बैग्लुरू बेस्ड Ultraviolette ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड की मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक बाइक F77 लॉन्च हो गई है। इसकी ऑन रोड कीमत 3 से 3.5 लाख रुपए है। बाइक की आज यानी 13 नवंबर से प्रीबुकिंग शुरू हो गई है। लॉन्चिंग से पहले 100 बाइक की बुकिंग हो चुकी है। इस बाइक की डिलीवरी साल 2020 से शुरू होगी।

मोटर और बैटरी

इस बाइक में 25kWh इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो 33.5hp की पॉवर पर 2,250 आरपीएम और 450 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। बाइक 2.89 सेंकेड में जीरो 100 किमी की रफ्तार हासिल कर लेती है। बाइक की टॉप स्पीड 147 किमी प्रति घंटा होगी। कंपनी का दावा है कि बाइक को फुल चार्ज होने में महज 16 रुपए की इलेक्ट्रिसिटी का खर्च आएगा। वहीं फुल चार्ज होने में बाइक से 130 से 150 किमी का सफर तय किया जा सकेगा।

चार्जिंग और कनेक्टिविटी

बाइक की खरीद पर 1 kW का स्टैंडर्ड चार्जर मिलेगा और 3 kW का पोर्टेबल चार्जर मिलेगा। बाइक में ब्रेकिंग के तौर पर डुअल चैनल एबीसी सिस्टम मिलेगा। बाइक 3G और 2G kr की एटीई कनेक्टिविटी के साथ आएगी। इसका चार्जिंग टाइम 5 घंटे है। लेकिन इसे फास्ट चार्जर की मदद से 1.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। बाइक में तीन ड्राइव मोड ईको, स्पोर्ट, इनसेन मिलेंगे।

डायमेंशन

  • व्हीलबेस – 1240mm
  • सीट हाइट -800mm
  • कर्व वेट – 158किग्रा
  • फ्रंट ब्रेक – 320mm डिस्क
  • रियर ब्रेक – 230mm डिस्क
  • बैटरी – 3 लिथियम ऑयन बैटरी पैक

फीचर्स

  • बाइक ट्रैकिंग
  • राइड टेलीमेटिक्स
  • राइडिंग मोड्स
  • ऐप बेस्ड कनेक्टिविटी

Input : Dainik Bhaskar

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.