Connect with us

JHARKHAND

दुल्हन को शादी से पहले देखने की मांग पर चले लाठी-डंडे, कई लोग घायल

Published

on

रांची: कोडरमा के चंदवारा प्रखंड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ पर शादी से पहले दुल्हन को दिखाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।

मामला तिलैया डैम ओपी क्षेत्र के पिपराडीह का है। जहाँ शादी के लिए पहले से तय कार्यक्रम के तहत बरात आयी। उन्होंने शादी से पहले दुल्हन को दिखाने की शर्त रख दी। जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे की बरसात हो गई। बात तिने पर ही नहीं रुकी दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर पथराव भी किया। बाद में मौके पर पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया गया।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पिपराडीह निवासी सिकंदर मियां की बेटी 21 वर्षीय रूबी खातून की शादी भादोडीह झुमरीतिलैया निवासी मो रफीक के पुत्र मो सोनी से होनी थी। करीब 12 बजे बरात पिपराडीह पहुंची। युएव्क की तरफ से कुछ लोगों ने दुल्हन को दिखाने की मांग की। जिसके बाद सराती की तरफ से नोकझोंक हुई। जिससे विवाद बढ़ गया। मामला इतना बढ़ा कि 75 कुर्सी, 10 टेबल सहित अन्य सामान सहित एक बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस घटना में दुल्हन सहित आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।

nps-builders

Advertisement
Advertisement

JHARKHAND

रोक नहीं पाए लालच, मछली लूट में शामिल हुए दरोगा जी; होना पड़ा सस्पेंड

Published

on

सड़क पर हजारों मछलियां बिखरी पड़ी है। लोग मछलियों को लूटने में लगे हैं। कोई मछलियों को बर्तन में डाल रहा है तो कोई पॉलिथिन में डालकर भाग रहा है। किसी ने ढेर सारी मछलियां बोरे में डालने में लगा है। इस बीच वीडियो में एक आवाज आती है। ए भाई! यहां हमारा जान जा रहा है। आपलोग हमारी मछली लूट रहे हैं। ये नजारा है झारखंड के गिरिडीह जिला की। दरअसल, बीते शुक्रवार को गिरिडीह जिला के डुमरी में मछली से लदी पिकअप वैन बीच सड़क में पलट गई। दुर्घटना की वजह से उसमें लदी मछलियां सड़क पर बिखर गई। फिर क्या था? लोग, चालक को बचाने या उसकी मदद करने की बजाय मछली लूटने में लग गए। लोग तो लोग। स्थानीय थाना प्रभारी ने भी नहीं छोड़ा।

मदद करने की बजाय मछलियां लूट ले गए लोग

Advertisement

दुर्भाग्यपूर्ण बात यह भी है कि थाना प्रभारी पर चालक की मदद करने की बजाय उसकी मछलियां लूट लेने का आरोप लगा है। झारखंड में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। बाबूलाल मरांडी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि शुक्रवार को गिरिडीह के डुमरी में मछली से लदी पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस वाले उसकी मदद की बजाय उल्टा गाड़ी को थाने लाकर चालक को प्रताड़ित किया। बाबूलाल मरांडी ने लिखा कि वैन में लदी 8 क्विंटल मछली भी थाना में पुलिसकर्मियों ने लूटा। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गाड़ी छोड़ने के एवज में चालक से 10 हजार रुपये की रिश्वत भी मांगी गई। अपशब्द कहा।

बाबूलाल मरांडी ने पुलिस की कार्यशैली को लताड़ा

Advertisement

बाबूलाल मरांडी ने जो वीडियो ट्वीट किया उसमें पिकअप वैन का चालक घटना की जानकारी देता नजर आ रहा है। पिकअप वैन के चालक ने बताया कि उसकी गाड़ी में 10.36 क्विंटल मछली लदी थी। डुमरी के पास साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में वैन पलट गई। गाड़ी में लदी करीब ढाई क्विंटल मछली सड़क पर बिखर गई जिसे लोग लूटकर ले गए। स्थानीय थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। गाड़ी को सीधा कर थाने ले जाया गया। चालक का आरोप है कि थाने में पुलिसकर्मी मछली लूटकर ले जाने लगे। मछलियां कोई कार में लादकर ले गया तो कोई बाइक में। बकौल चालक, मैंने थाना प्रभारी से कहा कि सर मेरी मछलियां ऐसे मत बांटिए नुकसान हो जाएगा तो थाना प्रभारी ने अपशब्द कहते हुए डांटा।

nps-builders

पिकअप वैन चालक ने रिश्वत मांगने का आरोप लगाया

Advertisement

चालक ने यह भी आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने थाने से गाड़ी छोड़ने के एवज में 20 हजार रुपये मांगे और आखिरकार काफी मान-मनोव्वल के बाद 6 हजार रुपये से माने। वाहन चालक ने थाना प्रभारी को पैसे ट्रांसफर करने का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। उसका कहना है कि वो शिकायत लेकर एसपी ऑफिस गया था लेकिन सुनवाई नहीं हुई। चालक का यह भी आरोप है कि उन्होंने थाना में पुलिसकर्मियों द्वारा मछलियों को लूटे जाने का वीडियो बनाया था लेकिन मोबाइल फोन छीनकर उसे डिलीट करा दिया गया।

Source : Hindustan

Advertisement

Genius-Classes

Continue Reading

JHARKHAND

झारखंड से हिंदू प्रेमी के साथ भागकर आई मुस्लिम लड़की, सनातन धर्म अपनाकर किया विवाह

Published

on

झारखंड के गोड्डा जिला से अलग अलग धर्मों के लोगों की प्रेम कहानी सामने आई हैं।जानकारी के मुताबिक मेहरमा ठाकुरगगंटी प्रखंड के सीआरडीह गांव की एक मुस्लिम युवती ने मेहरमा कसबा गांव के हिंदू युवक से शादी कर ली है।बताया जा रहा हैं कि लड़की का विवाह दो वर्ष पूर्व कछुआ गांव के मुस्लिम युवक से हो गई थी। लेकिन वह कछुआ गांव के ही एक हिंदू युवक से प्रेम करती थी। स्वजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो लड़की की शादी अपने ही जाति व धर्म के एक युवक से करवा दी।

लेकिन शादी के बाद भी वह अपने पुराने प्रेमी को नही भूल पाई। दोनों का मिलना जुलना जारी रहा। इधर हिंदू युवक भी अपनी मुस्लिम प्रेमिका के बिना नहीं रह पा रहा था। इसके बाद दोनो दो दिन पूर्व भागकर बिहार आ गए। जहां मुस्लिम लड़की ने हिंदू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी से भागलपुर के पीरपैंती में शादी कर ली। इस शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बड़ी बात यह है कि एक मुस्लिम लड़की ने अपना धर्म बदल कर सनातन धर्म स्वीकार कर लिया हैं।

Advertisement

लड़की का नाम मुस्कान खातून जबकि लड़के का राम कुमार बताया जा रहा हैं। लड़की ने कहा हैं कि वह सनातन धर्म अपनाकर बेहद खुश हैं। अब वह इसी धर्म को मानेगी और अपने पति के साथ रहेगी लेकिन लड़की के घर वाले इस बात से खफा हैं और उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उधर लड़के ने कहा कि उसके परिवार वालें इस शादी को अपना रहे हैं। हम दोनो इस शादी से बहुत खुश है।

RAMKRISHNA-MOTORS-IN-MUZAFFARPUR-CHAKIA-RAXUAL-MARUTI-

nps-builders

Genius-Classes

Advertisement
Continue Reading

JHARKHAND

महेंद्र सिंह धोनी बने सबसे बड़े टेक्सपेयर, जमा 17 करोड़ रु. एडवांस टैक्स

Published

on

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर झारखंड के सबसे बड़े टैक्सपेयर बन गए हैं. उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष में 17 करोड़ का एडवांस टैक्स जमा किया है. पिछले साल धोनी ने किया था 13 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स जमा किया था. पिछले साल की तुलना में इस बार 4 करोड़ ज्यादा एडवांस टैक्स जमा किया है. इस वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि धोनी की आय में पिछली साल की तुलना में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

धोनी क्रिकेटर के साथ-साथ अच्छे बिजनेसमैन और इन्वेस्टर भी हैं. धोनी ऑर्गेनिक खेती भी करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रांची में अपने खेत की उपज वे दुबई तक एक्सपोर्ट करते हैं. धोनी अब भी कई कंपनियों के ब्रांड एम्बेसडर हैं. उन्होंने खाता बुक एप के स्पॉन्सर होने के साथ-साथ इसमें निवेश भी किया है. इससे पहले भी धोनी 2017-18 में झारखंड में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले व्यक्ति रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 12.17 करोड़ रुपए टैक्स दिया था, लेकिन इससे पहले धोनी ने 2016-17 में 10.93 करोड़ रुपए टैक्स दिया था.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना जलबा दिखा चुके महेंद्री सिंह धोनी झारखंड के रहने वाले हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले झारखंड के लिए भी क्रिकेट खेला था. वे 2015 और 2017 में वापस टीम में आए और विजय हजारे ट्रॉफी में टीम की कप्तानी भी की थी. धोनी ने झारखंड टीम के मेंटॉर के रूप में भी काम किया है.

कई कंपनियों में किया निवेश

Advertisement

पूर्व भारतीय कप्तान ने कई कंपनियों में निवेश किया है. स्पोर्ट्स वेयर, होम इंटीरियर की कंपनी होमलेन, पुरानी कारों की खरीद-बिक्री करने वाली कंपनी कार्स 24, स्टार्टअप कंपनी खाताबुक, बाइक रेसिंग कंपनी, स्पोर्ट्स कंपनी रन एडम, क्रिकेट कोचिंग और ऑर्गेनिक फामिर्ंग में भी उन्होंने निवेश किया है। रांची में वह लगभग 43 एकड़ भूमि में ऑर्गेनिक फॉमिर्ंग करवाते हैं. अभी हाल में उन्होंने गरूड़ा एयरो स्पेस के साथ साझेदारी में ड्रोन उत्पादन के लिए ड्रोनी नामक वेंचर शुरू किया है. बेंगलुरू में एमएस धोनी ग्लोबल स्कूल की शुरूआत भी इसी साल हुई है. इसके अलावा धोनी और उनकी पत्नी साक्षी ने मिलकर धोनी एंटरटेनमेंट नामक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी भी शुरू की है. इस कंपनी ने तमिल भाषा में पहली फिल्म बनाने का भी एलान कर दिया है, जिसका निर्देशन रमेश थामिलमणि करने वाले हैं.

आय में 30 फीसदी की वृद्धि की उम्मीद

Advertisement

मोटे तौर पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक उनकी आय में लगभग तीस फीसदी की वृद्धि दर्ज होगी. उन्होंने वर्ष 2021-22 के लिए आयकर विभाग को बतौर 38 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया था. यानी इस वर्ष उनकी कुल आय 130 करोड़ के आसपास रही. इसके पहले यानी वर्ष 2020-21 में उन्होंने 30 करोड़ के आसपास टैक्स चुकाया था। थोड़ा और पीछे जाएं तो वर्ष 2019-20 और 2018-19 में 28 करोड़ की राशि आयकर के तौर पर चुकायी थी. इनकम टैक्स के आंकड़ों के मुताबिक, 2017-18 में उन्होंने 12.17 करोड़ और 2016-17 में 10.93 करोड़ का टैक्स अदा किया था.

nps-builders

RAMKRISHNA-MOTORS-IN-MUZAFFARPUR-CHAKIA-RAXUAL-MARUTI-

Genius-Classes

Advertisement
Continue Reading
BIHAR3 hours ago

‘नीतीश की हालत अंधों में काना राजा वाली’ प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना

INDIA2 days ago

ओडिशा रेल हादसे की जांच करेगी CBI, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान

MUZAFFARPUR2 days ago

बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप का समापन, विधायक अमर पासवान रहे मौजूद

MUZAFFARPUR3 days ago

मुजफ्फरपुर : दामाद की हत्या में सास को आजीवन कारावास की सजा

INDIA3 days ago

‘हादसा विचलित करने वाला, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा’, बालासोर में बोले PM मोदी

BIHAR6 days ago

बिहार के 9 जिलों में हीट वेव का अलर्ट, चलेगी गर्म पछुआ हवा

BIHAR6 days ago

नौकरी नहीं मिलने से परेशान युवक ने गला काट कर की आत्महत्या, बेसहारा मां का था एकलौता चिराग

VIRAL6 days ago

मोबाइल के लिए शौहर को छोड़ आई सबा .. सोशल मीडिया चलाने से रोकने पर साले ने तान दी बन्दूक

WORLD7 days ago

देश के मुसलमानों की हालत दलितों जैसी, US में बोले राहुल गांधी; बयान पर फिर मचा बवाल

INDIA7 days ago

साक्षी को 34 चाकू मारने वाले साहिल को नहीं पछतावा, बोला- सिखाया सबक

BOLLYWOOD2 weeks ago

60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी

MUZAFFARPUR3 weeks ago

बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम

BIHAR2 weeks ago

8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्‍कान

INDIA3 weeks ago

बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना

BIHAR1 week ago

वौष्णों देवी जा रही बस खाई में गिरी, बिहार के 10 लोगों की मौत, 56 घायल

BIHAR2 weeks ago

UPSC में बिहार की बादशाहत कायम … बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया को मिला दूसरा रैंक

VIRAL3 weeks ago

हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा

AUTOMOBILES3 weeks ago

10 साल की वारंटी और कीमत बेहद कम! हौंडा ने इन राज्यों में स्पेशल प्राइस में लॉन्च की ये सस्ती बाइक

BIHAR2 weeks ago

कुंवारा बताकर कुंवारी लड़की से शादी कर लिया 2 बच्चों का बाप, जानिए क्या हुआ जब खुला राज

EDUCATION4 weeks ago

CBSE रिजल्ट में इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल ने कायम किया कीर्तिमान, 60 से ज्यादा बच्चों ने पाए 90% से अधिक अंक

Trending