SPORTS
झाड़ू पोछा लगाने वाला बन गया आईपीएल का सुपरस्टार…. जानिए रिंकू सिंह की जर्नी

इंडियन प्रीमियर लीग में 9 अप्रैल (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मेंएक ऐसा मुकाबला खेला गया, जिसे फैन्स कई सालों तक नहीं भूलेंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले गए इस मुकाबले के मुख्य किरदार रहे रिंकू सिंह. बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने मुकाबले के आखिरी ओवर में ऐसा अद्भुत खेल दिखाया, जिसकी तारीफ करने के लिए शब्द कम पड़ गए.
कोलकाता को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन बनाने थे और उसकी हार लगभग तय दिख रही थी. गुजरात टाइटन्स के कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी बाएं हाथ के पेस बॉलर यश दयाल को सौंपी. यश दयाल की पहली गेंद पर उमेश यादव ने सिंगल लेकर स्ट्राइक रिंकू सिंह को दिया. इसके बाद रिंकू ने लगातार पांच छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी.
His father used to deliver LPG Cylinders from an LPS gas agency in Lucknow. Rinku Singh used to help his family financially by the small amount of money he got after playing state level tournaments. He once won a motercycle and gave it to his father to.#rinkusingh #KKRvGT pic.twitter.com/QJslmOdLMY
— ĐɆVƗŁ 𓊈 AKKI𓊉 (@akki_madho) April 9, 2023
आखिरी सात गेंदों पर बना डाले 40 रन
रिंकू सिंह अपनी टीम के कप्तान नीतीश राणा के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे थे. 25 साल के रिंकू ने अपनी पारी की काफी धीमी शुरुआत की और पहले 14 गेंदों पर उन्होंने सिर्फ 8 रन बनाए. लेकिन, रिंकू ने जो आखिरी सात गेंदें खेलीं उसमें उन्होंने 40 रन बनाए. कुल मिलाकर रिंकू सिंह ने 21 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 48 रन बनाए, जिसमें छह छक्के और एक चौका शामिल था.
"Because he's the Knight #KKR deserves and the one they need right now" – Rinku Singh 😎#GTvKKR #TATAIPL #IPLonJioCinema | @KKRiders pic.twitter.com/b1QrN3fLjX
— JioCinema (@JioCinema) April 9, 2023
रिंकू के आईपीएल करियर का ये बेस्ट स्कोर रहा.आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने आखिरी ओवर में इतने रन बनाकर मुकाबला जीता हो. इससे पहले आईपीएल 2016 में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत के लिए जरूरी 23 रन बना लिए थे. इस धमाकेदार पारी के बाद रिंकू सिंह आईपीएल के सुपरस्टार खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. रिंकू सिंह की कहानी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणादायक है.
रिंकू सिंह की इस वजह से होती थी पिटाई
रिंकू का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुआ था और वह 5 भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं. रिंकू के पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और वह गैस सिलिंडर डिलीवरी का काम करते थे. उधर रिंकू को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था, लेकिन पिता बिल्कुल नहीं चाहते थे कि उनका बेटा इस खेल में समय बर्बाद करे. इसके चलते रिंकू की कई बार जमकर पिटाई भी हो जाती थी. इसके बावजूद रिंकू ने क्रिकेट खेलना जारी रखा. दिल्ली में खेले गए एक टूर्नामेंट में उन्हें इनाम के तौर पर बाइक मिली थी मिली, जिसे उन्होंने अपने पिता को सौंप दी. इसके चलते रिंकू की पिटाई तो बंद हो गई थी, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति खराब बनी हुई थी. ऐसे में रिंकू ने नौकरी करने का फैसला किया.
…जब रिंकू को मिली झाड़ू-पोछा लगाने की नौकरी
रिंकू ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं थे, जिसके कारण उन्हें कोचिंग सेंटर में झाड़ू-पोछा लगाने की नौकरी मिली. रिंकू को इस काम में मन नहीं लगा और उन्होंने कुछ दिनों में ही इस नौकरी को अलविदा कह दिया. इसके बाद रिंकू ने पूरा ध्यान क्रिकेट पर लगाया, जो उनका करियर चमका सकता था. रिंकू सिंह के करियर को नई उड़ान देने में दो लोगों मोहम्मद जीोशान और मसूद अमीन ने मदद की. मसूद अमीन ने रिंकू को बचपन के दिनों से क्रिकेट की ट्रेनिंग दी है, वहीं जीशान ने अंडर-16 ट्रायल में दो बार फेल होने के बाद इस क्रिकेटर की काफी मदद की. खुद रिंकू सिंह ने भी इस बात का एक इंटरव्यू में खुलासा किया था.
𝗥𝗜𝗡𝗞𝗨 𝗦𝗜𝗡𝗚𝗛! 🔥 🔥
𝗬𝗼𝘂 𝗔𝗯𝘀𝗼𝗹𝘂𝘁𝗲 𝗙𝗿𝗲𝗮𝗸! ⚡️ ⚡️
Take A Bow! 🙌 🙌
28 needed off 5 balls & he has taken @KKRiders home & how! 💪 💪
Those reactions say it ALL! ☺️ 🤗
Scorecard ▶️ https://t.co/G8bESXjTyh #TATAIPL | #GTvKKR | @rinkusingh235 pic.twitter.com/Kdq660FdER
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
रिंकू की मेहनत आखिरकार रंग रंग लाई, जब 2014 में उन्हें उत्तर प्रदेश की ओर से लिस्ट-ए और टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. रिंकू सिंह ने दो साल बाद पंजाब के खिलाफ मुकाबले से अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू भी किया. रिंकू ने उसके बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया. आईपीएल 2017 की नीलामी में रिंकू को किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने 10 लाख रुपए में खरीदा था. हालांकि उस सीजन उन्हें एक ही मुकाबला खेलने को मिला.
पिछले सीजन भी रिंकू ने किया था कमाल
साल 2018 के सीजन में रिंकू सिंह को 80 लाख रुपये की कीमत में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया. तब से वह केकेआर से जुड़े हुए हैं. हालांकि आईपीएल 2021 के सीजन में वह घुटने की इंजरी के चलते एक भी गेम मैच नहीं खेल पाए. रिंकू को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में केकेआर ने 55 लाख रुपए में खरीदा था. आईपीएल में रिंकू ने अबतक 20 मैच खेलकर 24.93 के एवरेज से 349 रन बनाए हैं. आईपीएल 2022 में लखनऊ के खिलाफ मैच में रिंकू ने सिर्फ 15 गेंदों 40 रन बनाए थे, उस इनिंग्स के बाद रिंकू छा गए थे.
काफी शानदार है रिंकू का घरेलू रिकॉर्ड
रिंकू सिंह ने अबतक 40 फर्स्ट क्लास, 50 लिस्ट-ए और 78 टी20 मैच खेले हैं. फर्स क्लास क्रिकेट में रिंकू ने 59.89 के एवरेज से 2875 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और 19 अर्धशतक शामिल रहे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिंकू का बेस्ट स्कोर नाबाद 163 रन रहा है. वहीं लिस्ट-ए में रिंकू ने 53 के एवरेज से 1749 रन बनाए. लिस्ट-ए क्रिकेट में रिंकू सिंह के नाम पर 1 शतक और 16 अर्धशतक दर्ज हैं. रिंकू ने टी20 मैचों में 6 अर्धशतकों की बदौलत 1392 रन बनाए. रिंकू यदि शानदार प्रदर्शन जारी रखते हैं तो टीम इंडिया की ओर से खेलने के लिए भी उन्हें बुलावा आ सकता है.
एक ओवर में पांच छक्के (IPL):
5 छक्के क्रिस गेल (RCB) बनाम राहुल शर्मा (पुणे वॉरियर्स), बेंगलुरु, 2012
5 छक्के राहुल तेवतिया (RR) बनाम शेल्डन कॉट्रेल (PBKS),शारजाह, 2020
5 छक्के रवींद्र जडेजा (CSK) बनाम हर्षल पटेल (RCB), मुंबई 2021
5 छक्के मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर (LSG) बनाम शिवम मावी (KKR), पुणे 2022
5 छक्के रिंकू सिंह (KRR) बनाम यश दयाल (GT), अहमदाबाद 2023
Source : Aaj Tak
SPORTS
CSK और GT फैंस के लिए खुशखबरी, आज IPL Final में बारिश नहीं डालेगी खलल; जानें मौसम का हाल

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला आज यानी 29 मई को रिजर्व डे पर खेला जाना है। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब इस रंगारंग लीग का फाइनल मैच रिजर्व डे पर खेला जाएगा। तय कार्यक्रम के अनुसार यह मैच 28 मई को ही होना था, मगर बारिश के चलते ऐसा नहीं हो पाया। मैदान पर पहुंचे फैंस और खिलाड़ियों को बारिश के चलते मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। मगर 29 मई का दिन सभी के लिए बड़ी सौगात लेकर आया है। दरअसल, आज मैच के समय अहमदाबाद में बारिश का साया नहीं है। ऐसे में पूरे 20-20 ओवर का रोमांचक मैच होने की पूरी-पूरी संभावनाएं है।
Accuweather की रिपोर्ट की मानें तो अहमदाबाद में आज सुबह से ही चिलचिलाती धूप रहेगी, मगर शाम होते-होते जरूर कालें बदलों के साय से आसमान घिर जाएगा। अहमदाबाद में आज शाम 4 बजे से 6 बजे के बीच में बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
हालांकि मैच टाइम में बारिश बारिश अपनी खलल मुश्किल ही डालेगी क्योंकि 7 से 11 बजे के बाद बारिश के चांस ना के बराबर है। ऐसे में ग्राउंड्समैन को मैच शुरू होने से पहले काफी महनत करनी होगी और हो सकता है कि आउट फील्ड गिली होने की वजह से टॉस में देरी और मुकाबला थोड़ी देरी से भी शुरू हो।
मैच टाइमिंग के दौरान अहमदाबाद का टेंपरेचर काफी हाई रहेगा जिस वजह से खिलाड़ियों को खेलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसी के साथ मैदान शाम से मैदान पर बादल छाए रहने की भी कुछ संभावनाएं हैं जो गेंदबाजों के लिए काफी कारगर साबित होगा।
मौसम कब पलट जाए इसकी भविष्यवाणी करना काफी कठिन है। ऐसे में फैंस यही सोच रहे हैं कि अगर आज भी बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता है तो कौन सी टीम चैंपियन बनेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि अगर बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं डल पाती है तो अंपायर कट ऑफ टाइम के लिए 12 बजकर 6 मिनट तक इंतजार करेंगे, जिसके बाद 5-5 ओवर का मैच होने की संभावनाएं होती है। अगर ऐसा भी नहीं हुआ तो अंपायर सुपर ओवर के लिए कुछ और देर रुकेंगे। जब अंपायर को यह लगेगा कि मौसम काफी खराब है और मैच किसी भी हालत में नहीं हो सकता तो प्वाइंट्स टेबल के आधार पर टॉप पर रहने वाली टीम यानी गुजरात टाइटंस को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
Source : Hindustan
SPORTS
मैच से पहले अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काटा, हादसे के बारे में खुद बताया

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम के तेज गेंदबाज को कुत्ते ने काट लिया है। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपने दोस्तों को बताया है कि उनको कुत्ते ने काट लिया है और इस वजह से उनके हाथ में सूजन है। कुत्ते ने उस हाथ की उंगलियों पर काटा है, जिससे वह गेंदबाजी करते हैं।
लखनऊ सुपर जाएंट्स यानी एलएसजी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अर्जुन तेंदुलकर मुंबई के अपने साथी खिलाड़ियों से मिल रहे हैं। इस वीडियो में सुना और देखा जा सकता है कि अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते के काटने की बात को कबूल किया है। लखनऊ के क्रिकेटर युद्धवीर सिंह चरक उनसे पूछते हैं कि सब बढ़िया? इस पर अर्जुन तेंदुलकर कहते हैं, “कुत्ता काटा है।” वहीं, मोहसिन खान पूछते हैं कब? तो अर्जुन कहते हैं एक दिन पहले। आप भी देखें वीडियो
Mumbai se aaya humara dost. 🤝💙 pic.twitter.com/6DlwSRKsNt
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 15, 2023
बता दें कि इस सीजन में अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू जरूर किया, लेकिन उनको ज्यादा मौके नहीं मिले। इसके पीछे का कारण यह था कि टीम के पास पहले से ही लेफ्ट आर्म पेसर हैं, जो अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। हालांकि, उनको 4 मैचों में खेलने का मौका मिला है और वे तीन ही विकेट निकालने में सफल हुए हैं। आगे शायद ही उनको इस सीजन मौका मिलने की उम्मीद है। फिलहाल के लिए तो वे नेट्स में भी गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं हैं।
SPORTS
आईपीएल में जयसवाल के जलवा का देश दीवाना, भारतीय टीम में शामिल करने की उठने लगी मांग

जारी इंडियन प्रीमियर लीग में वीरवार को राजस्थान रॉयल्स के लेफ्टी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने जो एक बार फिर से “बड़ा विस्फोट” किया, उसकी गूंज से क्रिकेट जगत अभिभूत है. यह आप इससे समझ सकते हैं कि कमेंटेटर हर्षा भोगले ने पुरस्कार वितरण के बाद कहा, “मानो वह कोई ख्वाब देख रहे हैं”. और यह ख्वाब था यशस्वी जयसवाल (नाबाद 98 रन, 47 गेंद, 13 चौके, 5 छक्के) की वह आतिशी पारी, जिसने सभी को मदहोश सा कर दिया. इस पारी के दौरान जयसवाल आईपीएल के पिछले करीब 15 साल के इतिहास में सबसे तेज अर्द्धशतक ज़ड़ने वाले बल्लेबाज बन गए. जयसवाल ने सिर्फ 13 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ते हुए केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया, लेकिन जब उनकी नाबाद 98 रन की पारी खत्म हुई, तो वह ऐसे इतिहास रचने की ओर चल पड़े हैं, जिसकी चर्चा अभी से होनी शुरू हो गयी है.
टूर्नामेंट में जारी अभी तक के सफर में जयसवाल ने 12 मैचों के बाद एक शतक और चार अर्द्धशतकों से 51.81 के औसत से 570 रन बना लिए हैं. इस स्टेज पर उनका स्ट्राइक-रेट 166.66 का है, जो सूर्यकमार यादव के बाद दूसरे नंबर का है, लेकिन यहां सबसे अहम बात यह है कि वह फिलहाल जारी संस्करण में फैफ डु प्लेसी के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.
फैफ (576) यशस्वी जयसवाल से सिर्फ छह रन से ही आगे हैं. ऐसे में अब नजरें इस बात पर हो चली हैं कि क्या जयसवाल टूर्नामेंट का समापन सर्वश्रेष्ठ स्कोरर के रूप में कर पाएंगे. और अगर यशस्वी ऐसा कर देते हैं, तो वह एक और बड़ा कारनामा कर देंगे. और यह कारनामा होगा बतौर अनकैप्ड (बिना देश के लिए खेले) प्लेयर के रूप में आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का. और अगर राजस्थान रॉयल्स का भाग्य जोर मारता है और वह प्ले-ऑफ राउंड में पहुंचता है या खिताब जीतता है, तो इससे राजस्थान को यहां से तीन लीग मुकाबलों को मिलाकरकुल छह मैच और मिलेंगे. और अगर जयसवाल का बल्ला इन छह या लीग मैचों में ऐसे ही तूफानी अंदाज में बरसता है, तो वह इस मामले में भी इतिहास रच सकते हैं.
-
BOLLYWOOD5 days ago
60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी
-
MUZAFFARPUR2 weeks ago
बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम
-
BIHAR1 week ago
8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्कान
-
INDIA2 weeks ago
बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना
-
BIHAR3 weeks ago
वैशाली में NH-28 पर भीषण सड़क हादसा, ओवरटेक कर रही कार ट्रक से जा भिड़ी; एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
-
SPORTS4 weeks ago
गौतम गंभीर से लड़ाई के बाद विराट कोहली का पहला बयान आया सामने
-
VIRAL2 weeks ago
हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा
-
BIHAR1 week ago
UPSC में बिहार की बादशाहत कायम … बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया को मिला दूसरा रैंक