पटनाः बिहटा स्थित पटना आईआईटी कैंपस में रविवार को तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, राज्य के उद्योग मंत्री और भवन मंत्री भी मौजूद रहे. इस अवसर पर आईआईटी पटना ने देश को सूटकेस इन्वर्टर की सौगात दी है. मौके पर पहुंचे खास मेहमानों ने इसे देखा और खूब सराहना की. यह सूटकेस इन्वर्टर के बारे में जानकर आप भी खुश हो जाएंगे. खास बात है कि अगले महीने से यह आम लोगों के लिए भी उपलब्ध होगा.

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

क्या है इन्वर्टर की खासियत?

दरअसल, रविवार को बिहटा स्थित आईआईटी कैंपस में कार्यशाला के दौरान इसकी लॉन्चिंग केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय व नवीकरणीय मंत्रालय के मंत्री आरके सिंह ने की. माइनस 19 डिग्री तापमान में भी काम करने वाले बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम और लिथियम बैटरी चालित सूटकेस इन्वर्टर देश में अपनी तरह का पहली बार विकसित किया गया इन्वर्टर है. इसका वजन सिर्फ छह से 15 किग्रा होगा. इन्वर्टर बैटरी की खासियत है कि यह लद्दाख जैसी जगह में माइनस 19 डिग्री में भी काम करेगी.

बैटरी में पानी डालने की जरूरत नहीं

बताया गया कि आम बैटरी की तुलना में इससे खतरनाक फ्यूम्स नहीं निकलेंगे. इसकी बैटरी में पानी डालने की जरूरत नहीं होगी. सामान्य बैटरी की तुलना में इसकी बैटरी अधिक समय तक चलेगी. इसकी उम्र करीब सात साल होगी. इसके बीएमएस, ट्रांसफॉर्मर और सर्किट मेड इन इंडिया हैं. इसकी बैटरी जल्द ही भारत में बनने लगेगी. विशेषज्ञ इसकी तैयारी में जुटे हैं.

लोगों के लिए वैरिएंट में होगा उपलब्ध

कार्यशाला में जानकारी दी गई कि लोगों को इस सूटकेस इन्वर्टर में चार तरह का वैरिएंट मिलेगा. लोग अपनी जरूरत के अनुसार इसे ले सकते हैं. इसमें 250 वीए, 500 वीए, 850 वीए और 1000 वीए का वैरिएंट मिलेगा. कीमत की बात करें तो नौ से 29 हजार के बीच होगी.

देश के अच्छे आईआईटी में शामिल होगा पटना

इस मौके पर आरके सिंह ने कहा कि इनकरेज आइडिया को बढ़ावा देने के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. काफी खुशी की बात है कि बिहार में इस तरह का कार्यक्रम हो रहा है. गर्व की बात है कि बिहार में भारत सरकार का उपकरण आईआईटी पटना में इसका आयोजन किया जा रहा है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि देश के अच्छे आईआईटी में से एक आईआईटी पटना का भी नाम शामिल होगा.

clat

prashant-honda-muzaffarpur

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *