इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल , मुजफ्फरपुर में 10वीं एवं 12वीं बोर्ड में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया , जिसमें विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ विद्यालय में उपस्थित हुए थे। बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों का स्वागत ढोल बाजे , पगड़ी पहनाकर तथा तिलक लगाकर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले दीप प्रज्वलित करके किया गया। विद्यालय के निदेशक सुमन कुमार ने बच्चों को उनकी सफलता पर बधाई दी तथा उनको भविष्य में आगे बढ़ने और कुछ करने की सीख दी। निदेशक सुमन कुमार ने साथ ही बच्चों को प्रतिदिन अखबार पढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा उनसे होने वाले फायदे के बारे में भी बच्चों को समझाया।

विषय विशेषज्ञ तनवीर खुर्शीद, ई. एम .संगमा, ओम प्रकाश, अमित विश्वास तथा एकेडमिक कोऑर्डिनेटर नवीन कुमार ने बच्चों को उनके सफलता पर बधाई दी एवं उनका मार्गदर्शन भी किया। इसके साथ ही साथ बच्चों ने भी अपने शिक्षकों के साथ अपने मन की बात को साझा किया तथा विषय चुनने के संबंध में जो भी उनके मन में प्रश्न था उनको भी उन्होंने अपने शिक्षकों को बताया तथा शिक्षकों ने भी उनका उचित मार्गदर्शन किया। 12वीं बोर्ड उत्तर विद्यार्थियों ने अपनी जूनियर्स के साथ अपने अनुभवों को शेयर किया तथा सफलता का मंत्र भी बताया कि नियमित पढ़ाई और कड़ी मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।मंच संचालन विद्यालय की पब्लिक रिलेशन ऑफीसर भावना नंदा के द्वारा किया गया ।

ऑफिस कोऑर्डिनेटर श्रीमती अनुपम ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और साथ ही साथ बच्चों को स्कूल की तथा नियमित पढ़ाई की महत्ता को बताया। विद्यालय के संगीत विशेषज्ञ पंकज डे, गुरजीत सिंह तथा धीरज गुप्ता ने बच्चों के सफलताओं के लिए गीत भी प्रस्तुत किए। उनके द्वारा गाए गए गीत “गिव मी सम सनशाइन “ने बच्चों का मन मोह लिया । विद्यालय की चेयर पर्सन श्रीमती दिव्या ने बच्चों को की सफलता के लिए बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा चेयर पर्सन महोदया ने 11वीं में नामांकन के लिए सभी संकायों में कोई भी नामांकन फीस ना लेने की घोषणा की।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD