नागरिकता कानून (Citizenship Act) के विरोध में देशभर में हिं’सक प्र’दर्शन देखने को मिल रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में प’थराव और आ’ग’जनी की खबरें सुनाई दे रही हैं. इन सबके बीच बेंगलुरु (Bengaluru) के टाउनहॉल से ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने साबित किया है कि हम भारतीय हैं. वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि नागरिकता कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) के विरोध में प्रद’र्शनकारी टाउनहॉल में जमा हुए थे. पुलिस’कर्मी उन्हें वहां से जाने के लिए कह रहे थे लेकिन प्रद’र्शनकारियों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा. इसके बाद बेंगलुरु (सेंट्रल) के डीसीपी वहां पहुंचे और उन्होंने एक ऐसा अनोखा तरीका इस्तेमाल किया कि भीड़ वहां से निकल गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

नागरिकता संशोधन कानून का वि’रोध क’र रहे प्रद’र्शनकारियों को डीसीपी चेतन सिंह राठौर ने समझाया कि हमारे बीच में छिपे असा’माजिक तत्व मौके का फायदा उठा कर हमला करते हैं और निर्’दोष इसका शिकार हो सकते है.

इसके बाद डीसीपी राठौर ने कहा, अगर आप मेरे ऊपर भरोसा करते हैं तो मेरे साथ एक गाना गाइए. इसके बाद राठौर राष्ट्रगान गाने लगते हैं. डीसीपी राठौर को राष्ट्रगान गाता देख वहां मौजूद लोग भी राष्ट्रगान गाने लगते हैं. इसके बाद वहां मौजूद लोग धीरे-धीरे शांतिपूर्ण तरीके से वहां से चले जाते हैं. इसी तरह का एक माहौल दिल्ली में भी दिखाई दिया. जब दिल्ली पुलिस ने हि’रासत में लिए लोगों को भोजन-पानी देने की बात कही.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD