पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का तीसरे चरण का मतदान शनिवार को हुआ. है. इस दौरान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 78 सीटों पर वोटिंग हुई. आखिरी चरण के इस लड़ाई में कुल 1204 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में बंद हो गई. अब सबकी निगाहें 10 नवंबर पर टिकी हैं, जब सभी 243 सीटों पर मतगणना होगी. अब अलग-अलग चैनल के एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं और इसमें बिहार में एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर दिख रही है. कई एग्जिट पोल में महागठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है.

वहीं, एग्जिट पोल के नतीजों को देखकर आरजेडी (RJD) खेमे में भी खुशी छा गई है. लालू यादव (Lalu Yadav) की बेटी और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की बड़ी बहन रोहिणी आचार्य ने भी एग्जिट पोल के नतीजों को देखकर ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट किया है, ‘पन्द्रह बरस का गुस्सा था..जंगलराज जो जपता था..हम लोगों को बदनाम जो करता था..उसके कुकर्मों का हिसाब होगा..भाई अपना बिहार का सीएम होगा.’

आपको बता दें कि अगर वाकई महागठबंधन बिहार में बहुमत के साथ जीत दर्ज करती है तो महज 31 साल की उम्र में बिहार के सीएम बनने वाले पहले शख्स होंगे. अगर एग्जिट पोल के नतीजों पर गौर करें तो-

 एबीपी न्यूज-सी वोटर

एबीपी न्यूज-सी वोटर ने अपने एग्जिट पोल में महागठबंधन को बढ़त दी है. एबीपी न्यूज-सी वोटर ने एनडीए को 104-128 सीटें, महागठबंधन को 108-131 सीटें, एलजेपी को 1-3 सीटें और निर्दलीय उम्मीदवार को 4-8 सीटें दी हैं.

टाइम्स नाउ न्यूज- सी वोटर 

टाइम्स नाउ न्यूज- सी वोटर  ने  भी अपने एग्जिट पोल में महागठबंधन को बढ़त दी है. टाइम्स नाउ न्यूज- सी वोटर ने एनडीए को 116 सीटें, महागठबंधन को 120 सीटें, एलजेपी को 1 सीट और निर्दलीय उम्मीदवार को 6 सीटें दी हैं.

भास्कर एग्जिट पोल

भास्कर एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है. भास्कर एग्जिट पोल में एनडीए को 120-127 सीट, महागठबंधन को 71-81 सीटें, एलजेपी को 12-23 सीटें और निर्दलीय को 19-27 सीटें  मिल रही हैं.

REPUBLIC + जन की बात

REPUBLIC + जन की बात में महागठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है. REPUBLIC + जन की बात में एनडीए को  91-117 सीटें , महागठबंधन को 118-138 सीटें, एलजेपी को 12-23 सीटें और निर्दलीय को 19-27 सीटें  मिल रही हैं.

TV9 भारतवर्ष

TV9 भारतवर्ष में महागठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है. TV9 भारतवर्ष में एनडीए को 110-120 सीटें , महागठबंधन को 115-125 सीटें, एलजेपी को 3-5 सीटें और निर्दलीय को 10-15 सीटें  मिल रही हैं.

Source : Zee News

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD