बिहार सेकेंड्री टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट,एसटीईटी (Bihar Secondary Teachers Eligibility Test, BSTET) का रिजल्ट इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board, BSEB BSEB) आज, 12 मार्च 2021 की शाम 4 बजे रिजल्ट जारी कर दिया है।

नतीजों की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी की गयी। यह जानकारी बिहार बोर्ड ने एक ट्वीट करके जानकारी दी। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र नतीजे बोर्ड आधिकारिक पोर्टल biharboardonline.com पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फाॅलो करके भी परिणाम देख सकते हैं।

बिहार एसटीईटी रिजल्ट के लिए डायरेक्ट लिंक

Bihar STET Result 2019:  बिहार एसटीईटी रिजल्ट ऐसे करें पाएंगे चेक 

बिहार एसटीईटी रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार बीएसईबी की आधिकारिक साइट biharboardonline.com पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध बिहार STET रिजल्ट 2019 लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा। इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें। आगे की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रख लें।

आज जारी होना था रिजल्ट

बिहार एसटीईटी रिजल्ट को लेकर बिहार बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपडेट जारी किया, ‘श्री विजय कुमार चौधरी, माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग द्वारा आज अपराह्न 4:00 बजे STET, 2019 के परीक्षाफल को जारी किया जाएगा। इस अवसर पर श्री संजय कुमार, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग एवं श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उपस्थित रहेंगे।

Input: Dainik Jagran

gnsu-paramedical-courses-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD