सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होते ही एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। इंडिया टीवी के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली की सभी सात सीटें भाजपा जीत सकती है। पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक एनडीए को 305, यूपीए को 125 और अन्य को 112 सीटें मिलने की संभावना है। टाइम्स नाऊ के मुताबिक एनडीए को 306, यूपीए को 132 और अन्य को 104 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। रिपब्लिक-सी वोटर के एग्जिट पोल में एनडीए को 287, यूपीए को 128 और अन्य को 127 सीटें मिलने की बात कही गई है। इंडिया न्यूज के एग्जिट पोल में एनडीए को 298, यूपीए को 118 और अन्य को 126 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। सुदर्शन न्यूज ने सर्वे में एनडीए को 313, यूपीए को 121 और अन्य को 108 सीटें मिलने का दावा किया है।

न्यूज नेशन के सर्वे में एनडीए को 282 से 290 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, जबकि यूपीए के खाते में 118 से 126 और अन्य के खाते में 130 से 138 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। रिपब्लिक-जन की बात के सर्वे में एनडीए को 305, यूपीए को 124 और अन्य को 113 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। साक्षी टीवी के सर्वे के मुताबिक एनडीए को 305, यूपीए को 124 और अन्य को 87 सीटें मिल सकती हैं। श्रवण न्यूज के मुताबिक एनडीए की झोली में 333, यूपीए को 115 और अन्य को 94 सीटें मिल सकती हैं।

उधर, एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक महागठबंधन यूपी में आगे चल रहा है। सर्वे के मुताबिक यूपी की 80 सीटों में से महागठबंधन को 56, भाजपा को 22 और कांग्रेस को 2 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है।

Source : Jansatta

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.