SPORTS
धोनी और उनके फैन के बीच इस रेस को देख कर आप हंस-हंस के लोट पोट हो जाएंगे
धोनी के दीवानों की कमी नहीं है. जहां भी धोनी निकलते हैं हज़ारों फैंस उन्हें घेर लेते हैं. ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला चेन्नई के मैदान पर. धोनी और उनके फैन के बीच इस रेस को देख कर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. मौका था आईपीएल के नए सीज़न से पहले चेन्नई में […]
धोनी के दीवानों की कमी नहीं है. जहां भी धोनी निकलते हैं हज़ारों फैंस उन्हें घेर लेते हैं. ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला चेन्नई के मैदान पर. धोनी और उनके फैन के बीच इस रेस को देख कर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
मौका था आईपीएल के नए सीज़न से पहले चेन्नई में प्रैक्टिस सेशन का. धोनी बीच मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे थे. तभी अचानक ही एक क्रिकेटप्रेमी मैदान में घुस गया. वो धोनी से हाथ मिलाना चाहता था. जैसे ही धोनी ने अचानाक उसे प्रैक्टिस एरिया में देखा वो हैरान रह गए. धोनी खुद को उससे बचाने लगे. धोनी को उस फैन से बचाने के लिए चेन्नई सुपर किंग के बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी बीच में आ गए. धोनी ने उनकी टीशर्ट पकड़ ली. इसके बाद तो नजारा देखने लायक था. धोनी डांस भी कर रहे थे और खुद को बचाने की कोशिश कर रहे थे.
इसके बाद धोनी ने मैदान पर लंबी दौड़ लगा दी. वो फैन भी उनके पीछे-पीछे भागने लगा. आखिरकार सेक्योरिटी ने उनको पकड़ लिया. फिर धोनी उसके पास हाथ मिलाने पहुंचे. वो धोनी के साथ सेल्फी लेना चाह रहा था. ये सारा नजारा कैमरे में कैद हो गया. ये एक ऐसा वीडियो है जिसे आप बार-बार देखना चाहेंगे.
बता दें कि इस बार चेन्नई अपना पहला मैच 23 मार्च को खेलेगी. पहले मैच में चेन्नई की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है.
Input : News18
SPORTS
CSK और GT फैंस के लिए खुशखबरी, आज IPL Final में बारिश नहीं डालेगी खलल; जानें मौसम का हाल

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला आज यानी 29 मई को रिजर्व डे पर खेला जाना है। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब इस रंगारंग लीग का फाइनल मैच रिजर्व डे पर खेला जाएगा। तय कार्यक्रम के अनुसार यह मैच 28 मई को ही होना था, मगर बारिश के चलते ऐसा नहीं हो पाया। मैदान पर पहुंचे फैंस और खिलाड़ियों को बारिश के चलते मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। मगर 29 मई का दिन सभी के लिए बड़ी सौगात लेकर आया है। दरअसल, आज मैच के समय अहमदाबाद में बारिश का साया नहीं है। ऐसे में पूरे 20-20 ओवर का रोमांचक मैच होने की पूरी-पूरी संभावनाएं है।
Accuweather की रिपोर्ट की मानें तो अहमदाबाद में आज सुबह से ही चिलचिलाती धूप रहेगी, मगर शाम होते-होते जरूर कालें बदलों के साय से आसमान घिर जाएगा। अहमदाबाद में आज शाम 4 बजे से 6 बजे के बीच में बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
हालांकि मैच टाइम में बारिश बारिश अपनी खलल मुश्किल ही डालेगी क्योंकि 7 से 11 बजे के बाद बारिश के चांस ना के बराबर है। ऐसे में ग्राउंड्समैन को मैच शुरू होने से पहले काफी महनत करनी होगी और हो सकता है कि आउट फील्ड गिली होने की वजह से टॉस में देरी और मुकाबला थोड़ी देरी से भी शुरू हो।
मैच टाइमिंग के दौरान अहमदाबाद का टेंपरेचर काफी हाई रहेगा जिस वजह से खिलाड़ियों को खेलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसी के साथ मैदान शाम से मैदान पर बादल छाए रहने की भी कुछ संभावनाएं हैं जो गेंदबाजों के लिए काफी कारगर साबित होगा।
मौसम कब पलट जाए इसकी भविष्यवाणी करना काफी कठिन है। ऐसे में फैंस यही सोच रहे हैं कि अगर आज भी बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता है तो कौन सी टीम चैंपियन बनेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि अगर बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं डल पाती है तो अंपायर कट ऑफ टाइम के लिए 12 बजकर 6 मिनट तक इंतजार करेंगे, जिसके बाद 5-5 ओवर का मैच होने की संभावनाएं होती है। अगर ऐसा भी नहीं हुआ तो अंपायर सुपर ओवर के लिए कुछ और देर रुकेंगे। जब अंपायर को यह लगेगा कि मौसम काफी खराब है और मैच किसी भी हालत में नहीं हो सकता तो प्वाइंट्स टेबल के आधार पर टॉप पर रहने वाली टीम यानी गुजरात टाइटंस को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
Source : Hindustan
SPORTS
मैच से पहले अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काटा, हादसे के बारे में खुद बताया

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम के तेज गेंदबाज को कुत्ते ने काट लिया है। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपने दोस्तों को बताया है कि उनको कुत्ते ने काट लिया है और इस वजह से उनके हाथ में सूजन है। कुत्ते ने उस हाथ की उंगलियों पर काटा है, जिससे वह गेंदबाजी करते हैं।
लखनऊ सुपर जाएंट्स यानी एलएसजी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अर्जुन तेंदुलकर मुंबई के अपने साथी खिलाड़ियों से मिल रहे हैं। इस वीडियो में सुना और देखा जा सकता है कि अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते के काटने की बात को कबूल किया है। लखनऊ के क्रिकेटर युद्धवीर सिंह चरक उनसे पूछते हैं कि सब बढ़िया? इस पर अर्जुन तेंदुलकर कहते हैं, “कुत्ता काटा है।” वहीं, मोहसिन खान पूछते हैं कब? तो अर्जुन कहते हैं एक दिन पहले। आप भी देखें वीडियो
Mumbai se aaya humara dost. 🤝💙 pic.twitter.com/6DlwSRKsNt
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 15, 2023
बता दें कि इस सीजन में अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू जरूर किया, लेकिन उनको ज्यादा मौके नहीं मिले। इसके पीछे का कारण यह था कि टीम के पास पहले से ही लेफ्ट आर्म पेसर हैं, जो अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। हालांकि, उनको 4 मैचों में खेलने का मौका मिला है और वे तीन ही विकेट निकालने में सफल हुए हैं। आगे शायद ही उनको इस सीजन मौका मिलने की उम्मीद है। फिलहाल के लिए तो वे नेट्स में भी गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं हैं।
SPORTS
आईपीएल में जयसवाल के जलवा का देश दीवाना, भारतीय टीम में शामिल करने की उठने लगी मांग

जारी इंडियन प्रीमियर लीग में वीरवार को राजस्थान रॉयल्स के लेफ्टी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने जो एक बार फिर से “बड़ा विस्फोट” किया, उसकी गूंज से क्रिकेट जगत अभिभूत है. यह आप इससे समझ सकते हैं कि कमेंटेटर हर्षा भोगले ने पुरस्कार वितरण के बाद कहा, “मानो वह कोई ख्वाब देख रहे हैं”. और यह ख्वाब था यशस्वी जयसवाल (नाबाद 98 रन, 47 गेंद, 13 चौके, 5 छक्के) की वह आतिशी पारी, जिसने सभी को मदहोश सा कर दिया. इस पारी के दौरान जयसवाल आईपीएल के पिछले करीब 15 साल के इतिहास में सबसे तेज अर्द्धशतक ज़ड़ने वाले बल्लेबाज बन गए. जयसवाल ने सिर्फ 13 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ते हुए केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया, लेकिन जब उनकी नाबाद 98 रन की पारी खत्म हुई, तो वह ऐसे इतिहास रचने की ओर चल पड़े हैं, जिसकी चर्चा अभी से होनी शुरू हो गयी है.
टूर्नामेंट में जारी अभी तक के सफर में जयसवाल ने 12 मैचों के बाद एक शतक और चार अर्द्धशतकों से 51.81 के औसत से 570 रन बना लिए हैं. इस स्टेज पर उनका स्ट्राइक-रेट 166.66 का है, जो सूर्यकमार यादव के बाद दूसरे नंबर का है, लेकिन यहां सबसे अहम बात यह है कि वह फिलहाल जारी संस्करण में फैफ डु प्लेसी के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.
फैफ (576) यशस्वी जयसवाल से सिर्फ छह रन से ही आगे हैं. ऐसे में अब नजरें इस बात पर हो चली हैं कि क्या जयसवाल टूर्नामेंट का समापन सर्वश्रेष्ठ स्कोरर के रूप में कर पाएंगे. और अगर यशस्वी ऐसा कर देते हैं, तो वह एक और बड़ा कारनामा कर देंगे. और यह कारनामा होगा बतौर अनकैप्ड (बिना देश के लिए खेले) प्लेयर के रूप में आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का. और अगर राजस्थान रॉयल्स का भाग्य जोर मारता है और वह प्ले-ऑफ राउंड में पहुंचता है या खिताब जीतता है, तो इससे राजस्थान को यहां से तीन लीग मुकाबलों को मिलाकरकुल छह मैच और मिलेंगे. और अगर जयसवाल का बल्ला इन छह या लीग मैचों में ऐसे ही तूफानी अंदाज में बरसता है, तो वह इस मामले में भी इतिहास रच सकते हैं.
-
BOLLYWOOD2 weeks ago
60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी
-
MUZAFFARPUR3 weeks ago
बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम
-
BIHAR2 weeks ago
8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्कान
-
INDIA3 weeks ago
बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना
-
BIHAR1 week ago
वौष्णों देवी जा रही बस खाई में गिरी, बिहार के 10 लोगों की मौत, 56 घायल
-
BIHAR2 weeks ago
UPSC में बिहार की बादशाहत कायम … बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया को मिला दूसरा रैंक
-
VIRAL3 weeks ago
हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा
-
AUTOMOBILES3 weeks ago
10 साल की वारंटी और कीमत बेहद कम! हौंडा ने इन राज्यों में स्पेशल प्राइस में लॉन्च की ये सस्ती बाइक