रिलायंस इंडस्ट्री की 43वीं एजीएम (RIL 43rd AGM 2020) में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industry Chairman Mukesh Ambani) निवेशकों का स्वागत किया. चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो ने मेड इन इंडिया 5G सॉलूशन तैयार कर लिया है, जो भारत में वर्ल्ड क्लास 5G सर्विस प्रदान करेगा. साथ ही ये भी बताया गया कि स्‍पेक्‍ट्रम की उपलब्‍धता के साथ ही इसका ट्रायल शुरू हो जाएगा.

Jio अगले साल लॉन्च करेगा मेड इन इंडिया 5G सर्विस- रिलायंस AGM में मुकेश अंबानी का ऐलान

मुकेश अंबानी ने जियो के 5G सॉलूशन को PM मोदी के ATMANIRBHAR BHARAT को समर्पित किया है, जिसे अगले साल तक पेश किया जाएगा. बताया गया कि ये 100% मेड इन इंडिया होगा.

मुकेश अंबानी ने कहा, ‘जियो मीट भारत का पहला और एकमात्र क्लाउड बेस्ड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है. इसे सिर्फ दो महीने में ही यंग जियो प्लेटफॉर्म टीम ने तैयार किया है. इस ऐप के लॉन्च के कुछ दिन बाद इसे 50 लाख लोगों ने डाउनलोड कर लिया है.

आकाश अंबानी ने AGM में JioTV+ को पेश किया है. उन्होंने कहा कि JioTV+ में वर्ल्ड के लीडिंग 12 OTT कंपनियों के कंटेंट उपलब्‍ध होंगे. इनमें Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Voot, SonyLiv, Zee5, JioCinema, JioSaavn, YouTube कई अन्‍य ऐप्‍स शामिल हैं.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD