मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को मजबूत करने की कवायद जारी है. कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं को पार्टी में शामिल किया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को आयोजित मिलन समारोह में पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता मुनेश्वर चौधरी और राजेश राम ने मंत्री अशोक चौधरी, विजय चौधरी और राम प्रीत सिंह की मौजूदगी में जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की.

May be an image of 6 people, people standing and indoor

नीतीश कुमार का काम अतुलनीय

सदस्यता ग्रहण करने के बाद कांग्रेस नेता राजेश राम ने कहा, ” मैं जेडीयू से 2005 से जुड़ा हुआ था. 2015 के गठबंधन के तहत कांग्रेस से जुड़ा और आज फिर अशोक चौधरी के सानिध्य में यहां उपस्थित हूं.” वहीं, पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने कहा, ” मैं विचारधारा की वजह से जेडीयू में खिंचा चला आया हूँ. कई चीजें हैं जिनसे बाध्य होकर मैं यहां आया हूं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 सालों में महिलाओं और राज्य की विकास के लिए जो काम किया है, वो अतुलनीय है. उन्हीं बातों ने मुझे बाधित किया और मेरी समझ में ये बात आई कि मैं अंधों की तरह चल रहा था. ठेस लगने पर समझ आया कि सही क्या है. अब मैं नीतीश जी के साथ रहकर पार्टी को मजबूत करने का काम करूंगा.”

राजनीतिक जीवन में विचारधारा महत्वपूर्ण

इधर, मंत्री अशोक चौधरी ने पार्टी में शामिल हुए मुनेश्वर चौधरी का स्वागत करते हुए कहा, ” राजनीतिक जीवन में विचारधारा महत्वपूर्ण चीज है. किस विचारधारा के साथ आप सार्वजनिक जीवन व्यतीत करना चाहते हैं, ये बहुत महत्वपूर्ण है. आज दो-दो मजबूत नेता पार्टी में शामिल हो रहे हैं, तो हमें अपनी पार्टी की विचारधारा पर गर्व हो रहा है. दोनों नेताओं का पार्टी में स्वागत है.”

अशोक चौधरी ने कहा, ” राजेश राम तो पहले जेडीयू में ही थे, बाद में कांग्रेस से एमएलसी बने और आज फिर जेडीयू में शामिल हुए हैं. इनके आने से चंपारण में पार्टी को निश्चित रूप से ताकत मिलेगी और मुनेश्वर जी के साथ भी दो साल काम करने का मौका मिला है. इन्होंने मेरे पिताजी के साथ भी काम किया है, तो निश्चित रूप से इनके आने से गोपालगंज, छपरा और सिवान में हमे ताकत मिलेगी.”

साथ मिलकर करेंगे बेहतर काम

वहीं, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा, ” आज राजनीतिक क्षेत्र के दो जाने-पहचाने चेहरे जिन्हें पूरा प्रदेश जानता है, वो जेडीयू में शामिल हो गए. हम इनका स्वागत करते हैं. दोनों कब से दिल और मिजाज से इस पार्टी के हो चुके थे और आज उस चीज को तकनीकी रूप दिया जा रहा है. मुनेश्वर चौधरी सारण ही नहीं उत्तर बिहार के जाने माने चेहरों में एक हैं. उसी तरह राजेश राम को चंपारण में सारे लोग जानते हैं. हमें भरोसा है कि दोनों के पार्टी में शामिल होने से जेडीयू और भी ताकतवर होगी व आने वाले दिनों में इनके साथ मिलकर बिहार की जनता की बेहतर ढंग से सेवा करेगी.”

Source : ABP News

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *