ बातचीत की है. वह अपनी रेजीमेंट में भर्ती के लिए युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. जय हिन्द’

Advertisement

Advertisement

हम जानते हैं कि आप भी अपने सपने को पूरा करने के लिए लाख परेशानियों को दरकिनार कर मेहनत कर रहे हैं. आप यह सोचकर मायूस न हों कि किसी की नजर आप पर क्यों नहीं पड़ी? आप वायरल क्यों नहीं हुए? आपको किसी की मदद क्यों नहीं मिली? किसी की नजर पड़े ना पड़े, कोई मदद करे ना करे, सफलता तो आपकी मेहनत पर ही मिलेगी. इसलिए खुद पर भरोसा रखिए और आगे बढ़ते रहिए. बाकी सपने को तो पूरा होना ही है.

नोएडा के प्रदीप मेहरा के फैन हुए केविन पीटरसन और हरभजन, लिखा- What A Guy… 

Advertisement

Advertisement

सोशल मीडिया की ताकत है कि वह चंद घंटों में किसी को भी फर्श से अर्श और अर्श से फर्श पर ला सकता है. सोशल मीडिया के दम पर कई लोगों की किस्मत पलटी है और इसी का एक ताज़ा उदाहरण नोएडा में काम करने वाले प्रदीप मेहरा हैं. फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने प्रदीप मेहरा की एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें वह रात को अपना काम निपटाने के बाद घर दौड़ लगाते जा रहे हैं.

इसी वीडियो ने प्रदीप मेहरा को स्टार बना दिया और हर कोई उनके जज्बे को सलाम कर रहा है. अब उनके चाहने वालों में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन और पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह भी शामिल हो गए हैं.

Advertisement

clat

सोमवार को केविन पीटरसन ने प्रदीप मेहरा के वीडियो को रिट्वीट किया और उनकी तारीफ में लिखा कि ये वीडियो आपकी सोमवार की सुबह बेहतर बना देगी. क्या लड़का है. केविन पीटरसन के अलावा हरभजन सिंह ने भी प्रदीप मेहरा की तारीफ की.

हरभजन सिंह ने लिखा कि चैम्पियंस इसी तरह बनते हैं, फिर चाहे वो स्पोर्टस फील्ड पर हो या फिर ज़िंदगी में. वह एक विजेता ही साबित होगा.

Advertisement

Advertisement

एक वीडियो ने प्रदीप मेहरा को बनाया स्टार

दरअसल, फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने जिस प्रदीप मेहरा का वीडियो बनाया वह 19 साल का है. जो नोएडा में मैकडॉनल्ड के एक आउटलेट में काम करता है. देर रात को शिफ्ट खत्म होने के बाद प्रदीप दौड़कर ही अपने घर जाता है, क्योंकि वह आर्मी में भर्ती की तैयारी कर रहा है.

Advertisement

प्रदीप मेहरा का कहना है कि शिफ्ट की वजह से प्रैक्टिस का वक्त नहीं मिलता है, ऐसे में वह रात को दौड़कर घर जाता है. ताकि तैयारी भी चलती रही. ये वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ है और रातो-रात लाखों लोगों ने इसे देख लिया है. देश हो या विदेश के स्टार, हर कोई प्रदीप मेहरा की तारीफ में ट्वीट कर रहा है. L

Input : IChowk

Advertisement

nps-builders

prashant-honda-muzaffarpur

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

VIRAL

पिता ने ज्यादा दहेज़ दिया तो महिला ने पति-सास के लिए खाना बनाने से किया इंकार, कहा- नौकरानी रख लो

Published

on

By

यूपी के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ तो पत्नी ने पति के सामने अजीबोगरीब तर्क रख दिए। मामला इतना बढ़ गया कि परिवार परामर्श केंद्र में कॉउंसलिंग के लिए पहुँच गया। महिला ने काउंसलर के सामने कहा कि वह खाना नहीं बनाएगी क्योंकि उसके पापा ने शादी में दहेज़ दी थी।

महिला ने अपने पति से कहा कि वह दहेज़ में दिए हुए पैसों से नौकरानी रखे ले या फिर खुद बनाकर खाये और उसे भी खिलाए। जबसे यह मामला सामने आया है लोगों को सुनकर हैरानी हो रही है। पत्नी ने काउंसलर को बताया कि उसके पिता ने शादी में बहुत दहेज़ दिया है। उसे खाना बनने नहीं आता है, इस वजह से वह घर का कोई काम नहीं करेगी। इसके अलावा पति और सास को खाना बनाकर नहीं देगी। बताया जा रहा है कि महिला की शादी को तीन साल हो गए हैं लेकिन वह घर का काम नहीं करना चाहती है।

Advertisement

nps-builders

Continue Reading

VIRAL

सिर्फ फोन खोजने के लिए फूड इंस्पेक्टर ने बाँध से निकलवाया 21 लाख लीटर पानी, सेल्फी लेते हुए डैम में गिरा था

Published

on

By

छत्तीसगढ़ के कांकेर से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है। जहां के अफसर ने अपने मोबाइल को डैम से निकालने के लिए डैम का 21 लाख लीटर पानी बहा दिया। मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। जिसके बाद कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने शुक्रवार को उक्त अफसर को निलंबित कर दिया। इसके अलावा जल संसाधन विभाग के एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करके 24 घंटे में जवाब मांगा गया है।

फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास का सस्पेंशन ऑर्डर।

बता दें कि पूरा मामला 21 मई का है। जब फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने परलकोट डैम गए थे। वहां उनका डेढ़ लाख का मोबाइल पानी में गिर गया। अगले दिन आसपास के लोगों और गोताखोरों को पानी से मोबाइल ढूंढने के लिए लगाया गया लेकिन वह नहीं मिला। जिसके बाद 4 दिनों तक पंप के जरिए डैम का पानी बहाया गया। इसके बाद जाकर मोबाइल फ़ोन मिला।

Advertisement

शिकायत मिलने के बाद सिंचाई अफसर मौके पर पहुंचे और उन्होंने डैम से पानी निकलवाना बंद करवाया। लेकिन तब तक 6 फ़ीट यानी कि लगभग 21 लाख लीटर पानी निकल चुका था। वहीं दूसरी तरफ फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास का कहना है कि उनके मोबाइल फ़ोन में विभागीय जानकारी थी, जिस वजह से उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। पानी में गिरने से उनका फ़ोन बंद हो गया है।

Advertisement

nps-builders

Continue Reading

VIRAL

बेंगलुरु के ट्रैफिक में फंसी महिला तो स्कूटी पर ही लैपटॉप निकाल करने लगी काम, तस्वीर हुई वायरल

Published

on

स्टार्ट-अप और टेक हब कहलाए जाने वाला शहर बेंगलुरु में ट्रैफिक जाम आम बात है। यहां की सड़कों पर जाम ऐसे लगता है कि लोग घंटों फंसें रह जाते हैं। आए दिन लोग सोशल मीडिया पर बेंगलुरु के जाम की Photos शेयर करते रहते हैं। हाल में ही एक और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। दरअसल, एक महिला ऑफिस जाने के लिए रैपिडो बुक करती है लेकिन वह जाम में फंस जाती है। जाम इतना था कि उसे ऑफिस पहुंचने में काफी समय लग जाता इसलिए महिला स्कूटी पर ही अपना लैपटॉप खोल काम करने लगी।

इस तस्वीर को ट्विटर पर ‘निहार लोहिया’ (@nihar_lohiya) नाम के यूजर ने 16 मई को अपने अकाउंट से शेयर किया था। यूजर ने कैप्शन में लिखा- ऑफिस जाने के दौरान जाम में फंसी महिला रैपिडो बाइक पर ही काम करने लगी। इसके साथ ही यूजर ने ट्रैफिक और बेंगलुरु को लेकर कई सारे हैशटैग का प्रयोग किया है। तस्वीर को जाम में फंसे एक दूसरे गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने कैप्चर कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। खबर लिखे जाने तक शख्स के इस ट्वीट को 46 हजार लोगों ने देखा और कई लोगों ने लाइक किया है।

Advertisement

इस तस्वीर को देख लोग कई तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने तो लड़की की काम के प्रती डेडिकेशन देख उसे अपने यहां जॉब ऑफर कर दी। दूसरे ने लिखा कि इस लड़की पर ऑफिस के काम का कितना प्रेशर है जो जाम में फंसे होने के बावजूद भी काम करना पड़ रहा है। तीसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- यह काफी दुखद है। जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा- सुबह 8 बजे निकलो और 10 बजे ऑफिस पहुंचो। यही जिंदगी है। कई लोगों ने तो कमेंट कर बेंगलुरु में किस जगह पर जाम लगा था उसके बारे में पूछ रहे हैं।

Source : India TV

Advertisement

nps-builders

Continue Reading
WORLD23 hours ago

देश के मुसलमानों की हालत दलितों जैसी, US में बोले राहुल गांधी; बयान पर फिर मचा बवाल

INDIA23 hours ago

साक्षी को 34 चाकू मारने वाले साहिल को नहीं पछतावा, बोला- सिखाया सबक

DHARM23 hours ago

साल की सबसे बड़ी निर्जला एकादशी आज, जाने इस तिथि का महत्व

BIHAR1 day ago

पटना: पत्नी प्रेमी के साथ हुई फरार तो गुस्से में आकर पति ने रेल जंक्शन को उड़ाने की दी धमकी

MUZAFFARPUR1 day ago

साहेबगंज विधायक राजू सिंह की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट में दाखिल

VIRAL2 days ago

पिता ने ज्यादा दहेज़ दिया तो महिला ने पति-सास के लिए खाना बनाने से किया इंकार, कहा- नौकरानी रख लो

BIHAR2 days ago

वौष्णों देवी जा रही बस खाई में गिरी, बिहार के 10 लोगों की मौत, 56 घायल

INDIA3 days ago

नेविगेशन सैटेलाइट एनवीएस-1 का प्रक्षेपण सफल, अब सेना होगी और सशक्त

BIHAR3 days ago

बिहार : घर के कुत्ते ने सुलझाया रेप-मर्डर का ब्लाइंड केस, फिर ऐसे क्रिमिनल तक पहुंची पुलिस

BIHAR3 days ago

राजद के बयान पर सुशील मोदी का पलटवार, बोले- 2024 में RJD-JDU के लिए ताबूत की एडवांस बुकिंग शुरू

BOLLYWOOD7 days ago

60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी

MUZAFFARPUR2 weeks ago

बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम

BIHAR1 week ago

8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्‍कान

INDIA2 weeks ago

बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना

BIHAR4 weeks ago

वैशाली में NH-28 पर भीषण सड़क हादसा, ओवरटेक कर रही कार ट्रक से जा भिड़ी; एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

SPORTS4 weeks ago

गौतम गंभीर से लड़ाई के बाद विराट कोहली का पहला बयान आया सामने

BIHAR1 week ago

UPSC में बिहार की बादशाहत कायम … बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया को मिला दूसरा रैंक

VIRAL2 weeks ago

हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा

AUTOMOBILES2 weeks ago

10 साल की वारंटी और कीमत बेहद कम! हौंडा ने इन राज्यों में स्पेशल प्राइस में लॉन्च की ये सस्ती बाइक

BIHAR2 days ago

वौष्णों देवी जा रही बस खाई में गिरी, बिहार के 10 लोगों की मौत, 56 घायल

Trending