महाराष्ट की लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिये आयोजित MHCET LAW का परिणाम रविवार को घोषित कर दिया गया। इसमे बिभिन्न राज्यों के बच्चों को सफलता मिली है । लॉ प्रेप पटना की आयुषी ने आल इंडिया रैंक 37 लाया, तो वही तनु प्रिया ने आल इंडिया रैंक 66 लायी और गार्गी ने आल इंडिया रंक 76।

बच्चों ने सफलता का श्रेय अपनी संस्था लॉ प्रेप ट्यूटोरियल पटना के अभिषेक गुंजन सर को और समस्त शिक्षकों को देते है। आयुषी का कहना है कि जब वो कमजोर पड़ती थी, तो संस्था के हर सदस्य मुझे मोटीवेट करते थे और गाइड करते थे। सभी बच्चों के माता पिता काफी खुश दिखे।

लॉ प्रेप के को फाउंडर अभिषेक गुंजन ने बताया कि इस बार हमारे बिहार ब्रांच के 4 विद्यार्थियों ने टॉप 100 में जगह बनाया है। जिससे अब ये बच्चे देश के टॉप लॉ कॉलेज GLC MUMBAI या ILS PUNE में दाखिला ले सकते है। इनके अलावा संस्था के जिन बच्चों ने अपनी जगह MHCET में बनाये है वो है मन्नत, शिवम तेजस, अमृतांशु, हृषिता, प्रखर।

संस्था के हिमांशु शेखर ने बताया लगातार 4 वर्षो से हमारी संस्था आल इंडिया टॉपर देती आ रही है, यह हम सब के लिए गौरवान्वित वाला पल है।

टॉपर्स व्यू – आयुषी GLC MUMBAI में दाखिला लेकर बनना चाहती है कॉर्पोरेट लॉयर ..

आयुषी देश के टॉप लॉ यूनिवर्सिटी GLC MUMBAI में दाखिला लेना चाहती है। पांच साल का कोर्स पूरा करने के बाद कॉर्पोरेट फील्ड में जाना चाहती है। अपनी सफलता का श्रेय अपने अभीवावक व संस्था को देना चाहती है।

तनु प्रिया भी GLC MUMBAI में दाखिला लेना चाहती है, क्योंकि इस कॉलेज से ही देश की पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रतिभा पाटिल भी पढ़ी थी और अनेकों चीफ जस्टिस ऑफ इण्डिया भी, इसलिए मेरा भी ऐम इस कॉलेज में दाखिला लेने का था। मैं शुरू से MHCET एग्जाम पर ज्यादा फोकस रही थी।

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD