बोचहां बीडीओ नीलकमल की सरकारी गाड़ी के ड्राइवर प्रदीप कुमार को विजिलेंस टीम ने रिश्वत के 50 हजार रुपए लेते रंगेहाथ दबोच लिया। टीम ने उसे मंगलवार की शाम 5 बजे बीडीओ के ही सरकारी आवास से गिरफ्तार किया। बीडीओ कांफ्रेंस हाॅल में थे। इंदिरा आवास के लिए बीडीओ द्वारा 50 हजार रुपए रिश्वत मांगने की शिकायत विजिलेंस हेडक्वार्टर में की गई थी। गिरफ्तार ड्राइवर प्रदीप को विजिलेंस टीम बुधवार को कोर्ट में प्रस्तुत करेगी। वहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा। विजिलेंस के अाधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 25 फरवरी को तुर्की निवासी रंगीला खातून ने विजिलेंस हेड क्वार्टर में शिकायत की थी।

गोपनीय ढंग से 2 मार्च को सत्यापन में मामला सही निकला। मंगलवार दोपहर विजिलेंस डीएसपी गोपाल पासवान के नेतृत्व में बोचहां प्रखंड कार्यालय के आसपास टीम ने जाल बिछाया। तुर्की निवासी रंगीला खातून ने शाम में जब बीडीओ से मोबाइल पर संपर्क किया तो बीडीओ ने आवास में जाकर ड्राइवर प्रदीप को 50 हजार रुपए देने के लिए कहा। विजिलेंस टीम के साथ रंगीला खातून बीडीओ के सरकारी आवास पर पहुंची, वहां 50 हजार रुपए थामते ड्राइवर को दबोच लिया गया। उसने स्वयं को छुड़ाने का भी प्रयास किया।

डीएसपी गोपाल पासवान के नेतृत्व में पहुंची विजिलेंस टीम में इंस्पेक्टर संजीत कुमार, इंस्पेक्टर एकबाल मेहंदी, इंस्पेक्टर मिथिलेश जायसवाल, इंस्पेक्टर ईश्वरी प्रसाद व एएसआई संजय चतुर्वेदी शामिल थे। उधर, लेनदेन को लेकर बीडीओ से बातचीत का एक आिडयो भी वायरल हुआ है।

5 वर्षों से सरकारी गाड़ी का ड्राइवर है प्रदीप : बोचहां निवासी स्व. लालदेव महतो का पुत्र प्रदीप कुमार 19 जनवरी 2014 से बीडीओ का ड्राइवर है। दैनिक वेतनभोगी के रूप में वह सरकारी गाड़ी चलाने के साथ बिचौलिया का काम भी करता है। उधर, बोचहां बीडीओ समेत इंदिरा आवास योजना में रिश्वतखोरी में मुखिया की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। मुखिया से संपर्क नहीं होने की वजह से उनका पक्ष नहीं आ सका।

11 वर्ष बाद बोचहां में विजिलेंस टीम का धावा

विजिलेंस टीम ने 2007 में बोचहां में धावा बोल कर तत्कालीन थानेदार आरपी गुप्ता को गिरफ्तार किया था। आरपी गुप्ता के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के बाद बर्खास्तगी हुई थी। कोर्ट के आदेश पर पुन: उन्होंने जिले में योगदान दिया। तकरीबन 11 साल बाद बोचहां में विजिलेंस टीम के पहुंचने से हलचल बनी रही। हालांकि, ट्रैप करने के साथ टीम पटना निकल गई।

बोचहां बीडीओ के ड्राइवर की रिश्वत के 50 हजार रुपए के साथ गिरफ्तारी की सूचना मिली है। मामले में अगर बीडीओ की संलिप्तता सामने आई तो उन पर भी कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। -आलोक रंजन घोष, डीएम।

Input : Dainik Bhaskar

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.