जिले के करजा थाना क्षेत्र के पताही में रिलायंस पेट्रोल पंप मैनेजर से लू’ट मामले में तिरहुत प्रक्षेत्र के जोनल आईजी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करजा थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही सदर थानाध्यक्ष नवीन कुमार से अ’पराध नियंत्रण में विफल रहने पर स्पष्टीकरण की मांग की गई है.

मुजफ्फरपुर के करजा थानान्तर्गत पताही के समीप रेवा रोड में रिलायंस पेट्रोल पंप के मैनेजर की लूट के दौरान हत्या मामले में कर्जा थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. सिटी एसपी के नेतृत्व में SIT मामले की जांच करेगी. अपराध नियंत्रण में अक्षम करजा थानाध्यक्ष को जोनल आईजी के दिशा निर्देश पर वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने निलंबित कर दिया है.

इस संबंध में जोनल आईजी नैयर हसनैन खान ने बताया कि अपराध नियंत्रण में विफलता को लेकर करजा थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है. क्राईम कंट्रोल में निष्क्रिय सदर थानाध्यक्ष नवीन कुमार से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. मामले की जांच व उद्भेदन के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार को सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर मामले की जांच करने का आदेश दिया गया है.

जोनल आईजी ने कहा कि पुलिस उपमहानिरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह भी व्यक्तिगत रूप से जांच की निगरानी करेंगे.इसके साथ ही जोनल आईजी स्वयं समय-समय पर जांच की समीक्षा करेंगे.

बता दें कि सोमवार सुबह जिला के करजा थाना क्षेत्र के पताही हवाई अड्डे के समीप रेवा रोड में बाइक सवार अपराधी ने रिलायंस पेट्रोल पंप के मैनेजर को लूट के दौरान गोली मार दी थी. आनन फानन में मैनेजर को निजी अस्पताल लाया गया , जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक मैनेजर की पहचान कुढ़नी थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी कृष्णा कुमार के रूप में की गई है.

 

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD