MUZAFFARPUR
जयंत कांत करेंगे मुजफ्फरपुर में अ’पराधियों का अंत, कहें जातें हैं अ’पराधियों का ईलाज करनें वाले ‘डॉक्टर’
पिछले कुछ महीनों का रिकॉर्ड देखें तो अपने शहर मुजफ्फरपुर में अ’पराधिक ग’तिविधियां अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जिलावासियों में अ’पराधियों का खौ’फ पैदा होता जा रहा है, ठीक इसके विपरीत अ’पराधी प्रतिदिन हत्या, लूट और डकैती जैसी गंभीर घ’टनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में कानून व्य’वस्था को बहाल करने के लिए जिले के कानून व्यवस्था की कमान 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी जयंत कांत को सौपी गई हैं। जयंत कांत जल्द हीं वर्तमान एसएसपी मनोज सिंह की जगह कार्यभार संभालेंगे।
लोग द्वारा अपराधियों का ईलाज करनेवाले डॉक्टर कहें जाते हैं
रोहतास में ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग फतुहा में बतौर एसपी हुई फिर नवगछिया। महज 32 वर्ष की आयु में इनके कार्यशैली से प्रभावित होकर इन्हें पटना के सिटी एसपी की कमान सौंपी गई जहां एक बार फिर इन्होंने अपनी अद्भुत कार्यशैली का परिचय दिया। वर्तमान में आईपीएस जयंत कांत बेतिया के एसपी के रूप में है। बता दें की जमुई बेहद नक्सली प्रभावित ईलाका हैं जहां नक्सली गतिविधियां सर्वाधिक होती हैं। ऐसे में जयंत कांत अपनी साहस और प्रबल बुद्धि से नक्सलियों के छक्के छुड़ा चुके हैं। नक्सलियों में जयंत कांत का खौफ़ कुछ ऐसा है कि लोग इन्हें ‘नक्सलियों के होश उड़ाने वाले डॉक्टर’ के नाम से संबोधित करते हैं।
तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी जयंत कांत कई बार हो चुके हैं सम्मानित
आईपीएस जयंत कांत कई बार उनके तेज तर्रार कार्यशैली की वजह से सम्मानित किए जा चुके हैं। इन्हें वर्ष 2016 में गणतंत्र दिवस के मौके पर गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है जो इनके अदम्य साहस का परिचायक हैं। पटना सिटी एसपी के कार्यकाल में उतकृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए डीजीपी ने इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था। वर्ष 2012 में छठ पूजा के दौरान भगदड़ की स्थिति को अच्छी तरह संभालने पर भी उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट की गई। नक्सल प्रभावित क्षेत्र जमुई में विधि व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए सीआरपीएफ के डीजी द्वारा भी उन्हें दो बार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है।
समाज सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेतीं हैं आईपीएस जयंत कांत की भार्या
आईपीएस जयंत कांत की पत्नी स्मृति पासवान अक्सर लोगों की मदद करने को लेकर चर्चा में रहतीं हैं। जरुरतमंद की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहतीं हैं। एक बार तो लोगों की फरियाद को लेकर यें अपने हीं पति के दफ्तर पहूंच गई थी।
नए कप्तान की कप्तानी में मुजफ्फरपुर में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल हो तथा अमन चैन के साथ जनता जीवन व्यतीत करें ऐसी ही अपेक्षा करतें हैं। जिलावासियों के लिए प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था बहाल रखने में मुजफ्फरपुर नाउ हमेशा मदद को तत्पर हैं। हमारे नए एसएसपी जयंत कांत को मुजफ्फरपुर नाउ की तरफ से ढ़ेरों शुभकामनाएं। जय हिंद।
MUZAFFARPUR
बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप का समापन, विधायक अमर पासवान रहे मौजूद

बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल में 29 तारीख से चल रहा समर कैंप आज समाप्त हो गया। समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोचहा विधायक अमर पासवान उपस्थित थे। विद्यालय के निदेशक सुमन कुमार समेत शिक्षक गण और तमाम समर कैंप के सभी बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक सबसे अमर पासवान का अभिवादन किया। विद्यालय की सबसे छोटी सदस्या प्ले क्लास की निकी ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस मौके पर म्यूजिक टीम पंकज डे और गुरजीत के साथ विद्यालय के बच्चों ने ,”अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम” भजन के साथ माहौल को भावविभोर कर दिया। जिसके बाद विधायक अमर पासवान ने अपने हाथों समर कैंप के सभी बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। साथ ही समर कैंप को सफल करने के पीछे उन से जुड़े विद्यालय के क्रिएटिव टीम के सदस्य पंकज डे, गुरजीत ,धीरज कुमार गुप्ता ,निलेश कुमार ,अंकिता राज ,सोनी विद्यालय की पीआरओ भावना नंदा आदि को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान विद्यालय के निदेशक सुमन कुमार ने मुख्य अतिथि अमर पासवान को मोमेंटो देकर सम्मानित किया । विद्यालय के मंच पर विधायक अमर पासवान ने विद्यालय के सभी व्यवस्थापक शिक्षक और विद्यार्थियों की सराहना की। उन्होंने कहा कोई शक नहीं यह विद्यालय मुजफ्फरपुर के सर्वोच्च विद्यालयों में से एक हैं। जहां बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है, मुझे बहुत खुशी है विद्यालय में मुझे आमंत्रित किया गया और अपने इस समारोह का अभिन्न अंग बनाया।
इसके बाद समर कैंप समापन समारोह के अंतिम चरण में गुब्बारों के गुच्छों के द्वारा निदेशक सुमन और विधायक अमर कुमार पासवान ने समर कैंप की यादों को हवा में फैलाने के लिए उड़ा दिया। विधायक अमर पासवान ने सभी बच्चों से उनके समर कैंप के अनुभवों के बारे में पूछा तो बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ अपने सभी कार्यक्रमों का जिक्र किया।
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर : दामाद की हत्या में सास को आजीवन कारावास की सजा

दामाद की हत्या में दोषी पाई गई सास को एडीजे-13 प्रशांत कुमार झा ने शनिवार को सजा सुनाई। मनियारी थाना के छितरौली निवासी सास अनारकली को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए पांच हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। घटना आठ साल पूर्व की है।
मृतक छुन्नु कुमार सहनी वैशाली जिले के बेलसर ओपी क्षेत्र के नगवां गांव का रहने वाला था। उसकी मां शारदा देवी ने मनियारी थाने में एफआईआर कराई थी। इसमें छितरौली निवासी मृतक की पत्नी माला कुमारी, सास अनारकली देवी, साला राकेश कुमार, सरहज भागीरथी देवी, साढ़ू अमीर सहनी को आरोपित किया था। शारदा ने पुलिस को बताया था कि उनके पुत्र की शादी 2015 में दो जून को माला से हुई थी। शादी के बाद से बेटे और बहू में विवाद चल रहा था। उनकी बहू ससुराल नहीं आना चाहती थी। शारदा ने बेटे छुन्नु को मायके से पत्नी को बुलाकर लाने को कहा। इसके बाद उसने कहा कि उसकी पत्नी का नाजायज संबंध बहनोई से है। 2015 में 15 नवंबर को उनका बेटा ससुराल गया। 20 नवंबर को सभी आरोपित ने उसके बेटे की हत्या कर दी।
Source : Hindustan
MUZAFFARPUR
साहेबगंज विधायक राजू सिंह की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट में दाखिल

राजद नेता तुलसी प्रसाद यादव के अपहरण व मारपीट के मामले में नामजद साहेबगंज विधायक राजू कुमार सिंह की अग्रिम जमानत अर्जी मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में दाखिल की गई है। उनके अधिवक्ता की ओर से जमानत अर्जी पर कोर्ट सुनवाई करेगी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में एक जून को सुनवाई निर्धारित की गई है।
दूसरी ओर पुलिस ने न्यायालय में अर्जी देकर विधायक के वारंट के साथ कुर्की जब्ती का आदेश मांगा था। अर्जी पर सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित है। इस पर सुनवाई के दौरान विधायक के अधिवक्ता विनोद कुमार ने पुरजोर विरोध किया। इस वजह से पुलिस को वारंट नहीं मिला। अब फिर से बुधवार को पुलिस न्यायालय पहुंचेगी। एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि उनके नेतृत्व में विधायक समेत छह आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए 28 जगहों पर छापेमारी की गई। छपरा से लेकर मुजफ्फरपुर तक छापेमारी की गई। सरैया एसडीपीओ दो दिन से कुर्की का आदेश लेने के लिए चक्कर काट रहे हैं। इसमें भी कामयाबी नहीं मिल पा रही है। इधर, पटना मुख्यालय से हर दिन की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी जा रही है जिसमें हर दिन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जा रही है। एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि बुधवार को तीसरे दिन भी पुलिस टीम कुर्की और वारंट लेने के लिए कोर्ट जाएगी। इसके साथ आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अब सख्त कदम उठाएगी।
साहेबगंज विधायक पर राइफल जब्ती के लिए दर्ज की गई एफआईआर के खिलाफ अब राइफल के मालिक सामने आ गए हैं। पारू थाना के बड़ा दाउद गांव स्थित विधायक के घर से जब्त राइफल को पट्टीदारी के बाबा अनुप कुमार सिंह की है। उनके अधिवक्ता विनोद कुमार ने बताया कि अनुप कुमार जहां सोते व रहते हैं वहां पर अपनी राइफल भी रखते हैं। मुजफ्फरपुर से उनका शस्त्रत्त् का लाइसेंस मिला है। बुधवार को लाइसेंसी राइफल वापस लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी जाएगी। अधिवक्ता ने बताया कि बहुत जल्द जब्त गाड़ियों के ऑनर भी सामने आकर अपना पक्ष रखेंगे।
Source : Hindustan
-
BOLLYWOOD2 weeks ago
60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी
-
MUZAFFARPUR3 weeks ago
बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम
-
BIHAR2 weeks ago
8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्कान
-
INDIA3 weeks ago
बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना
-
BIHAR1 week ago
वौष्णों देवी जा रही बस खाई में गिरी, बिहार के 10 लोगों की मौत, 56 घायल
-
BIHAR2 weeks ago
UPSC में बिहार की बादशाहत कायम … बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया को मिला दूसरा रैंक
-
VIRAL3 weeks ago
हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा
-
AUTOMOBILES3 weeks ago
10 साल की वारंटी और कीमत बेहद कम! हौंडा ने इन राज्यों में स्पेशल प्राइस में लॉन्च की ये सस्ती बाइक