MUZAFFARPUR
लाल होने के बदले भीषण गर्मी से जलने लगी शाही लीची
आमतौर पर हर वर्ष 18 मई तक अपनी शाही लीची परिपक्व हाे जाती थी। इस वर्ष लगातार 13 दिनों से जारी झुलसाने वाली गर्मी के कारण यह लाल हाेने के बदले जलने लगी है। पाॅलीथिन अदि लगाकर इसे बचाने का लगातार प्रयास करने के बाद भी जब किसानाें काे सफलता नहीं मिली ताे वे परिपक्व हुए बगैर ही इसे तोड़ कर हटाने में जुट गए हैं। उनका कहना है कि अगर अब बारिश हुई ताे भीतर से गुदा के बढ़ने तथा ऊपर के छिलके के जल जाने से सभी लीची फट कर बर्बाद हा़े जाएगी।
जिले में इस वर्ष 18 मई तक एक बूंद भी बारिश नहीं हुई। दूसरी तरफ 5 मई से लगातार अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने के साथ ही नमीरहित झुलसाने वाली हवा चलती रही है। इस कारण आमतौर पर जाे शाही लीची 18 से 22 ग्राम तक की हाेती रही है वह इस बार 12 से 14 ग्राम पर ही लाल हाेकर झुलस गई है। काली हाे गई है। स्थानीय बाजार में ज्यादा मांग नहीं हाेने के कारण किसान इसे इसी अवस्था में ताेड़ कर बाहर के बाजारों में भेजने लगे हैं। शनिवार काे भी जिले के बागाें में काफी संख्या में लीची की ताेड़ाई हुई।
40% लीची हाे चुकी बर्बाद बागों की सिंचाई नहीं कराए जाने का भी पड़ा है असर
अब तक जिले की 40 फीसदी से अधिक लीची झुलस कर बर्बाद हा़े चुकी है। भू जलस्तर के अत्यधिक नीचे चले जाने के कारण किसान जहां चाह कर भी बगीचे की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं, वहीं केवल जड़ में पानी देने के बाद भी फलाें काे अधिक लाभ नहीं हा़े रहा है। सिंचाई नहीं हाेने का भी इस बार लीची के फल पर काफी कुप्रभाव पड़ा है। इस कारण अधिकारियों की टीम द्वारा सर्वेक्षण के बाद भी दिल्ली व पटना के माननीय काे भेजने के लिए लीची के बागों का चयन नहीं किया गया है।
2009, 11, 13 और 17 में मई माह में हुई थी सर्वाधिक बारिश
इस वर्ष 18 मई तक जिले में एक मिलीमीटर भी बारिश नहीं हुई है। अब तक मई में लगातार बारिश हाेती रही है। एक रिकाॅर्ड के अनुसार 2009 में मई माह में सर्वाधिक 194.8 मिमी, 2011 में 151.1 मिमी, 2013 में 148.9 तथा 2017 में 126 मिली मीटर बारिश हुई। जबकि, 2016 में 92.9 मिमी तथा पिछले वर्ष 2018 में 21.4 मिमी बारिश हुई थी। लेकिन, इस वर्ष एक बूंद भी पानी नहीं टपकने से लीची बुरी तरह जल रही है।
किसानों को बचाव का नहीं सूझ रहा उपाय
शाही लीची उत्पादक किसान मौसम की मार से काफी परेशान हैं। किसान भूषण भोलानाथ झा ने कहा कि इस वर्ष शाही लीची में खूब दाने आए। लेकिन, लगातार गर्मी से पाैधाें काे पोषक तत्व नहीं मिला। इससे फलाें का विकास नहीं हाे रहा है। किसान भूषण सतीश द्विवेदी ने कहा कि पिछले वर्ष 3-4 दिनों पर बारिश हाेने से हवा में नमी अधिक रही जिससे लीची में कीड़े लग गए। लेकिन, इस वर्ष पानी व नमी वाली हवा के अभाव में लीची का विकास ही नहीं हुआ है। फल लाल हाेकर अब जल रहे हैं। किसानश्री मुरलीधर शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष तक एक किलाे लीची में 35 तक फल ही चढ़ते थे। लेकिन, इस वर्ष एक किलाे में अभी 55 से अधिक फल चढ़ रहे हैं। इसके साथ ही जूस भी सामान्य से 50 फीसदी कम निकल रहा है। इतना ही नहीं जली हुई लीची के खरीदार नहीं मिल रहा है। अागे बारिश हाेने पर फट जाने के डर से किसान इसे तोड़ कर औने -पाैने दाम पर बेच किसी तरह पूंजी निकालने में जुट गए हैं। मौसम की मार से जिले के लीची उत्पादक किसानों काे कराेड़ाें रुपए का नुकसान हुआ है।
Input : Dainik Bhaskar
MUZAFFARPUR
इंद्रप्रस्थ स्कूल में समर कैंप तथा अंतरराष्ट्रीय विनिमय कार्यक्रम का आयोजन

इंद्रप्रस्थ स्कूल में दिनांक 29 मई से 4 जून तक बच्चों के लिए “समर कैंप “तथा “अंतर्राष्ट्रीय विनिमय कार्यक्रम”का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बच्चों के लिए तरह-तरह के पाठ सहगामी गतिविधियों का समावेश किया जाएगा जिसमें आर्ट एंड क्राफ्ट, गायन, नृत्य, इंग्लिश स्पोकन, पर्सनालिटी डेवलपमेंट ,सेल्फ डिफेंस, मोटिवेशनल एंड इंस्पिरेशनल टूर जैसी क्रियाएं शामिल होंगी। समर कैंप का उद्देश्य बच्चों के कलात्मक पक्ष को निखारना है । “अंतर्राष्ट्रीय विनिमय कार्यक्रम ” के अंतर्गत विदेशी विशेषज्ञ होंगे जो बच्चों की पर्सनालिटी डेवलपमेंट तथा लैंग्वेज डेवलपमेंट जैसे क्रियाओं पर काम करेंगे। यह सेमिनार मुख्यतः कक्षा तीन से कक्षा 12 तक के बच्चों के लिए होंगी। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती दिव्या तथा” हबरी सॉफ्टवेयर” की मुख्य श्रीमती प्रज्ञा होंगी।
BIHAR
अब सिग्नल तोड़ने पर ई-चालान के साथ जाएगी वाहन की तस्वीर

MUZAFFARPUR : रेड सिग्नल पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को अब ई-चालान के साथ गाड़ी की तस्वीर भी भेजी जाएगी। शनिवार से यह व्यवस्था शुरू कर दी गई है। नई बाजार के एक व्यवसायी को उनकी कार की तस्वीर भेजी गई। पटना में यह पहले से लागू है।
ट्रैफिक थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रैफिक सिग्नल व नियम तोड़ने वाले वाहन मालिकों को ई-चालान का मैसेज भेजा जा रहा था। ऑनलाइन चालान जमा कराने के लिए लिंक भी दिया जा रहा था। चालान मिलने पर कई लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई। दावा किया कि उनकी गाड़ी ने ट्रैफिक सिग्नल या अन्य नियम नहीं तोड़ी। आपत्तियों की संख्या अधिक देखते हुए ई-चालान के साथ तस्वीर भेजने का निर्णय लिया गया।
चार माह में 1.96 करोड़ का जुर्माना ट्रैफिक थानेदार ने बतया कि जनवरी से अप्रैल तक में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर 1.96 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। 21 लाख आठ हजार रुपये नगद वसूल किए गए। एक करोड़ 74 लाख 67 हजार रुपये का ई-चालान वाहन मालिकों के मोबाइल व ई-मेल पर भेजा गया है। हाईवे पर कांटी से मोतीपुर के बीच जनवरी में ओवरस्पीडिंग के लिए 17 लाख 41 हजार 500 रुपये का ई-चालान भेजा गया। फरवरी में ओवर स्पीडिंग के मामले बढ़ गए। इसमें 28 लाख 82 हजार रुपये का ई-चालान काटा गया। मार्च में शहरी इलाके में ट्रैफिक सिग्नल शुरू हो गया। मार्च में हाईवे व शहरी इलाके में सिग्नल तोड़ने व ओवरस्पीडिंग के लिए 53 लाख 34 हजार का चालान कटा। अप्रैल में 75 लाख 45 हजार का ई-चालान कटा।
ट्रैफिक थानेदार ने बताया कि बीते 17 मई को नई बाजार के व्यवसायी रवि मोटानी की कार पक्कीसराय में सिग्नल को गलत दिशा से पार करते हुए कैमरे में दिखी। उनका पांच हजार रुपये का ई-चालान कटा। मैसेज मिलने के बाद व्यवसायी की ओर से आपत्ति की गई। आपत्ति में बताया गया था कि उनकी कार घर से बाहर नहीं निकली थी। ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए उनकी कार की तस्वीर व्यवसायी को भेजी गई है।
Source : Hindustan
BIHAR
मुजफ्फरपुर : ऑनलाइन डेटिंग एप से चैटिंग के बाद महिला गायब

सिकंदरपुर इलाके से ऑनलाइन डेटिंग एप से चैटिंग करने वाली महिला गायब हो गई है। उसके पति ने एफआईआर कराई है। इसमें यूपी की एक महिला व युवक को आरोपी बनाया है।
पुलिस को बताया है कि बीते 18 मई को वह अपने काम से बाजार गया था। इसके बाद वापस आया तो पत्नी नहीं थी। उसके मोबाइल पर कॉल किया तो बंद मिला। सगे-संबंधियों से जानकारी लेने पर पता चला कि एक एप से वह दोनों आरोपितों के संपर्क में थी। दोनों ने मिलकर पत्नी को बहला कर ब्रेन वाश कर अपने साथ यूपी ले गया है। पति ने बताया कि पत्नी का जीमेल आईडी खंगालने पर पता चला कि वह यूपी के मेरठ में सक्रिय है। ओपी अध्यक्ष देवव्रत कुमार ने बताया कि महिला की यह दूसरी शादी है। वैज्ञानिक तरीके से पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।
Source : Hindustan
-
BOLLYWOOD4 days ago
60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी
-
MUZAFFARPUR2 weeks ago
बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम
-
BIHAR6 days ago
8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्कान
-
INDIA2 weeks ago
बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना
-
BIHAR3 weeks ago
वैशाली में NH-28 पर भीषण सड़क हादसा, ओवरटेक कर रही कार ट्रक से जा भिड़ी; एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
-
SPORTS4 weeks ago
गौतम गंभीर से लड़ाई के बाद विराट कोहली का पहला बयान आया सामने
-
VIRAL2 weeks ago
हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा
-
AUTOMOBILES2 weeks ago
10 साल की वारंटी और कीमत बेहद कम! हौंडा ने इन राज्यों में स्पेशल प्राइस में लॉन्च की ये सस्ती बाइक