C.B.S.E 12वी की परीक्षा में जीनियस क्लासेज के मेधावी छात्र छात्रों ने उच्चतम अंक प्राप्त कर जले में अपना परचम फहराया. इस वर्ष JEE MAIN की परीक्षा में भी जीनियस क्लासेज के छात्र छात्रों ने सफलता का झींडा लहराया है. उत्तर बिहार का सर्बोसेस्ट  कोचिंग संसथान  जीनियस क्लासेज के बच्चों ने बोर्ड की परीक्षा में भी उच्चतम अींक प्राप्त कर यह सिद्ध कया है की जीनियस क्लासेज उत्तर बिहार में कार्यरत अन्य कोचिंग ससंस्थानों से अलग हटकर परिणाम देने वाला संसथान है. 12वी की परीक्षा में सफल होने वाले छात्र छात्राओ में मो. आमिर इमरान 93.6%, अभीप्सा शर्मा 92%, सुशांत कुमार 89%, जेसी 89%, मनीषा 87%, प्रींस राज 85.2%, वकाश कुमार 85%, निधि कुमारी 84.2%, अर्यमा आशीष 81%, युवराज 79%, गौरव 78%, अंशुमान राज 78%, सौरव कुमार 77.6%, प्रज्ञा 76.6%, अलका 75%, मिहिर कुमार 75% प्रमुख है.

जीनियस क्लासेज की निदेनशका सुश्री प्रीती रानी ने बतया की बच्चों के सफलता में सबसे बारे योगदान जीनियस क्लासेज के अनुभबी एवं बिद्वान शिक्षकों का है. जीनियस क्लासेज में अनुभबी शक्षको का समूह उत्तर निहार के मेधावी छात्र छात्राओ के लिए परिसरम कर रहे है. यह उसी का पररणाम है. जीनियस क्लासेज के शक्षक ई. जीतेंद्र सींह, ई. सुमंत मणि त्रिपाठी, ई. आनंद कुमार, ई. बलदेव यादव, ई. मो. मोलजिम, ई. सैयद अब्दुल रहमान, मो. आदिल, डॉ अलका श्रीवास्तव ने सफल छात्र छात्रों के उज्जवल भवष्य की कामना की. इस बात की जािकारी निदेशक भारतेंदु कुमार ने दी.

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.