BIHAR
बिहार: ‘किसान चाची’, मनोज वाजपेयी, भागीरथी देवी, ज्योति कुमार व गोदावरी दत्त को पद्मश्री
राष्ट्रपति भवन में सोमवार को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्म पुरस्कार के लिए चुने गए लोगों के नामों की घोषणा की. जहां इस साल पद्म पुरस्कारों के लिए चुने गए 112 शख्सियतों में से 56 लोगों को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया. जिसमें बिहार से कई नामचीन हस्तियों को ‘पद्म’ पुरस्कार देने […]
राष्ट्रपति भवन में सोमवार को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्म पुरस्कार के लिए चुने गए लोगों के नामों की घोषणा की. जहां इस साल पद्म पुरस्कारों के लिए चुने गए 112 शख्सियतों में से 56 लोगों को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया. जिसमें बिहार से कई नामचीन हस्तियों को ‘पद्म’ पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. भाजपा सांसद हुकुमदेव नारायण यादव को पद्म भूषण सम्मान दिया गया.
वहीं, फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी को पद्मश्री अवॉर्ड दिया गया. इसके अलावा बिहार से राजकुमारी देवी, भागीरथी देवी, ज्योति कुमार सिन्हा और गोदावरी दत्त को भी पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया.
President Kovind presents Padma Shri to Smt Bhagirathi Devi for Public Affairs. A social worker and a MLA from Shikarpur (Bihar), she has been working for girls education and for uplift of underprivileged women pic.twitter.com/CLpWggKy7z
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 11, 2019
सांसद के साथ बेहतरीन वक्ता भी हैं हुकूमदेव
सांसद हुकुमदेव नारायण यादव को पद्मभूषण सम्मान मिला है. वे मधुबनी से भाजपा सांसद हैं. सादगी के प्रतीक हुकूमदेव बाबू की पहचान उनके भाषणों से भी है. हाल ही में उन्हें सर्वश्रेष्ठ सांसद पुरस्कार से नवाजा गया था. वे समाजसेवी होने के साथ किसान भी हैं. हुकुमदेव नारायण यादव फिलहाल बिहार के मधुबनी लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हैं. हुकुमदेव नारायण यादव को पद्म भूषण से सम्मानित किए जाने पर बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने इसे बिहार के लिए गौरव की बात कही है.
President Kovind presents Padma Shri to Smt Raj Kumari for Agriculture. Popularly known as Kisan Chachi, she is a social worker, and has worked for health and education, child marriage abolition and widow rights and remarriage pic.twitter.com/8PSRKkxn92
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 11, 2019
बेहतरीन अभिनेता हैं मनोज वाजपेयी
पद्मश्री से नवाजे गए बिहार के नरकटियागंज के बेलवा के मूल निवासी मनोज वाजपेयी फिल्म और रंगमंच के शानदार अभिनेता हैं. ‘बैंडिंट क्वीन’, ‘सत्या’, ‘शूल’, ‘अलीगढ़’, ‘स्पेशल 26’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ तथा ‘राजनीति’ जैसी फिल्मों से उन्होंने अपनी अमिट छाप छोड़ी है.
President Kovind presents Padma Bhushan to Shri Hukumdev Narayan Yadav for Public Affairs. A popular public figure and a renowned Parliamentarian, he is currently representing Madhubani constituency of Bihar pic.twitter.com/vKodmzg1xq
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 11, 2019
किसान चाची के नाम से प्रसिद्ध हैं राजकुमारी देवी
घर की दहलीज के पार खेत में कदम रख सरैया प्रखंड के आनंदपुर गांव की राजकुमारी देवी पहले ‘साइकिल चाची’ और फिर ‘किसान चाची’ बनीं. पहले उन्हें किसानश्री और अब पद्मश्री से नवाजा गया है. राजकुमारी देवी समाज के लिए आदर्श बन गई हैं. घर से बाहर कदम रखने पर जिसने ठुकराया था, वही समाज और परिवार आज उनके कारण अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
50 साल से मधुबनी पेंटिंग बना रहीं गोदावरी दत्त
मधुबनी पेटिंग की शिल्प गुरु गोदावरी दत्त मधुबनी की रहने वाली हैं. गोदावरी को मधुबनी पेटिंग को देश-विदेशों में पहुंचाने में उनका अहम योगदान रहा है. वह कई देशों का दौरा कर चुकी हैं. वह पिछले 50 वर्षों से मधुबनी पेटिंग के क्षेत्र में काम कर रहीं है. हाल ही में वह बिहार म्यूजियम में एक बड़ी पेटिंग उकेर कर खूब शोहरत बटोरी है. उनकी पेटिंग जापान के मिथिला म्यूजियम में भी प्रदर्शित की गई है. उन्हें पद्मश्री सम्मान मिला है.
पटना में मुसहर बच्चों को पढ़ाते हैं ज्योति कुमार
रिटायर्ड आइपीएस ज्योति कुमार सिन्हा को सोशल वर्क-अफोर्डेबल एजुकेशन के क्षेत्र में पद्मश्री से नवाजा गया. वे मुसहर बच्चों के लिए निश्शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराते हैं. बेली रोड पर वह इंग्लिश मीडियम से कक्षा एक से 12वीं तक आवासीय विद्यालय चला रहे हैं. यहां साढ़े तीन सौ मुसहर बच्चे निश्शुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इनके द्वारा खोले गए कॉलेज का एक छात्र कौन बनेगा करोड़पति में चयनित हुआ था. कौन बनेगा करोड़पति से उसे 25 लाख रुपए का इनाम मिला है.
सफाईकर्मी से विधायक बनीं भागीरथी देवी
पद्मश्री से सम्मानित भागीरथी देवी रामनगर में चार बार विधायक रही हैं. क्षेत्र में उनकी पहचान उनके अच्छे कार्य से हुई. लोगों में विश्वास के साथ क्षेत्र में लगातार बेहतर कार्य करती रहीं. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए संघर्ष किया. अनुसूचित जाति से आने वाली भागीरथी देवी संघर्ष कर वह विधायक बनीं और समाजसेवा जारी रखी.
Input : Live Cities
BIHAR
बिहार के 9 जिलों में हीट वेव का अलर्ट, चलेगी गर्म पछुआ हवा

बिहार में एक बार फिर लोगों को सूरज के तल्ख तेवर झेलनी पड़ेगी। मौसम विभाग द्वारा सूबे के 9 जिलों में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान 12 से 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म पछुआ हवा चलने की संभावना बताई गयी है।
जिन शहरों को लेकर हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है उसमें सीतामढ़ी, नालंदा, पूर्वी चंपारण, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, खगड़िया, मधेपुरा और अररिया शामिल हैं। राज्य के अलग अलग हिस्सों में 4 जून तक हीट वेव का असर देखने को मिलेगा। इस दौरान दिन का तापमान 41 से 43 डिग्री जबकि रात का तापमान 27 डिग्री तक पहुँच सकती है।
BIHAR
नौकरी नहीं मिलने से परेशान युवक ने गला काट कर की आत्महत्या, बेसहारा मां का था एकलौता चिराग

बिहार के भोजपुर में नौकरी नहीं मिलने से व्यथित एक युवक ने गाला काटकर आत्महत्या कर ली। मामला नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी मोहल्ले का बताया गया है। नौकरी में सफलता नहीं मिलने से परेशान होकर युवक ने बुधवार की शाम आत्महत्या कर ली।
जानकारी के मुताबिक 24 वर्षीय पुत्र उत्तम कुमार स्नातक का छात्र था। वह कॉम्पटीशन की तैयारी करता था। लेकिन मेहनत करने के बाद भी उसे सफलता नहीं मिल रही थी जिस वजह से इन दिनों परेशान था। बुधवार को उसकी माँ एकादशी की पूजा करने मंदिर गई हुई थी। तभी उसने बाथरूम में जाकर अपना हाथ और गला काट लिया।
जब उसकी माँ मंदिर से वापस लौटी तो बाथरूम से खून निकल रहा था। अंदर जाकर जब उसने तप चीख पड़ी। परिजनों द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में सन्नाटा छा गया है। मृतक उत्तम कुमार अपनी माँ का एकलौता सहारा था। उसके पिता की 20 वर्ष पहले ही मृत्यु हो गई थी। लेकिन अब उसने भी अपनी जान दे दी। जिसके बाद उसकी माँ के पास कुछ नहीं बचा।
BIHAR
पटना: पत्नी प्रेमी के साथ हुई फरार तो गुस्से में आकर पति ने रेल जंक्शन को उड़ाने की दी धमकी

पटना रेल जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपित राजेश कुमार रंजन को सहरसा से गिरफ्तार किया। दरअसल सोमवार की रात कॉल कर धमकी दी गई थी कि पटना रेल जंक्शन को उड़ा दिया जाएगा। जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आई और उसने आरोपी राजेश रंजन को सहरसा से गिरफ़्तार कर लिया। वहीं अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है।
SP रेल बिहार मृतेंदु शेखर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कल रात पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। स्टेशन पर सर्च जारी है, वहीं फोन करने वाले व्यक्ति राजेश कुमार रंजन को गिरफ़्तार कर लिया गया है। दरअसल राजेश की पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी जिसके बाद से राजेश नाराज था और उसने आवेश में आकर धमकी भरा कॉल किया था। आगे की जांच जारी है।
गौरतलब है कि राजेश रंजन ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी दीपशंकर को फंसाने के लिए तीन अलग अलग नंबरों से पटना जंक्शन के कंट्रोल रूम में धमकी भरा कॉल किया। पत्नी के उसके प्रेमी के साथ फरार होने की वजह से वह गुस्से में था। उसने बदला लेने की नियत से इस घटना को अंजाम दिया। राजेश रंजन पहले सीआरपीएफ में था लेकिन वहां से वह भाग गया था जिसके बाद सहरसा के एक हार्डवेयर की दुकान में काम करता है।
-
BOLLYWOOD1 week ago
60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी
-
MUZAFFARPUR2 weeks ago
बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम
-
BIHAR1 week ago
8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्कान
-
INDIA2 weeks ago
बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना
-
BIHAR4 weeks ago
वैशाली में NH-28 पर भीषण सड़क हादसा, ओवरटेक कर रही कार ट्रक से जा भिड़ी; एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
-
BIHAR3 days ago
वौष्णों देवी जा रही बस खाई में गिरी, बिहार के 10 लोगों की मौत, 56 घायल
-
BIHAR1 week ago
UPSC में बिहार की बादशाहत कायम … बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया को मिला दूसरा रैंक
-
VIRAL2 weeks ago
हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा