रामपुर. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद आजम खान (Azam Khan) के खि’लाफ रामपुर (Rampur) में 82वां मु’कदमा दर्ज किया गया है. इस बार आजम खान पर बकरी चो’री (Goat The’ft) का आ’रोप लगा है. आज़म खान के साथ पूर्व सीओ आलेहसन, शिया बोर्ड अध्यक्ष वसीम रिजवी, ज़फर फारूकी सहित आठ लोगों पर यह मु’कदमा दर्ज किया गया है. इस के’स में 20 से 25 अ’ज्ञात लोग भी आ’रोपी बनाए गए हैं.

नसीमा खातून की शिकायत पर शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें उन्होंने 15 अक्टूबर 2016 को घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने, जान से मारने की धमकी देने, कीमती समान लूटने, गाली गलौच करने, चरस लगाकर झुठे मुक़दमे में फ़ंसाने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं. यही नहीं नसीमा खातून ने 3 भैंसे, एक गाय, एक बछड़ा और 4 बकरियां भी ले जाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने धारा 452, 427, 448, 389, 395, 504, 506, 323 और 120B में मुक़दमा दर्ज किया है.

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पर FIR

बता दें कि इससे पहले आजम खान के हमसफर रिसॉर्ट (Humsafar Resort) में एक नलकूप और पानी की टंकी और जौहर यूनिवर्सिटी में तीन नलकूप लगने के मामले में कार्रवाई हो चुकी है. मामले में आजम खान के करीबी माने जाने वाले पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अजहर खान पर मुकदमा दर्ज किया गया है. नगरपालिका के तत्कालीन ईओ सहित दो अधिकारियों पर भी मुक़दमा दर्ज हुआ है.

आरोप है कि रिसॉर्ट में एक नलकूप एवं टंकी और यूनिवर्सिटी में तीन नलकूप को पूर्व पालिकाध्यक्ष और तत्कालीन ईओ द्वारा अपने क्षेत्र से बाहर जाकर नियम विरुद्ध ट्रासंफर किया. इनकी मरम्मत, बिजली का बिल और संचालन पर सरकार के 54,14,775 रुपये खर्च किए गए. प्रभारी ईओ गणेश प्रसाद की शिकायत पर शहर कोतवाली में धारा 420 और 409 के तहत मुक़दमा दर्ज हुआ है.

(रिपोर्ट: विशाल सक्सेना) News18

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.