2,585 अग्निवीरों के पहले बैच ने ओडिशा में INS चिल्का में अपनी पासिंग आउट परेड का जश्न मनाया. नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने मंगलवार को विश्वास जताया कि नए शामिल किए गए अग्निवीर पूरे आत्मविश्वास और प्रेरणा के साथ सभी चुनौतियों का सामना करेंगे. एडमिरल आर हरि कुमार ने आईएनएस चिल्का में चार महीने की ट्रेनिंग पूरा करने वालों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं आपको (अग्निवीरों को) आश्वासन देता हूं कि आप जहां भी जाएंगे, आप जीवन में किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए आत्मविश्वास और प्रेरणा के साथ पूरी तरह तैयार रहेंगे.”

खुशी पठानिया बनीं बेस्‍ट महिला अग्निवीर

राज्यसभा सांसद पीटी उषा और क्रिकेटर मिताली राज भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे. परेड में पास होने वालों में 272 महिला अग्निवीर भी हैं. खुशी पठानिया को INS चिल्का में अग्निवीरों की पहली पासिंग आउट परेड में सर्वश्रेष्ठ महिला अग्निवीर के लिए जनरल बिपिन रावत ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. पठानकोट की 19 वर्षीय खुशी, एक सूबेदार मेजर की पोती और एक किसान की बेटी हैं.

आईएनएस चिल्का की ट्रेनिंग में शैक्षणिक सर्विस और बाहरी प्रशिक्षण शामिल हैं. अधिकारियों ने कहा कि इस पहले जत्थे में वे अग्निवीर भी शामिल हैं जो इस साल कर्तव्य पथ पर भारतीय नौसेना के गणतंत्र दिवस परेड दल का हिस्सा थे.

इन्‍हें मिला सम्‍मान

मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए, नौसेना प्रमुख ने इस अवसर पर मेधावी अग्निवीरों को पदक और ट्राफियां भी प्रदान कीं. अमलाकांति जयराम, अग्निवीर (SSR), अजीत पी, अग्निवीर (MR) को पुरुषों की कैटेगरी में क्रमश: चीफ ऑफ द नेवल स्टाफ रोलिंग ट्रॉफी और सर्वश्रेष्ठ अग्निवीर एसएसआर और एमआर के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया.

नौसेनाध्यक्ष ने एकलव्य डिवीजन को समग्र चैम्पियनशिप ट्रॉफी और अंगद और शिवाजी डिवीजनों को उपविजेता ट्रॉफी भी प्रदान की. उन्होंने आईएनएस चिल्का की बाइलिंगुअल ट्रेनिंग मैग्‍जीन ‘अंकुर’ के ग्रीष्मकालीन संस्करण का भी अनावरण किया.

Source : Aaj Tak

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *