MUZAFFARPUR
गिरी गाज : बीआरएबीयू के चार अधिकारी हटाए गए
गवर्नर लालजी टंडन ने नैक एक्रीडेशन में लापरवाही पर बीआरएबीयू के सात कॉलेजों के जिम्मेवार अधिकारियों पर कार्रवाई का निर्देश वीसी डॉ. अमरेन्द्र नारायण यादव को दिया है। साथ ही विवि के प्रशासनिक गतिविधियों पर असंतोष जताते हुए परीक्षा नियंत्रक सहित चार अधिकारियों को हटाकर नए लोगों को इसकी जिम्मेवारी दे दी। मूल प्रमाण पत्रों के वितरण में विलंब को भी उन्होंने गंभीरता से लिया।
राज्यपाल ने बुधवार को बिहार विवि की समीक्षा में कई गंभीर मसलों पर असंतोष जताया। उन्होंने गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति, बायोमीट्रिक हाजिरी और सेवानिवृत्त कर्मियों को नो ड्यूज देने के मामले में लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की। इसके लिए जिम्मेवार अधिकारियों पर कार्रवाई का आदेश कुलपति को दिया। राज्यपाल ने विवि में जिन चार नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है, उसके अनुसार परीक्षा नियंत्रक के रूप में प्रो. मनोज कुमार, समायोजक सीसीडीसी के रूप में डॉ. अमिता शर्मा, महाविद्यालय निरीक्षक (विज्ञान) के रूप में प्रो. मो. नसीम व महाविद्यालय निरीक्षक (कला व वाणिज्य) के रूप में डॉ. प्रमोद कुमार को नियुक्त किया गया है।
डॉ. ओपी रमण को परीक्षा नियंत्रक, डॉ. विजय कुमार को सीसीडीसी, डॉ. सुनील कुमार को कॉलेज निरीक्षक (विज्ञान) व डॉ. रजनीश गुप्ता को कॉलेज निरीक्षक (कला) के पद से को हटा दिया गया है।
प्रो. मनोज परीक्षा नियंत्रक, डॉ. अमिता बनीं सीसीडीसी
राजभवन की कार्रवाईसे बीआरए बिहार विवि में हड़कंप है। चार अफसर हटाये गए हैं। इनमें परीक्षा नियंत्रक, सीसीडीसी, कॉलेज निरीक्षक (विज्ञान) व कॉलेज निरीक्षक (कला) शामिल हैं। इन्हें हटाते हुए राजभवन ने इन चारों पद पर नये अधिकारियों को नियुक्त भी कर दिया है। राजभवन के संयुक्त सचिव ने बीआरएबीयू के कुलपति को पत्र भेज दिया। तमाम अधिकारी गुरुवार को पदभार ग्रहण कर सकते हैं।
इससे पहले राजभवन में बुधवार को कुलपति डॉ. अमरेन्द्र नारायण यादव सहित तमाम अधिकारियों की बैठक हुई। सभी अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की गई। विवि के एक-एक अधिकारियों के कार्यों की राजभवन के अधिकारियों ने समीक्षा की। इसके बाद नाराजगी जताते हुए उक्त चारों को पद से हटा दिया गया है।
उधर, नैक के लिए आरडीएस कॉलेज और आरबीबीएम, मोतिहारी के एमएस कॉलेज, बेतिया के एमजेके कॉलेज, मोतीपुर के जीवछ कॉलेज, जन्दाहा के समता कॉलेज और सीतामढ़ी के आरएसएस महिला कॉलेज ने आईआईक्यूए और एसएसआर दाखिल नहीं किया है। इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई का आदेश दिया गया है।
राज्यपाल ने कहा कि जो विवि राजभवन के निर्देशों के अनुपालन में शिथिलता बरतेंगे और भ्रष्टाचार को नियंत्रित कर पाने में सफल नहीं होंगे उनके अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। समीक्षा में यह बात सामने आई कि विवि ने यूएमआईएस के लिए अब तक कार्यकारी एजेन्सी का भी चयन नहीं किया है। इससे ऑनलाइन-नामांकन की प्रक्रिया बाधित हो सकती है।
इसे जल्द लागू करने के लिए कहा गया। निर्देश दिया कि अगर इसे गंभारता से नहीं लिया गया तो अनुशासनिक कार्रवाई होगी। 857 गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की दिशा में विवि प्रशासन ने ठोस सार्थक कार्रवाई नहीं की है।
इधर, मुख्यालय लौटने पर विवि अधिकारियों ने रात तक बैठक की। इसमें कुलपति, कुलसचिव ने विवि की आगे की योजनाओं पर मंथन किया।
Input : Hindustan
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर : दामाद की हत्या में सास को आजीवन कारावास की सजा

दामाद की हत्या में दोषी पाई गई सास को एडीजे-13 प्रशांत कुमार झा ने शनिवार को सजा सुनाई। मनियारी थाना के छितरौली निवासी सास अनारकली को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए पांच हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। घटना आठ साल पूर्व की है।
मृतक छुन्नु कुमार सहनी वैशाली जिले के बेलसर ओपी क्षेत्र के नगवां गांव का रहने वाला था। उसकी मां शारदा देवी ने मनियारी थाने में एफआईआर कराई थी। इसमें छितरौली निवासी मृतक की पत्नी माला कुमारी, सास अनारकली देवी, साला राकेश कुमार, सरहज भागीरथी देवी, साढ़ू अमीर सहनी को आरोपित किया था। शारदा ने पुलिस को बताया था कि उनके पुत्र की शादी 2015 में दो जून को माला से हुई थी। शादी के बाद से बेटे और बहू में विवाद चल रहा था। उनकी बहू ससुराल नहीं आना चाहती थी। शारदा ने बेटे छुन्नु को मायके से पत्नी को बुलाकर लाने को कहा। इसके बाद उसने कहा कि उसकी पत्नी का नाजायज संबंध बहनोई से है। 2015 में 15 नवंबर को उनका बेटा ससुराल गया। 20 नवंबर को सभी आरोपित ने उसके बेटे की हत्या कर दी।
Source : Hindustan
MUZAFFARPUR
साहेबगंज विधायक राजू सिंह की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट में दाखिल

राजद नेता तुलसी प्रसाद यादव के अपहरण व मारपीट के मामले में नामजद साहेबगंज विधायक राजू कुमार सिंह की अग्रिम जमानत अर्जी मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में दाखिल की गई है। उनके अधिवक्ता की ओर से जमानत अर्जी पर कोर्ट सुनवाई करेगी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में एक जून को सुनवाई निर्धारित की गई है।
दूसरी ओर पुलिस ने न्यायालय में अर्जी देकर विधायक के वारंट के साथ कुर्की जब्ती का आदेश मांगा था। अर्जी पर सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित है। इस पर सुनवाई के दौरान विधायक के अधिवक्ता विनोद कुमार ने पुरजोर विरोध किया। इस वजह से पुलिस को वारंट नहीं मिला। अब फिर से बुधवार को पुलिस न्यायालय पहुंचेगी। एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि उनके नेतृत्व में विधायक समेत छह आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए 28 जगहों पर छापेमारी की गई। छपरा से लेकर मुजफ्फरपुर तक छापेमारी की गई। सरैया एसडीपीओ दो दिन से कुर्की का आदेश लेने के लिए चक्कर काट रहे हैं। इसमें भी कामयाबी नहीं मिल पा रही है। इधर, पटना मुख्यालय से हर दिन की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी जा रही है जिसमें हर दिन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जा रही है। एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि बुधवार को तीसरे दिन भी पुलिस टीम कुर्की और वारंट लेने के लिए कोर्ट जाएगी। इसके साथ आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अब सख्त कदम उठाएगी।
साहेबगंज विधायक पर राइफल जब्ती के लिए दर्ज की गई एफआईआर के खिलाफ अब राइफल के मालिक सामने आ गए हैं। पारू थाना के बड़ा दाउद गांव स्थित विधायक के घर से जब्त राइफल को पट्टीदारी के बाबा अनुप कुमार सिंह की है। उनके अधिवक्ता विनोद कुमार ने बताया कि अनुप कुमार जहां सोते व रहते हैं वहां पर अपनी राइफल भी रखते हैं। मुजफ्फरपुर से उनका शस्त्रत्त् का लाइसेंस मिला है। बुधवार को लाइसेंसी राइफल वापस लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी जाएगी। अधिवक्ता ने बताया कि बहुत जल्द जब्त गाड़ियों के ऑनर भी सामने आकर अपना पक्ष रखेंगे।
Source : Hindustan
MUZAFFARPUR
इंद्रप्रस्थ स्कूल में समर कैंप तथा अंतरराष्ट्रीय विनिमय कार्यक्रम का आयोजन

इंद्रप्रस्थ स्कूल में दिनांक 29 मई से 4 जून तक बच्चों के लिए “समर कैंप “तथा “अंतर्राष्ट्रीय विनिमय कार्यक्रम”का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बच्चों के लिए तरह-तरह के पाठ सहगामी गतिविधियों का समावेश किया जाएगा जिसमें आर्ट एंड क्राफ्ट, गायन, नृत्य, इंग्लिश स्पोकन, पर्सनालिटी डेवलपमेंट ,सेल्फ डिफेंस, मोटिवेशनल एंड इंस्पिरेशनल टूर जैसी क्रियाएं शामिल होंगी। समर कैंप का उद्देश्य बच्चों के कलात्मक पक्ष को निखारना है । “अंतर्राष्ट्रीय विनिमय कार्यक्रम ” के अंतर्गत विदेशी विशेषज्ञ होंगे जो बच्चों की पर्सनालिटी डेवलपमेंट तथा लैंग्वेज डेवलपमेंट जैसे क्रियाओं पर काम करेंगे। यह सेमिनार मुख्यतः कक्षा तीन से कक्षा 12 तक के बच्चों के लिए होंगी। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती दिव्या तथा” हबरी सॉफ्टवेयर” की मुख्य श्रीमती प्रज्ञा होंगी।
-
BOLLYWOOD1 week ago
60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी
-
MUZAFFARPUR3 weeks ago
बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम
-
BIHAR2 weeks ago
8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्कान
-
INDIA3 weeks ago
बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना
-
BIHAR4 weeks ago
वैशाली में NH-28 पर भीषण सड़क हादसा, ओवरटेक कर रही कार ट्रक से जा भिड़ी; एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
-
BIHAR5 days ago
वौष्णों देवी जा रही बस खाई में गिरी, बिहार के 10 लोगों की मौत, 56 घायल
-
BIHAR2 weeks ago
UPSC में बिहार की बादशाहत कायम … बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया को मिला दूसरा रैंक
-
VIRAL2 weeks ago
हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा