7 मई यानी कि रविवार को इन्द्रप्रस्थ इन्टरनेशनल स्कूल बैरिया में वार्षिक महोत्सव का धूमधाम से आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर आईएएस गोपाल मीना आयुक्त तिरहुत डिविजन, मुजफ्फरपुर मौजूद थे। मौके पर मुख्य अतिथि का स्वागत पूर्ण पवित्रता एवं धार्मिक धमक के साथ किया गया। वहीं कार्यक्रम का उद्धाटन मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

दीप प्रज्वलन के समय मंच पर मुख्य अतिथि के अलावा विद्यालय के संस्थापक मधु प्रसाद, निदेशक मुकेश कुमार, सुमन कुमार, दीपक कुमार एवं विद्यालय के प्राचार्य डा0 केशव किशोर सिंह उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि के आशीर्वचनों के बाद उनके कर कमलों से विद्यालय के होनहारों को पारितोषिक दिया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ गणेश वन्दना से किया गया। आध्यात्मिक माहोल में सांस्कृतिक कार्यकर्मों की शुरुआत की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान दर्शक मंत्र मुग्ध होकर कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे।
आदिति का ग्रुप डांस, अराध्या का नृत्य और गीत और सोशल मिडिया नाटक आकर्षण का केन्द्र रहा। वार्षिक महोत्सव दर्शको के स्मृति पटल पर अमिट छाप छोड़ गया। इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि इन्द्रप्रस्थ इन्टरनेशनल स्कुल के बच्चें अनुशासन एवं एक्सट्रा एक्टीविटी और पढ़ाई में में आगे रहते है। स्कुल के बच्चे हर वर्ग में आगे बढ़ेंगे। स्कूल निदेशक सुमन कुमार ने मौके पर कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे परिश्रम करे और शिक्षक द्वारा दिए गए कार्यो को सुचारु रुप से करे। अपने माता पिता के आज्ञा का पालन करे।
मुकेश कुमार ने आगे कहा कि बच्चे को अगर किसी प्रकार की परेशानी हो तो स्कूल प्रबंधन से बोले। स्कूल के बच्चें हरेक क्षेत्र में नाम करे।

Pooja

Passionate and seasoned News Editor with a keen eye for impactful stories and a commitment to journalistic excellence. Over 3 years of experience in the dynamic field of news editing, ensuring accuracy,...