सीतामढ़ी जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के लिए प्रतिभा प्रिया उर्फ शिल्पी शर्मा को ‘यूथ आइकन’ बनाया गया है. दिल्ली के प्रतिष्ठित होटल ‘ली मिरिडियन’ में सेलिब्रेटी फिटनेस इंस्ट्रक्टर के तौर पर कार्यरत शिल्पी शर्मा अब सीतामढ़ी में वोटरों को जागरूक करेंगीं. आज उन्होंने सीतामढ़ी समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में डीएम रणजीत सिंह के साथ ही स्वीप के अधिकारियों से मुलाक़ात की है.

बता दें कि प्रतिभा प्रिया उर्फ शिल्पी शर्मा रुन्नीसैदपुर के अथरी गाँव की रहनेवाली हैं. उनके पिता का नाम मणिभूषण शर्मा और माता का नाम शारदा शर्मा है. प्रतिभा सिर्फ फिटनेस ट्रेनर नहीं बल्कि पूर्व में राज्यस्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी हैं. वे नेशनल में ईस्ट जोन में बीआर अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय का दो बार प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.

Digita Media, Social Media, Advertisement, Bihar, Muzaffarpur

प्रतिभा प्रिया दिल्ली में टाइगर श्रॉफ, साइना नेहवाल, पीवी संधू जैसे कई राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और बॉलीवुड सेलिब्रेटी को फिटनेस ट्रेनिंग दे चुकी हैं. उन्हें गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा के हाथों ‘प्रेरणा’ अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. अब वे सीतामढ़ी जिला प्रशासन के जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान हेतु #Youth_Icon के रूप में चयनित हुई हैं.

जिला प्रशासन ने इसके पूर्व श्रेया घोष को भी मतदाता जागरूकता हेतू जिला आइकॉन बनाया था. उन्होंने 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जागरूकता से संबंधित गीत-संगीत द्वारा वोटरों को जागरूक किया था.

Input : Live Cities

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.