रिलायंस इंडस्ट्री की 43वीं एजीएम (RIL 43rd AGM 2020) के शुरू होते ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industry Chairman Mukesh Ambani) ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि गूगल जियो प्लेटफॉर्म्स में 7.7 फीसदी हिस्सा 33737  करोड़ रुपये में खरीदेगी. पहली बार यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रहे है. माना जा रहा है कि 500 अलग-अलग जगहों से इसमें 1 लाख शेयर होल्डर शामिल हो सकते हैं.

Google in talks to invest Rs 30,000 crore in Jio | Digital ...

आखिर क्यों जियो में कंपनियां कर रही है निवेश-
अब सवाल उठता हैं कि ग्लोबल निवेशकों को Jio क्यों पसंद है. इस पर नजर डालें तो Jio Platform इंडिया के Digital Potential का सबसे अच्छा प्रतिनिधि है. इसको इंडियन मार्केट की गहरी समझ है. कोरोना वायरस के बाद डिजिटाइजेशन के मौके बढ़े हैं. आधुनिक टेक्नोलॉजी और टूल्स का इस्तेमाल बढ़ा है जिसका फायदा इसको मिलना तय है.

Google Could Invest in Jio Platforms

वर्ल्ड क्लास 5G सॉल्यूशन के साथ Jio तैयार-  चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो ने 5G सॉलूशन बना  लिया है, जो भारत में वर्ल्ड क्लास 5G सर्विस प्रदान करेगा. साथ ही ये भी बताया गया कि स्‍पेक्‍ट्रम की उपलब्‍धता के साथ ही इसका ट्रायल शुरू हो जाएगा.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD