भारतीयों के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की बात करें तो आधार कार्ड उसमें से एक है. ऐसे कई काम हैं जिसको आप आधार कार्ड के बिना नहीं कर सकते हैं. पहचान के लिए आजकल हर जगह आधार कार्ड की मांग की जाती है. यहां तक की हमारे बैंक अकाउंट और पासपोर्ट बनवाने के लिए भी आधार का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में आधार को लेकर सिक्योरिटी की टेंशन रहती है कि कही इसका गलत इस्तेमाल ना किया जा रहा हो. तो आपको बता दें कि आप अपने आधार कार्ड की सुरक्षा के लिए उसे लॉक कर सकते हैं. यानी कि आप घर बैठे बायोमीट्रिक डेटा को लॉक कर सकते हैं, जिसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीका अपना सकते हैं. आइए जानें किन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने आधार पर ताला लगा सकते हैं.

Step 1. सबसे पहले आधार कार्ड की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.

Step 2. इसके बाद तीन ऑप्शन में से आधार सर्विस पर क्लिक करें जहां आपको लॉक/ अनलॉक का ऑप्शन मिलेगा.

Step 3. ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नया लिंक खुल जाएगा. लिंक खुलते ही आपको अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालना होगा, जिसके बाद आपको मोबाइल पर OTP भेजा जाएगा. ओटीपी डालते ही आपका अकाउंट Login हो जाएगा.

Step 4. इसके बाद आपको अपना कोड डालकर ‘Enable’ पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही आपके पास ये मैसेज आएगा. ‘Congratulation! Your Biometrics Is Locked’.

Unlock करने के लिए दोहराएं ये प्रोसेसअपने Aadhaar को अनलॉक करने के लिए आपको ऊपर दिए गए स्टेप्स को दोहराना होगा, जिसके बाद आपको पास Enable और Disable का ऑप्शन आएगा. इसमें जैसे ही सिक्योरिटी कोड डालकर उसपर क्लिक करेंगे आपका डेटा अनलॉक हो जाएगा.

SMS से भी लगा सकते हैं Lock

ग्राहक ऑफलाइन भी अपने आधार पर लॉक लगा सकते हैं. इसके लिए आपको UIDAI के दिए गए नंबर 1947 पर SMS करना होगा. SMS में ‘GETOTP’ लिखकर स्पेस दें और अपने आधार का आखिरा 4 नंबर लिखकर 1947 पर भेजना होगा. इसके बाद UIDAI आपके आधार को Lock कर देगा और आपको इसका SMS भी मिल जाएगा. Unlock करने के लिए भी यही प्रोसेस दोहराना होगा.

Input : News18

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.